My job alarm

Amrapali Dubey Net Worth : ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे कितनी संपत्ति की है मालकिन, जीती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल

Amrapali Dubey Ki Net Worth : भोजपुरी फिल्मों की सबसे हसीन एक्ट्रेस में शुमार आम्रपाली दुबे आज हर जगह छाई हुई हैं। स्टेज शो से लेकर छोटे व बड़े पर्दे पर अपने डांस व एक्टिंग (Amrapali Dubey Ki Film) का जलवा बिखेर चुकी यह एक्ट्रेस आज कमाई के मामले में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। इनके पास आलीशान फ्लैट, महंगी गाड़ियां होने के साथ-साथ करोड़ों की संपत्ति बताई जाती है। आज आम्रपाली दुबे बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं

 | 
Amrapali Dubey Net Worth : ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे कितनी संपत्ति की है मालकिन, जीती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल 

My Job alarm (ब्यूरो)। आम्रपाली दुबे आज भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस कही जाती हैं। कभी इन्होंने टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टिंग और डांस में पारंगत होने के कारण इन्हें बड़े पर्दे पर चंद दिनों में ही पॉपुलैरिटी मिली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही ये स्टार एक्ट्रेस बन गई। फिल्मों के अलावा आम्रपाली (Amrapali Dubey Networth) ने कई आइटम डांस नंबर (Amrapali Dubey Dance Video) भी किए हैं। इसी बदौलत इनकी दौलत भी बढ़ती गई। आज ये खूबसूरत हुस्न की मल्लिका करोड़ों की मालकिन हैं।

एक फिल्म के लिए लेती हैं 15 लाख रुपये 


भोजपुरी सिनेमा की ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली एक फिल्म के लिए 15 लाख रुपये (Amrapali Dubey Movie Fee Charge) तक चार्ज करती हैं। हालांकि, हम इनकी नेटवर्थ को लेकर पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार माना जाता है कि इस खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ (Amrapali Dubey Net Worth) करीब 25 करोड़ रुपये है। 

स्टेज शो से होने वाली कमाई भी लाखों में

आम्रपाली दुबे को स्टेज शो और Social Media से भी खूब कमाई होती है। ये सिंगर भी हैं। आज आम्रपाली दुबे बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल (Amrapali Dubey Ki Lifestyle) जीती हैं। फिल्मों, गानों, के अलावा वे विज्ञापनों से भी पैसा कमाती हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी उनकी मोटी कमाई हो जाती है। इसके साथ ही स्टेज शो भी करती हैं। इसके लिए अलग से फीस चार्ज करती हैं। आम्रपाली एक स्टेज शो के लिए करीब 3 से 4 लाख रुपये (Amrapali Dubey Stage Show Fees) तक चार्ज करती हैं।

Range Rover और Fortuner जैसी गाड़ियों का है कलेक्शन

आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने के कुछ समय बाद ही अपनी धाक जमा ली थी। ये खूबसूरत हसीना कम समय में ही फिल्मी  करियर की ऊंचाइयों पर चली गई। 2015 में अपना करियर शुरू करने के महज चार साल बाद 2019 में करोड़ों रुपये के आलीशान फ्लैट (Amrapali Dubey) की मालकिन बन गई थी। आम्रपाली की लग्जरी लाइफ इससे भी पता चलती है कि उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ी है। उनके पास BMW, Range Rover और Fortuner समेत कई गाड़ियां हैं।

निरहुआ व आम्रपाली की जोड़ी की जाती है सबसे ज्यादा पसंद

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) सोशल मीडिया पर व फैंस के बीच अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। भोजपुरी स्टार निरहुआ (Bhojpuri Star Nirhua) उर्फ दिनेश लाल यादव व आम्रपाली की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता रहा है।  अब वे आनंद अकेला 'कल्लू' के साथ शादी के जोड़े में एक पोस्ट में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि इसे किसी आने वाली फिल्म से संबंधित बताया जा रहा है। फिर भी फैंस में इस पोस्ट को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now