My job alarm

Amrapali Nirahua song : मरुन कलर सड़िया पर आम्रपाली के डांस मूव्ज कर रहे बेहाल, लचकती कमर देख फैंस पानी-पानी

Amarpali dance video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजवुड में स्टार जोड़ी कहा जाता है। फैंस इन दोनों को ऑनस्क्रीन सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। जब भी यह जोड़ी पर्दे पर आती है तो धमाल मचा देती है। इन दोनों के कई गाने वायरल होते रहते हैं। बेहद रोमांटिक अंदाज वाला इन अदाकारों का 'मरुन कलर सड़िया' गाना (old bhojpuri gaane) जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में आम्रपाली की खूबसूरती और डांस मूव्ज फैंस को बेहाल कर रहे हैं। आम्रपाली के लचकते हेवी फिगर को देखकर लोग आहें भर रहे हैं।
 | 
Amrapali Nirahua song : मरुन कलर सड़िया पर आम्रपाली के डांस मूव्ज कर रहे बेहाल, लचकती कमर देख फैंस पानी-पानी

My job alarm- (Amarpali dubey song) : भोजपुरी की ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे ने अपने अभिनय, खूबसूरती और डांस से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अलग पहचान बनाई है। इनके डांस मूव्ज के लोग इस कद्र दीवाने हैं कि इनके गानों व डांस वीडियोज को बार-बाद देखते रहते हैं। फेमस भोजपुरी गाने  'मरुन कलर सड़िया' (Famous Bhojpuri songs) में निरहुआ संग आम्रपाली के ठुमके देखकर फैंस पानी-पानी हो रहे हैं। इस गाने का वीडियो (Amarpali nirhua dance video) दनादन वायरल हो रहा है। फैंस आम्रपाली की खूबसूरत अदाओं पर दिल हार बैठे हैं।


विदेशों तक हैं आम्रपाली के डांस के दीवाने (Amrapali's dance fans)
भोजपुरी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Actress Amrapali Dubey) ने अपनी पहली भोजपुरी (Bhojpuri song) फिल्म से ही भोजवुड में अपनी खास पहचान बना ली थी। आज आम्रपाली की पॉपुलेरिटी इस कद्र है कि इनकी सोशल मीडिया पर तो लंबी फैन फॉलोइंग लिस्ट है ही, साथ ही विदेशों तक आम्रपाली के गानों व डांस (bhojpuri dance video) के दीवाने हैं। मरुन कलर सड़िया गाने में निरहुआ व आम्रपाली की जोड़ी अपने डांस से तहलका मचा रही है। 'मरुन कलर सड़िया' गाने में  निरहुआ और आम्रपाली की रोमांटिक (bhojpuri romantic songs) केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। 


अभिनय में आम्रपाली ने छोड़ी है अलग छाप -
निरहुआ-आम्रपाली के इस गाने को खूब लाइमलाइट मिल रहा है। यू ट्यूब पर 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुके इस गाने का क्रेज लोगों में इस कद्र है कि अनेक लोग इस पर रील्स अपने डांस वीडियो भी बना चुके हैं। हर गली मुहल्ले में इस गाने की धमक आज आपको सुनाई दे जाएगी। आम्रपाली दुबे (amarpali viral dance video) सिंगर भी हैं और कई आइटम सॉन्ग भी कर चुकी हैं। अभिनय में इस एक्ट्रेस ने अलग छाप छोड़ी है। फिलहाल वायरल हो रहा इस स्टार जोड़ी का गाना फिल्म 'फसल' का है, जो किसानों पर बेस्ड है। निरहुआ इस फिल्म में किसान के लीड रोल में हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now