Amrapali Dubey Dance : आम्रपाली के ठुमकों पर ठहरी फैंस की नजरें, हेवी फिगर ने किया मदहोश
Bhojpuri Dance : भोजपुरी क्वीन आम्रपाली जब भी ऑनस्क्रीन ठुमके लगाती दिखती हैं तो फैंस की नजरें वहीं ठहर जाती हैं। इनका हेवी फिगर और लचकती कमर दर्शकों को मदहोश कर देती है। एक भोजपुरी गाने में आम्रपाली सुपर स्टार खेसारी लाल के साथ प्यार का इजहार करते हुए ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। ये गाना फैंस को मदहोश कर रहा है। लोग इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
My Job alarm (ब्यूरो)। आम्रपाली दुबे भोजपुरी गानों में डांस से छाई हुई हैं। उनकी ब्यूटी, डांस और अदाओं का हर कोई दीवाना है। वैसे तो आम्रपाली (Amrapali Dubey Dance) ने हर स्टार एक्टर के साथ काम किया है, लेकिन खेसारी के साथ इनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती है। निरहुआ हिंदुस्तानी से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू करने वाली आम्रपाली आज लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं। आम्रपाली व खेसारी का एक भोजपुरी गाना (Amrapali Dubey Romantic Dance Video) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
आम्रपाली के इस गाने पर लगा रही हैं डांस का तड़का
भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'पिया जी के मुस्की' (Piya Ji Ki Muski) गाने पर आम्रपाली स्टार एक्टर खेसारी संग ठुमके लगा रही हैं। बता दें कि यूट्यूब पर 'एसआरके म्यूजिक' चैनल ने इस गाने (Khesari Lal Amrapali Dubey Dance) को एक साल पहले ही रिलीज किया है। इस गाने में दोनों की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। गाने के अनुसार आम्रपाली और खेसारी एक शादी समारोह में नैन मटक्का कर रहे हैं। आम्रपाली लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
खेसारी लाल उनको देखकर मोहित हो जाते हैं। उन्हें प्यार के इजहार का इशारा कर रहे हैं। आम्रपाली (Amrapali Dubey Romantic Dance) अपने ऑनस्क्रीन पिया जी यानी खेसारी की मुस्कान और उनकी तारीफ करते हुए झूमकर डांस करती हैं। गाने के बोल सुनने वालों को उत्साह से भर रहे हैं।
गाने के बोल चला रहे फैंस के दिलों पर छुरी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह गाना फिल्म 'डोली सजा के रखना' का है। आम्रपाली के ठुमके (Amrapali Dubey Bhojpuri Dance) लोगों को बेहाल कर रहे हैं। इस बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस व खेसारी लाल यादव की जोड़ी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाना दिया है। आम्रपाली ने इस गाने 'पिया जी के मुस्की' में जोरदार ठुमके (Khesari Dance Video) लगाए हैं । इस गाने के प्यार भरे बोल फैंस के दिलों पर छुरी चला रहे हैं। इस बेहद खूबसूरत गाने में आम्रपाली दुबे का डांस देखकर फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
लोग बार-बार देख रहे आम्रपाली के ठुमके
आम्रपाली की ट्रेडिशनल लुक भी कमाल की लग रही हैं। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इस गाने को (Bhojpuri Song) अब तक 16 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिर भी इस गाने का क्रेज कम नहीं हुआ है। लोग इस गाने में बार-बार आम्रपाली के ठुमके देख रहे हैं। आम्रपाली का हेवी फिगर नजरे रोकने पर मजबूर कर रहा है। इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी दिलकश आवाज से सजाया है। इस पर आम्रपाली के ठुमके (Amrapali Dubey Viral Video)इस गाने में और रस भर रहे हैं।