किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है ये IFS अफसर, 23 साल की उम्र में पास की UPSC
UPSC Success Story: युपीएससी परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। इसी के चलते देश के लाखों युवा इस परीक्षा के लिए हर साल कडी से कडी मेहनत करते है । इसी के चलते हम आपको एक ऐसी लडकी (IFS tamali saha) जो ब्युटी विद ब्रेन हैं की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने सिर्फ 23 साल की उम्र में युपीएससी क्लीयर कर ली तो आइए जानते हैं एक सफलता की कहानी जो आपके लिए प्रेरणादायक साबित हो सकती हैं...
My job alarm - UPSC Success Story: युपीएससी की परीक्षा को पास करने का सपना देश के लाखों युवाओं का होता हैं। लेकिन आपने ये कहावत तो सुनी होगी कि सफलता गिरने से नहीं बल्कि गिरकर उठने से मिलती हैं। इसी के चलते यदि आप भी अपनी जिंदगी का मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो (upsc clear in first attempt) आपको किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए। लेकिन जब युपीएससी के एग्जाम की बात आती हैं तो आमतौर पर अभ्यर्थियों को इसे निकालने में सालों लग जाते हैं, लेकिन जो लोग इस समय में अपनी नींद चैन त्यागकर दिन-रात एक कर देते हैं उन्हें अपनी काबिलियत और मेहनत से यह सबसे मुश्किल परीक्षा आसान लगने लगती हैं।
IFS officer Tamali Saha -
ऐसी ही एक होनहार अफसर की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र में यूपीएससी जैसी (upsc toppers story) कठिन परीक्षा क्लियर कर ली और आईएफएस अफसर बनीं। वहीं खूबसूरती में भी ये अफसर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज तक को पीछे छोड़ देती हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले की रहने वाली आईएफएस अफसर तमाली साहा के बारे में... तमाली ने यहीं से अपनी स्कूली पढ़ाई लिखाई पूरी की है। इसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए कोलकाता आ गईं। उन्होंने वहां की कोलकाता युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। बता दें कि तमाली ने जूलॉजी में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है
पहले प्रयास में किया युपीएससी क्लीयर-
तमाली ने अपना लक्ष्य पहले से ही साध रखा था। उन्हें शुरू से ही पता था कि उन्हें यूपीएससी परीक्षा क्रैक करनी हैं। इस (ifs tamali saha instagram) सपने को पुरा करने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया और ग्रेजुएशन के बाद पहले प्रयास में ही ये परीक्षा क्लीयर कर ली।
युपीएससी में मिली रैंक -
तमाली साहा ने साल 2020 में अपना ग्रेजुएशन (ifs tamali saha education) पूरा किया। फिर उन्होंने उसी साल की यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा दी। अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में 94वीं रैंक हासिल कर ली. और साल 2021 में महज 23 वर्ष की उम्र में आईएफएस अफसर बन गईं। उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर अलॉट किया गया है।
युपीएएसी मुश्किल नहीं-
तमाली साहा की सफलता की कहानी यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए बहुत बड़ी सीख है कि अगर कठिन मेहनत और सही (upsc motivational story) स्ट्रैटेजी से तैयारी की जाए, तो यूपीएससी परीक्षा आसानी से क्रैक की जा सकती है। यह परीक्षा मुश्किल जरूरी होती हैं लेकिन सही स्ट्रेटर्जी से तैयारी करने पर जरूरी नहीं कि इसके लिए कई अटेम्प्ट्स लगें।