UPSC Success Story : छोटी-सी उम्र में खो दी थी सुनने की शक्ति, बिना कोचिंग ऐसे बनीं आईएएस
UPSC Success Story : सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इंसान जो चाहे वो मुकाम हासिल कर सकता है। कई लोग अपनी काबिलियत के दम पर कठिन हालात में मुकाम हासिल कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है आईएएस सौम्या शर्मा (IAS Saumya Sharma Success Story) ने। यहां पर आपको इस संघर्षशील IAS अधिकारी की कहानी के बारे में बताएंगे, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।
My job alarm - (IAS success story): यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसे पास करने के लिए कई लोग जहां महीनों तक तैयारी करते हैं व कोचिंग आदि लेते हैं, वहीं कुछ प्रतिभावान ऐसे भी होते हैं जो सेल्फ स्टडी के जरिये पहले ही अटैंप्ट में बिना कोचिंग के इस परीक्षा को पास कर इतिहास रच देते हैं। ये कहानी भी एक ऐसी ही शख्सियत की है, जिनका नाम सौम्या शर्मा (IAS Saumya Sharma) है। सौम्या ने अपने लक्ष्य पर डटकर इस मुकाम को हाासिल किया है। उनके जज्बे को जानकर आप भी उनको सलाम करेंगे। आइए विस्तार से खबर के माध्यम से जानते हैं आईएएस सौम्या शर्मा के बारे में।
स्कूली टाइम आई थीं कई परेशानियां
सौम्या शर्मा अपने लक्ष्य तक ऐसे ही नहीं पहुंचीं, इनको कई कठिन हालातों का सामना करना पड़ा। ये बचपन में ही अपने सुनने की शक्ति खो चुकीं थी। इसके बावजूद हार नहीं मानी और परिस्थितियों से लड़ते हुए बिना किसी कोचिंग (UPSC ki coaching kaha se len) के सेल्फ स्टडी करते हुए आईएएस की कुर्सी तक पहुंचीं।
इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स में लिया था एडमिशन
सौम्या शर्मा की कहानी हमें बहुत कुछ सिखाने वाली है। बता दें कि जब वह मात्र 16 साल की थी तब उन्होंने अपनी सुनने की शक्ति खो दी थी लेकिन फिर भी सौम्या शर्मा इरादे नहीं डगमगाए। मूल रूप से दिल्ली की निवासी आईएएस सौम्या शर्मा (IAS Saumya Sharma ki story) शुरूआत से ही पढ़ाई -लिखाई में तेज थीं। 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद उन्होनें लॉ की पढ़ाई करने का मन बनाया और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स में एडमिशन ले लिया। सौम्या को सुनता नहीं था, इसलिए इन्हें काफी परेशानी तो हुई, लेकिन बाजी अपने हाथ में ले ही ली।
4 माह सेल्फ स्टडी कर रचा इतिहास
सौम्या की लॉ की पढ़ाई मशहूर नेशनल लॉ स्कूल से हुई है। लॉ की पढ़ाई के दौरान ही सौम्या ने (UPSC Success Story of IAS Saumya Sharma) आईएएस अधिकारी बनने का सपना संजो लिया था। उनकी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने 2017 में आल इंडिया 9वीं रैंक लाकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC ki taiyari kaise kren) में पास किया। आप जानकर हैरान होंगे की उन्होनें सिर्फ चार महीने की सेल्फ स्टडी में यूपीएससी क्रैक किया।
यह कहना है आईएएस सौम्या शर्मा का
सौम्या ने यह सफलता सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की। सौम्या शर्मा ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी। उनको लोगों की ओर से खूब तारीफें मिलीं। लेकिन उनके लिए ये आसान नहीं था। इससे पहले सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (ias saumya sharma ki education) के समय सौम्या की तबीयत बहुत खराब थी। उस समय बीमार होने के कारण उन्हें एक दिन तो दिन में तीन बार सलाइन चढ़ानी पड़ी थी। सौम्या का कहना है कि अगर आपको सेल्फ स्टडी के दम पर परीक्षा पास करने का भरोसा है तो कोचिंग की जरूरत नहीं है। हां, कोचिंग(Coaching For UPSC Exams) से गाइडेंस जरूर मिलती है। आज सौम्या सेल्फ स्टडी के दम पर मुकाम हासिल कर देश की सेवा कर रही हैं।