My job alarm

Amarpali Dubey Dance: आम्रपाली के लटके-झटकों ने लूटा फैंस का दिल, वीडियो हो रहा दनादन वायरल

Bhojpuri Songs: आजकल भोजपुरी गानों का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर आम्रपाली दुबे के गाने तो धड़ाधड़ वायरल हो रहे हैं। इनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। अपने डांस व फेस एक्सप्रेशंस से ही फैंस को मदहोश कर देने वाली आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं में रहती हैं। निरहुआ के साथ आम्रपाली का एक डांस वीडियो देखकर लोग क्रेजी हो रहे हैं। इसमें इन दोनों की केमिस्ट्री फैंस को रोमांचित कर रही है।
 | 
Amarpali Dubey Dance: आम्रपाली के लटके-झटकों ने लूटा फैंस का दिल, वीडियो हो रहा दनादन वायरल

My job alarm - (Amarpali dubey song) आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं। इनकी बैचेन कर देने वाली अदाओं का हर कोई दीवाना है। डांस व एक्टिंग के मामले में भी ये स्टार एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। स्टार एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Amarpali Nirhua song) के साथ आम्रपाली की जोड़ी को भोजपुरी फिल्मों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस जोड़ी का एक भोजपुरी गाना 'धड़क जाला छतिया' (Bhojpuri Dance Viral Video) दनादन वायरल हो रहा है। इस गाने में आम्रपाली दुबे के डांस मूव्ज लोगों को यह डांस वीडियो बार-बार देखने को मजबूर कर रहे हैं। 

आम्रपाली के डांस मूव्ज कर रहे मदहोश -
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की स्टार जोड़ी मानी जाती है। इन दोनों ने भोजवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में व गाने दिए हैं। लोगों में इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखना इतना भाता है कि आए दिन फैंस के बीच आम्रपाली व निरहुआ के गाने सोशल मीडिया पर वायरल (Amarpali dubey viral song) होते रहते हैं। इस स्टार जोड़ी के कई नए व पुराने गाने फैंस की नींद चुरा लेते हैं। हाल ही में वायरल हो रहा गाना भी लोगों का चैन लूट रहा है। 'धड़क जाला छतिया' (dhadak jala chtiya Viral Song) गाने में आम्रपाली के डांस मूव्ज हर किसी को मदहोश कर रहे हैं। इस गाने में आम्रपाली दुबे अपनी मदमस्त अदाओं से निरहुआ को रिझाती हुई नजर आ रही हैं। 

ट्रेडिशनल लुक में एक्ट्रेस लग रहीं बेहद हसीन -
इसमें कोई दो राय नहीं है कि कई गानों में आम्रपाली दुबे (Amarpali dubey dance Video) ग्लैमर के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक में भी खूब नजर आती हैं। दोनों ही लुक में आम्रपाली बेहद हसीन लगती हैं। इनके डांस की तरह ही इनकी खूबसूरती के चर्चे भी फैंस के बीच आम हैं। ये अच्छी सिंगर भी हैं। काफी पुराना होने के बाद भी इस गाने (Bhojpuri Romantic songs) के प्रति लोगों का क्रेज इस गाने के प्रति कम नहीं हुआ है। इस गाने में आम्रपाली साड़ी पहनकर ठुमके लगा रही हैं। ट्रेडिशनल लुक में भी उन्होंने ऐसे लटके झटके दिखाए हैं कि फैंस पानी-पानी हो गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now