Bhojpuri Songs पर आम्रपाली दुबे ने सपना चौधरी को दी टक्कर, धमाकेदार ठुमकों से काटा बवाल
Sapna Chaudhary aur Amarpali ka dance : सपना चौधरी ने जहां हरियाणवी डांस में धूम मचा रखी है, वहीं भोजपुरी गानों पर भी गजब का डांस करके लोगों को दीवाना बनाया है। आजकल उनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी भोजपुरी गाने 'राते दिया बुताके’ (Raate Diya Butake) पर भोजपुरी मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ स्टेज पर ताबड़तोड़ ठुमके लगाती नजर आ रही है।

My job alarm - (Haryanvi dance on Bhojpuri song) हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी जहां भी परफॉर्म करती हैं, वहां अपनी छाप छोड़ देती है। हरियाणवी स्टेज डांस (Haryanvi Stage Dance) से लेकर बॉलीवुड तक सपना ने पूरा तहलका मचा रखा है। लाखों लोग उनके नये डांस वीडियो का इंतजार करते रहते हैं। हालांकि उनके पुराने वीडियो भी इंटरनेट बार-बार वायरल होते रहते हैं। आजकल भी सपना चौधरी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी मशहूर भोजपुरी गाने (famous bhojpuri songs) 'राते दिया बुताके’ (Raate Diya Butake ) पर फेमस भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे के साथ जबरदस्त हरियाणवी ठुमके लगाती नजर आ रही है।
दर्शकों की धड़कन बढ़ा रहे सपना व आम्रपाली के ठुमके
हरियाणवी डांस (haryanvi dance) में जहां सपना चौधरी का नाम मशहूर है, वहीं भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली दुबे का भी पूरा दबदबा है। ऐसे में इन दोनों मशहूर कलाकारों का जबरदस्त डांस (sapna ka stage show) फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इस वीडियो में सपना चौधरी के साथ भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Bhojpuri actress) के धमाकेदार ठुमके दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा रहे हैं।
लोगों में मची वीडियो देखने की होड़
बता दें कि यह डांस वीडियो (Dance Video) तकरीबन 4 साल पहले यूट्यूब पर रिलीज किया था। लोगों को सपना चौधरी और आम्रपाली दुबे का डांस बहुत पसंद आया, जिस वजह से इस डांस वीडियो ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इतने कम समय में इस वीडियो पर लाखों व्यजू आ गए और अब भी लोगों ने मोबाइल में बार-बार इस डांस वीडियो को देखने की होड़ में इंटरनेट का पारा बढ़ा रखा है।