My job alarm

Amarpali dubey Dance : भोजपूरी गाने पर आम्रपाली ने दिखाए लटके-झटके, वीडियो हो रहा वायरल

Bhojpuri dance :आम्रपाली दुबे के गानों का क्रेज यूपी-बिहार ही नहीं, हर जगह छाया हुआ है। इनकी खूबसूरती और डांस मूव्ज के लाखों लोग दीवाने हैं। यही कारण है कि आम्रपाली दुबे का कोई न कोई गाना वायरल (Amarpali dubey viral song) होता ही रहता है। कई आइटम डांस नंबर करके भी आम्रपाली दुबे अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। इस समय भोजपुरी के 'लगा के वैसलीन' गाने ने इंटरनेट पर हाय तौबा मचा रखी है। इसमें आम्रपाली के ठुमके फैंस के दिलों में आग लगा रहे हैं।

 | 
Amarpali dubey Dance : लगा के वैसलीन पर आम्रपाली के ठुमकों ने किया घायल, वीडियो हो रहा दबादब वायरल

My job alarm - (bhojpuri song) भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का अलग ही रुतबा है। वे इस समय इस फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं। खेसारी लाल यादव जैसे सुपर स्टार के साथ काम करके आम्रपाली दुबे ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बात चाहे एक्टिंग की हो, डांस की या फिर सिंगिंग की, आम्रपाली हर मामले में नंबर वन एक्ट्रेस मानी जाती हैं। आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल का 'लगा के वैसलीन' गाना (Bhojpuri gaana)फैंस को क्रेजी कर रहा है। यह गाना फैंस के बीच दबादब वायरल हो रहा है।

 

 

आम्रपाली का अनोखा लुक कर रहा क्रेजी

 

 

सबसे खास बात तो यह है कि 'लगा के वैसलीन' गाने (Bhojpuri song) में आम्रपाली का लुक सबसे जुदा है। इस गाने में बंजारन जैसा लुक आम्रपाली को अलग ही खूबसूरती प्रदान कर रहा है। कम ही एक्ट्रेस इस लुक में नजर आती हैं, खुद आम्रपाली (Amarpali Dance Video) इस  गाने में ही ऐसे लुक में नजर आई हैं। आमतौर पर वे साड़ी वाले ट्रेडिशनल लुक में ही दिखती हैं। हालांकि अपने गानों में आम्रपाली अपने फिगर को फ्लांट करते हुए शॉर्ट ड्रेसेस में भी ग्लैमर का जमकर तड़का लगाती हैं।

 

 

आम्रपाली व खेसारी की केमिस्ट्री आ रही पसंद

 

 

 

इस गाने को यू ट्यूब पर करीब 80 लाख बार देखा जा चुका है। आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव पर फिल्‍माया गया 'लगा के वैसलीन' गाना (Lga Ke Vaseline) सुपरहिट भोजपुरी फिल्‍म Mehandi Laga Ke Rakhna 3 का है। यह फिल्म तो खूब चली ही, गाना भी तहलका मचाए हुए है। वैसे तो यह एक आइटम डांस नंबर है, लेकिन फिल्म में इसका सीक्वेंस गजब का दिखाया गया है। खेसारी लाल व आम्रपाली की जोड़ी और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now