Bhojpuri Actress Monalisa : आज करोड़ों की मालकीन मोनालिसा 140 रुपये दिन की कमाई में करती थी ये काम
Bhojpuri Actress Monalisa : मोनालिसा ने अपने दम पर भोजपुरी फिल्मों में नाम कमाया है. उन्हें ये शोहरत थाली में परोसकर नहीं मिली, बल्कि इसे पाने के लिए मोनालिसा को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. अपने परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए उन्होंने होटल में 140 रुपये दिन की कमाई में काम किया है... लेकिन आज वे करोड़ों की मालकीन है।
My Job alarm - मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसिस में से एक हैं. एक्ट्रेस का नाम अंतरा बिस्वास है, हालांकि बाद में उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए अपना नाम मोनालिसा कर लिया था. मोनालिसा (Monalisa) का नाम अब भोजपुरी फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, मोनालिसा अब भले ही भोजपुरी फिल्मों में काम नहीं करती हों, लेकिन वे टीवी इंडस्ट्री के साथ सोशल मीडिया में एक्टिव हैं.
होटल में किया काम-
मोनालिसा का बचपन कोलकाता में गुजरा है. मोनालिसा गरीबी में पली बढ़ी हैं. साल 1991 में आई आर्थिक मंदी का उनके घर पर भी असर पड़ा. उनके पिता का बिजनेस पूरी तरह से ठप हो गया था. मंदी के ऐसे दौर में मोनालिसा अपने परिवार के साथ खड़ी हुईं 15 साल की उम्र में कोलकाता के एक होटल में महज 140 रुपये प्रतिदन के पगार पर काम किया. इन पैसों से वह अपने घर की मदद किया करती थीं.
पिता नहीं चाहते थे बेटी बने एक्ट्रेस-
मोनालिसा को बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ डांस और एक्टिंग का काफी शौक था. हालांकि मोनालिसा के पिता शैलेश दुबे को यह बात कतई पसंद नहीं थी कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करे.
परिजनों के अलावे मोनालिसा के पड़ोसियों को भी यह बात पसंद नहीं थी. कई लोगों ने मोनालिसा का मजाक भी उड़ाया था, लेकिन एक्ट्रेस के इरादे इतने मजबूत थे कि उन्हें कोई हिला भी नहीं पाया.
ऐसा मिला फिल्मों में ब्रेक-
मोनालिसा ने अपने करियर (Bhojpuri Actress Monalisa) की शुरुआत हिंदी फिल्म से की थी, पर उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद वह दर-बदर भटक रही थीं. इसी बीच उन्हें भोजपुरी फ़िल्म 'कहां जईबा राजा नजरिया लड़ाईके' में काम करने का मौका मिल गया. इसके बाद उन्होंने कभी पलट के नहीं देखा और आज वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.
फिल्म हिट हो गई और इसने मोनालिसा को खूब शोहरत दी. इस फिल्म के एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा में शुमार हो गई. इसके बाद मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के सभी सुपरस्टार मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह जैसे अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर अपनी एक अलग पहचान बनाई.
उन्होंने भोजपुरी की 125 से ज्यादा फिल्मों में ही काम किया है. वह अपनी एक्टिंग के साथ साथ डांस और अपनी अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं..
अनोखी शादी कर लूटी थी चर्चा-
मोनालिसा की लव लाइफ (Monalisa love life) ने भी खूब लाइम लाइट बटोरी है. मोनालिसा ने 10 साल लिव इन में रहने के बाद बिग बॉस के दसवें सीजन में बिग बॉस के ही घर में भोजपुरी और टीवी एक्टर 'विक्रम सिंह राजपूत' के साथ शादी कर ली थी. इस शादी को सबसे अनोखी शादी भी कहा जाता है. वहीं इनका पहला जोड़ा ऐसा है, जिसने शो में शादी तो की लेकिन बाहर आने के बाद अलग नहीं हुए. हंसी-खुशी दोनों अपनी लाइफ साथ बिता रहे हैं.