Amarpali Nirhua hit song : आम्रपाली और निरहुआ ने लड़ाए बंद कमरे में इश्क के पेंच, वीडियो हो रहा वायरल
Bhojpuri Dance Video : भोजपुरी सिनेमा जगत को आम्रपाली दुबे व निरहुआ की जोड़ी ने कई हिट फिल्में व गाने दिए हैं। इनके कई गाने लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। 'कटोरे-कटोरे' सॉन्ग ने तो रिलीज होते ही पूरे यूपी व बिहार में धूम मचा दी थी। आज भी यह गाना फैंस द्वारा खूब देखा जा रहा है। लोग इस गाने (bhojpuri gaana)को खूब पसंद कर रहे हैं व शेयर करने के कारण यह गाना जमकर वायरल भी हो रहा है। इस गाने में आम्रपाली की खूबसूरती को देखकर फैंस फिदा हो रहे हैं।

My job alarm - (Bhojpuri song) आम्रपाली दुबे भोजपुरी की सबसे हसीन एक्ट्रेस में शुमार हैं। इनके गाने सोशल मीडिया पर लोगों को होश उड़ाते रहते हैं। एक गाने में ये निरहुआ के साथ जबरदस्त रोमांटिक अंदाज (bhojpuri romantic song) में डांस कर रही हैं। लोग इनके डांस व अंदाज को देखकर पानी-पानी हो रहे हैं। यह गाना फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। निरहुआ भी इस गाने में आम्रपाली से इश्क के पेंच लड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
खूबसूरती व हेवी फिगर पर टिकी फैंस की नजरें
भोजपुरी के सबसे रोमांटिक गानों में शुमार 'कटोरे-कटोरे' में बंद कमरे में आम्रपाली व निरहुआ पलंगतोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं। घाघरे में आम्रपाली दुबे (Amarpali dubey hit song) का लुक और भी गजब का लग रहा है। इस गाने में फैंस की नजरें आम्रपाली की खूबसूरती और हेवी फिगर पर टिक गई हैं। इस गाने को यू ट्यूब पर अब तक 4 करोड़ लोग देख चुके हैं। अपनी पहली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से पूरे भोजवुड में पहचान बनाने वाली आम्रपाली (Amarpali dance video) अपनी खूबसूरती, हेवी फिगर, डांस मूव्स व एक्टिंग के कारण भी पॉपुलर हैं। ये अच्छी सिंगर भी हैं।
हर किसी की जुबां पर चढ़ा कटोरे-कटोरे गाना
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी फिल्मों व गानों (old bhojpuri songs)में फैंस के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस स्टार जोड़ी ने कई हिट फिल्में भोजपुरी को दी हैं। दर्शकों को पर्दे पर इनकी केमेस्ट्री सबसे ज्यादा पसंद आती है। भोजपुरी फिल्म 'सिपाही' का यह गाना लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है।
इस गाने में बंद कमरे में आम्रपाली व निरहुआ इश्क के पेंच लड़ाते हुए हदें पार करते दिख रहे हैं। 'कटोरे कटोरे' गाना (Katore Katore song) आज भी लोगों को क्रेजी कर रहा है। गाने के सीक्वेंस की बात करें तो निरहुआ के सिर पर लगी चोट पर मरहम लगाते-लगाते आम्रपाली प्यार के ख्यालों में चली जाती हैं। इसके बाद गाने (amarpali ke gaane)में वो रंग दिखते हैं कि फैंस भी आंखें मींचने लगे हैं।