My job alarm

Amrapali Nirahua Dance : ब्यूटी क्वीन आम्रपाली ने निरहुआ संग बेडरूम में किया गजब डांस, वीडियो वायरल

Amrapali Dance Video - आम्रपाली दुबे भोजपुरी की सबसे हसीन एक्ट्रेस कही जाती हैं। ये अपने डांस व खूबसूरत अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं। ब्यूटी क्वीन व भोजपुरी क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली आम्रपाली दुबे की जोड़ी स्टार एक्टर दिनेश लाल यादव के साथ खूब पसंद की जाती है। इन दोनों का एक भोजपुरी गाना खूब वायरल हो रहा है। इसमें आम्रपाली लहंगा पहनकर निरहुआ संग ठुमके लगा रही हैं।

 | 
Amrapali Nirahua Dance : ब्यूटी क्वीन आम्रपाली ने निरहुआ संग बेडरूम में किया गजब डांस, वीडियो वायरल 

My job alarm (ब्यूरो)। भोजपुरी सिनेमा में अपने डांस से तहलका मचा देने वाली आम्रपाली दुबे के डांस मूव्ज पर फैंस दिल हार बैठते हैं। आम्रपाली व निरहुआ ने भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri songs) इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाना दिया है। रोमांटिक गानों के लिए फेमस इस स्टार जोड़ी का एक और गाना लोगों को बेताब कर रहा है। इसमें इन दोनों का डांस व रोमांस (Amrapali Nirahua Dance Video Viral) फैंस के दिलों पर छुरी चला रहा है।

डांस व रोमांस देखकर दिल थामने पर मजबूर हुए फैंस

हर भोजपुरी गाने में आम्रपाली के डांस मूव्ज (Amrapali ke romantic songs Video) ऐसे होते हैं कि वे अपने लटकों-झटकों से गदर मचा देती हैं। दूसरी ओर निरहुआ रोमांस, डांस व सिंगिंग के मामले में स्टार एक्टर कहे जाते हैं। इस स्टार जोड़ी का कोई भी गाना आता है तो झट से वायरल हो जाता है। सिपाही फिल्म का 'कटोरा-कटोरा' गाने (Bhojpuri New Song) में दोनों जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने की वीडियो देखकर फैंस दिल की झाल रोके नहीं रोक पा रहे हैं।

आम्रपाली की दिलकश अदाओं पर फैंस हार बैठे दिल 

भोजपुरी सिनेमा की इस पॉपुलर व स्टार जोड़ी यानी आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) को रोमांटिक अंदाज के लिए जाना जाता है। इन दोनों की ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इन दोनों को पर्दे पर साथ देखकर लोग मदहोश हो जाते हैं।

भोजपुरी फिल्म सिपाही के कटोरा-कटोरा गाने पर निरहुआ और आम्रपाली ने डांस व रोमांस का गजब का तड़का लगाया है। इनकी केमिस्ट्री लोगों को बेकरार कर रही है। इस गाने में आम्रपाली के डांस मूव्ज व दिलकश अदाओं को देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं।

ट्रेडिशनल लुक में हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं आम्रपाली

इस गाने में आम्रपाली दुबे ट्रेडिशनल लुक (Amrapali dubey new Dance Video) में हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं। वे लहंगे में अपने लटके-झटकों से फैंस के दिलों में आग लगा रही हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टर निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी बहुत पॉपुलर है। इस भोजपुरी गाने ‘कटोरे कटोरे’ (Katore Katore Song) का जादू (Amrapali dubye old Dance Video) आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यू ट्यूब पर इसे लाखों लोग देख चुके हैं। इसके बावजूद मन नहीं भर रहा है। लोग इस गाने को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now