My job alarm

Amarpali Dubey Dance Video : ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे ने लगाए ठुमके, फैंस का मचला दिल

Bhojpuri dance - भोजपुरी फिल्मों में ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे ने निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से एंट्री की थी। इसमें दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ आम्रपाली ने अपने डांस व दमदार एक्टिंग (Amarpali Dubey Nirhua Dance Video) से पहचान बनाई थी। इन दोनों की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यही कारण है कि इन दोनों को कोई भी गाना हो आते ही छा जाता है। इस जोड़ी का एक और डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें आम्रपाली अपने डांस मूव्ज से सबकी नींद उड़ा रही हैं।

 | 
Amarpali Dubey Dance Video : ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे ने लगाए ठुमके, फैंस का मचला दिल

My Job alarm (ब्यूरो)। आम्रपाली दुबे ने बहुत कम समय में भोजपुरी सिनेमा में पहचान बनाई है। निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के साथ आम्रपाली की जोड़ी (Amarpali Dubey and Nirhua Dance Video) खूब जंचती है। अपनी पहली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से ही आम्रपाली काफी फेमस व पॉपुलर हो गई थी। तब से ही इस स्टार जोड़ी को भोजपुरी में पूरी लाइमलाइट मिलती है। एक गाने में यह जोड़ी कमाल का डांस कर रही है। गाने के बोल व संगीत हर किसी का दिल जीत रहा है।

दिलकश अदाओं और खूबसूरती पर टिकी हर किसी की नजरें 


दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की जोड़ी के लाखों लोग दीवाने हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Song) में दोनों ने  अनेक सुपरहिट फिल्‍में और गाने दिए हैं। आम्रपाली दुबे की खूबसूरत अदाएं और उनकी ब्यूटी देखकर हर किसी की नजरें ठहर जाती हैं। आम्रपाली के डांस (Bhojpuri Dance) का कोई जवाब ही नहीं है। 


ये अपने हेवी फिगर से जब ठुमके लगाती हैं तो लोग मदहोश हो जाते हैं। आम्रपाली की खूबसूरती पर एक बड़ा ही प्‍यार गाना साल 2016 में रिलीज हुआ था। 'न‍िरहुआ चलल ससुराल 2' फिल्‍म का गीत 'सामान चुनमुनिया' दोनों के फैंस को भी बहुत पसंद है। डांसर, एक्ट्रेस होने के साथ-साथ आम्रपाली अच्छी सिंगर (Bhojpuri New Dance Video) भी हैं।

फैंस के दिलों को जख्मी कर रहे गाने के बोल

इस गाने को अब तक लाखों लोग सुन चुके हैं। इसमें इस स्टार जोड़ी गजब की केमिस्ट्री पेश की  है। समंदर किनारे निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua and Amrapali) ठुमके लगाकर लोगों को बेकरार कर रहे हैं। गीत के बोल कुछ इस तरह से हैं , 'किसिया दिलके बा लुटेरा, मारे गलिया पे डेरा। हम करत कलेजा ई कमरिया के घेरा, डेरा डलले नाके के नथूनिया हो। दिल में उठावे झुनझुनिया, सामान चुनमुनिया हो।' ये बोल निरहुआ आम्रपाली (Nirhua Amarpali Ka Dance Video) से कहते हैं। इस पर आम्रपाली दुबे रोमांस करते हुए गजब के ठुमके लगा रही हैं। गाने के बोल दिल को जख्मी करने वाले हैं।

डांस मूव्ज के साथ आम्रपाली दुबे गिरा रही हैं हुस्न की बिजली


भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ चलल ससुराल 2' वर्ष 2016 की  सुपरहिट भोजपुरी फिल्‍मों  (Bhojpuri films) से एक है। इस फिल्‍म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा कई बड़े स्टार व एक्ट्रेस ने काम किया है। इस फिल्म के गाने दिल में उठावे झुनझुनिया को बार-बार सुना जा रहा है। 
आज भी इस गाने का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। बेहद खूबसूरत हसीन अदाओं वाली हसीना आम्रपाली दुबे (Bhojpuri Dance Video) हुस्न की मल्लिका तो हैं ही, साथ ही डांस व एक्टिंग में भी अपना जलवा बिखेरती रहती हैं। ये अपने एक ठुमके से फैंस के दिलों पर बिजली गिरा देती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now