Amarpali dubey dance : आम्रपाली ने निरहुआ संग बंद कमरे में किया रोमांटिक डांस, वीडियो वायरल
Bhojpuri song : आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी की सबसे स्टार जोड़ी माना जाता है। लोग इन दोनों को ऑनस्क्रीन देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। आम्रपाली और निरहुआ की कई फिल्में और गाने हिट हो चुके हैं। फिलहाल वायरल हो रहे एक गाने में दोनों बंद कमरे में इश्क के पेंच लड़ाते नजर आ रहे हैं। आम्रपाली ने इस गाने में पलंगतोड़ डांस मूव्ज दिखाकर लोगों के दिलों में आग लगा दी है। इंटरनेट पर यह गाना पारा गर्म कर रहा है।

My job alarm - (Bhojpuri dance Video) आम्रपाली दुबे भोजपुरी ब्यूटी क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। निरहुआ के साथ इनकी केमिस्ट्री हर किसी को मदहोश कर देती है। इन दिनों निरहुआ और आम्रपाली (amarpali nirhua dance) का एक जबरदस्त भोजपुरी गाना वायरल हो रहा है। इस गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज लोगों को क्रेजी कर रहा है। बंद कमरे में आम्रपाली दुबे पलंग पर डांस करती नजर आ रही हैं। इसमें आम्रपाली की खूबसूरती में उनके लुक ने चार चांद लगा दिए हैं। लोग इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
आम्रपाली का मदमस्त अंदाज लूट रहा चैन
भोजपुरी ही हिट फिल्म 'सिपाही' के गाने 'कटोरे कटोरे' (Katore Katore song) में आम्रपाली बंद कमरे में कभी पलंग पर तो कभी सोफा पर मदमस्त अंदाज में ठुमके लगा रही हैं। आम्रपाली का ट्रेडिशनल लुक भी कहर ढहा रहा है। इस गाने में आम्रपाली दुबे का मदमस्त अंदाज (Bhojpuri viral dance video) लोगों का चैन लूट रहा है। गाने के सीक्वेंस की बात करें तो आम्रपाली निरहुआ को अपनी फिलिंग्स के बारे में बता रही हैं। अपने मन की कई बातें कह रही हैं। इस गाने को अब तक करीब 50 मिलियन लोग यू ट्यूब पर देख चुके हैं।
आम्रपाली-निरहुआ की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंदीदा
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा प्रेमी सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ये जब भी ऑनस्क्रीन होते हैं तो तहलका मचा देते हैं। इन दोनों के कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस गाने में आम्रपाली दुबे (amarpali viral dance) खूब लाइमलाइट लूट रहे हैं। कमेंट बॉक्स में लोग आम्रपाली की खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस जोड़ी ने भोजवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में व गाने दिए हैं।