Amrapali Dubey Dance : आम्रपाली ने चोख सामान बा पर मारे ठुमके, इंटरनेट का हुआ पारा हाई
Amrapali Dance Video :भोजपुरी की फिल्मों और गानों के साथ भोजपुरी जगत के स्टार्स का जादू भी अब हर तरफ छाया हुआ है। भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स को भी अब देश भर में खूब पसंद किया जाने लगा है। भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बात हो तो अम्रपाली का नाम सबसे ऊपर आता है। आम्रपाली का डांस, उनकी अदाएं, उनके नखरे सबकुछ इतने ज्यादा (Amrapali Dubey bhojpuri song) फेमस हैं कि फैंस अपना सब कुछ वारने को तैयार हो जाते हैं। अब इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।
My job alarm - (Bhojpuri Dance Video): आम्रपाली दूबे भोजपुरी सिनेमा जगत की बेहद खूबसूरत अदाकारा हैं। ये अपने डांस और लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट बटोरती हैं। आम्रपाली सोशल मीडिया (Amarpali ka latest Dance Video)पर भी अक्सर धूम मचाती नजर आती हैं। आम्रपाली दुबे ने पिछले काफी समय से भोजपुरी जगत में खूब नाम कमाया है।फैंस इनके हर गाने का बेसब्री से (latest bhojpuri song 2024) इंतजार करते हैं।अब हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो को देख फैंस की सांसें अटकी की अटकी रह गई हैं। इस गाने में आम्रपाली बेहद हसीन लग रही हैं।
जबरदस्त डांस ने जीत लिया फैंस का दिल
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की खूबसूरती देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। अब इस गाने में आम्रपाली दुबे ब्लू कलर की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज कहर ढा रही हैं, साथ ही झन्नाटेदार परफार्मेंस (aamrapali dubey dance video) दे रही हैं। इसे गाने में उनकों खुले बालों में देख निरहुआ का दिल भी मचल गया है। इस भोजपुरी गाने का नाम 'चोख सामान बा' (chokh saamaan ba) है। इस गाने में आम्रपाली दुबे ने अपने जबरदस्त डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
बढता जा रहा व्यूज का सिलसिला
हालांकि ये गाना दो साल पुराना है लेकिन अभी भी फैंस के दिलों में इस गाने को लेकर क्रेज कम नहीं हो रहा है। इन दो सालों में अब तक 13 मिलियन तक व्यूज आ चुके हैं। इस गाने 'चोख सामान बा' में आम्रपाली बेहद खूबसूरत (aamrapali dubey viral Dance) लग रही हैं।आम्रपाली के इस गाने को आज भी लोगों के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल है। फैंस इस वीडियो को टकटकी लगाकर देख रहे हैं।