My job alarm

Amrapali Dubey Dance : आम्रपाली ने बंद कमरे में निरहुआ संग किया गजब डांस, वीडियो हो रहा वायरल

Nirahua-Amrapali dance videos : दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेस्ट जोड़ी माना जाता है। इन दोनों अदाकारों ने भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्म और गाने दिए हैं। इन दोनों के भोजपुरी गाने व डांस वीडियो हर पल वायरल होते रहते हैं। निरहुआ और आम्रपाली दुबे के कई गानों ने इंटरनेट पर पारा गर्म किया हुआ है। अधिकतर गानों में तो आम्रपाली बंद कमरे में निरहुआ के साथ ठुमके लगा रही हैं, जो फैंस को दीवाना बना रहे हैं। फैंस इन गानों को यू ट्यूब पर बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।

 | 
Amrapali Dubey Dance : आम्रपाली ने बंद कमरे में निरहुआ संग किया गजब डांस, वीडियो हो रहा वायरल 

My job alarm - (Bhojpuri songs) भोजपुरी फिल्मों व गानों में आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने ग्लैमर व डांस का जो अंदाज दिखाया है, उसका हर कोई दीवाना है। आम्रपाली की खूबसूरत अदाएं ही फैंस की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं। जब आम्रपाली दुबे अपने गानों में डांस करते हुए हेवी फिगर के लचके मारती हैं तो देखने वाले पानी-पानी हो जाते हैं। निरहुआ और आम्रपाली के कई गाने (Nirahua-Amrapali Dance Video) ऐसे हैं जो हर वक्त इंटरनेट पर तापमान बढ़ाए रहते हैं। इन दोनों के कई गाने हैं जिन्हें देखकर व सुनकर फैंस आहें भरने लगते हैं।

बार-बार डांस वीडियोज देखने पर मजबूर हो रहे फैंस

निरहुआ-आम्रपाली दुबे के अधिकतर भोजपुरी गानों में रोमांटिक अंदाज ही दिखता है। कई गानों में तो आम्रपाली बारिश में भीगकर व बंद कमरे में निरहुआ के साथ डांस कर रही हैं। ये सीन लोगों को मदहोश कर रहे हैं।  निरहुआ-आम्रपाली के सुपरहिट भोजपुरी गाने हरदम वायरल होते रहते हैं। भोजपुरी गानों में निरहुआ और आम्रपाली (Amrapali Hit Dance Videos) का ऑनस्क्रीन रोमांटिक अंदाज हर किसी के पसीने छुड़ा देता है। बेडरूम में ठुमके लगा रही आम्रपाली भी इस अंदाज से फैंस को क्रेजी कर देती हैं। इनमें से कई गाने लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। 

निशा में चढ़ल बा गाने ने मचाया तहलका


निरहुआ और आम्रपाली ने  'निशा में चढ़ल बा' गाने (nisha me chadhal baa song) में सारी हदें पार कर दी हैं। इसमें एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन लोगों को बेचैन कर रहे हैं। ब्लैक कलर की नाइटी पहन आम्रपाली ने भी अपनी अदाओं से फैंस की नींद उड़ा रही हैं।

खोले दे केवड़िया भोर हो गईल गाना खूब हो रहा वायरल


बेहद रोमांटिक भोजपुरी गाना 'खोले दीं केवड़िया भोर हो गईल' यूट्यूब पर पारा गर्म कर रहा है। इस गाने में आम्रपाली व निरहुआ बंद कमरे में बेडरूम में ही ठुमके लगा रहे हैं। इस गाने (Amrapali new songs) को अब तक 75 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना जमकर वायरल हो रहा है।

जाड़ के जोगाड़ गाना भी मचा रहा धूम


बारिश में भीगकर जब आम्रपाली डांस (Amrapali Dance Video) मूव्ज दिखाती हैं तो फैंस की नजरें इनके ठुमकों पर ही ठहर जाती हैं। गीली साड़ी में लिपटी आम्रपाली दुबे ने इस गाने में ऐसे ठुमके लगाए हैं कि फैंस इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। 'जाड़ के जोगाड़', गाने (Jaad ke jogad bhojpuri song) में निरहुआ-आम्रपाली की केमिस्ट्री भी जबरदस्त लग रही हैं।

कटोरे-कटोरे गाने पर डांस देख फैंस हो रहे मदहोश


भोजपुरी फिल्म 'सिपाही'  का सुपरहिट गाना 'कटोरे-कटोरे' (Katore katore) में निरहुआ-आम्रपाली का बेडरूम में ही डांस लोगों को क्रेजी कर रहा है। यूट्यूब पर 46 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका यह गाना लोगों के दिलों में आग लगा रहा है।

हमरा चोलिया में गाने ने मचाया धमाल


आम्रपाली दुबे ने अपनी पहली फिल्म ''निरहुआ हिंदुस्तानी' (Nirhua hindustani)से ही भोजवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म व गानों में आम्रपाली ने ऐसे गजब के डांस मूव्ज व एक्टिंग को दिखाया है कि वे पहली फिल्म से ही पॉपुलर हो गई थी। इस फिल्म का  गाना 'हमरा चोलिया में'  (Hamra choliya me song) आज भी वायरल हो रहा है। इसे 110 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इनके अलावा आम्रपाली व निरहुआ के और भी कई ऐसे गाने हैं जो इंटरनेट का तापमान बढ़ाते रहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now