Amarpali dance video : रंगीन लाइटों के बीच आम्रपाली ने निरहुआ संग किया बिंदाश डांस
Amarpali dubey dance : आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाती हैं। इनके गानों में ग्लैमर के रंग बिखरे रहते हैं। दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ आम्रपाली ने कई फिल्मों में काम किया है। इन दोनों के कई गाने (Amarpali nrhua songs) हिट हुए हैं, जो आज भी फैंस की जुबां पर हैं। इस जोड़ी का एक गाना इस समय इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। लोग इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
My job alarm - (Bhojpuri song): आम्रपाली दुबे ने 'निरहुआ हिंदुस्तानी' भोजपुरी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली ही फिल्म इतनी हिट हुई थी कि आम्रपाली स्टार एक्ट्रेस के रूप में छा गई थीं। आज भी आम्रपाली दुबे का सिक्का भोजपुरी फिल्मों व गानों में जमकर चलता है। इनके गानों में डांस देखकर लोगों का दिल मचल जाता है। एक तो आम्रपाली (Amarpali dubey hit song) बला की खूबसूरत हैं और ऊपर से उनकी एक्टिंग व डांस दमदार हैं। इस समय आम्रपाली दुबे का निरहुआ के साथ एक डांस वीडियो दबादब वायरल हो रहा है। इस गाने में आम्रपाली (Amarpali dubey viral dance) ने अंग-अंग मटकाकर फैंस को पानी-पानी कर दिया है।
आम्रपाली के लटके-झटके देख उड़ी फैंस की नींद
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भोजपुरी गाना 'धुआं निकले दा सइयां कुकर से' (dhuwan nikle saiya cooker se) इस समय जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में आम्रपाली के डांस मूव्ज देखने के लिए फैंस बार-बार मजबूर हो रहे हैं। आम्रपाली (bhojpuri dance video) ने अपने हेवी फिगर को इतने मदमस्त अंदाज में मटकाया है कि देखने वालों की रातों की नींद उड़ गई है। निरहुआ भी इस गाने में रोमांटिक अंदाज में आम्रपाली संग ठुमके लगा रहे हैं। हर कोई इस जोड़ी की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री को पसंद कर रहा है।
फैंस कर रहे आम्रपाली की खूबसूरती की तारीफ-
वायरल हो रहे इस भोजपुरी गाने 'धुआं निकले दा सइयां कुकर से' ने पूरे भोजवुड में तहलका मचा दिया है। फैंस भी इस गाने को खूब शेयर कर रहे हैं। आम्रपाली दुबे और निरहुआ (amarpali nirhua dance video) जब भी पर्दे पर दिखाई देते हैं तो फैंस इन दाेनों की जोड़ी को देखकर क्रेजी हो जाते हैं। इस गाने को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। इस डांस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने आम्रपाली की खूबसूरती की तारीफ के पुल बांध दिए हैं। लोग इस गाने को देखकर आम्रपाली के डांस मूव्ज (amarpali dubey new dance video) से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।