My job alarm

Bollywood में भी काम कर चुकी हैं ये आईपएस अफसर, खूबसूरती के रहते हैं हर तरफ चर्चे

IPS Simala Prasad Ki Success Story : देश की चुनिंदा आईपीएस महिला अफसरों में शुमार सिमाला प्रसाद अक्सर अपनी ब्यूटी और ब्रेन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फिल्मों में काम कर चुकी इस आईपीएस ऑफिसर का रुतबा भी सबसे अलग ही है। जब ये वर्दी पहनकर निकलती हैं तो लोग इनके ब्रेन और ब्यूटी की प्रशंसा करते रह जाते हैं। आइये आपको बताते हैं इनमें और क्या-क्या खूबियां हैं।

 | 
Bollywood में भी काम कर चुकी हैं ये आईपएस अफसर, खूबसूरती के रहते हैं हर तरफ चर्चे

My job alarm रुतबे के साथ खूबसूरती की बानगी पेश करने वाली यह महिला आईपीएस ऑफिसर सबसे जुदा हैं। बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी सिमाला प्रसाद (IPS Simala Prasad) वर्दी पहनकर अब देश सेवा कर रही हैं। आज भी बॉलीवुड में इनकी खूबसूरती के चर्चे होते रहते हैं। ब्यूटी विद ब्रेन का खिताब तो इन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही मिल गया था। अपने तेज दिमाग के कारण ये आईपीएस अफसर भी बनीं। इनकी खूबसूरती और ब्रेन की मिसाल हर कोई देता है।

खूबसूरती के साथ रुतबे का कॉम्बिनेशन कर रहा कमाल


बहुत कम ही लोग होते हैं जो जहां भी जाते हैं छा जाते हैं। सिमाला प्रसाद (IPS Simala Prasad)भी लाखों में एक हैं, जो फिल्मों में गई तो वहां खूबसूरती की मिसाल बनी, अफसर बनकर प्रशासनिक सेवाओं में आई तो यहां भी छा गईं। उनका रुतबा और खूबसूरती का यह कॉम्बिनेशन हर किसी को पलक झपकते ही प्रभावित करता है। 

पिता रह चुके हैं IAS अफसर और सांसद


सिमाला मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं। 8 अक्टूबर 1980 को जन्मीं सिमाला अपने डिसिजंस व कामों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। इनके डॉ. भागीरथ प्रसाद IAS अफसर रहे हैं और मध्य प्रदेश के भिंड से लोकसभा सदस्य भी रहे हैं। साथ ही वे दो विश्वविद्यालयों के कुल​पति का प्रभार भी संभाल चुके हैं। इनकी मां मेहरुन्निसा परवेज प्रसिद्ध साहित्यकार हैं। 

यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं IPS सिमाला प्रसाद


सांसद व आईएएस रह चुके पिता तथा साहित्यकार मां की बेटी इनकी बेटी सिमाला एजुकेशन के मामले में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। सिमाला प्रसाद ने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah University), भोपाल से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की है। यूनिवर्सिटी एग्जाम में टॉप करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया था।

मध्य प्रदेश में DSP रहते हुए की थी UPSC की तैयारी


हालांकि भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) में अफसर सिमाला प्रसाद ने शुरुआती शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल से हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने इंस्टिट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (IEHE) से बीकॉम की डिग्री हासिल की। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिमाला ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा क्वालिफाई की थी। उनकी पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी। इस सरकारी नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी और आइपीएस अफसर बनकर निकलीं।


नहीं लिया कोचिंग का सहारा


इस सफलता के पीछे उनकी खुद की मेहनत है। सिमाला ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। सेल्फ स्टडी के जरिए सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी। इससे पहले फिल्मों में काम कर चुकी सिमाला प्रसाद की गिनती आज देश की सबसे खूबसूरत और ब्रेनफुल महिला अफसरों में की जाती है। वह 2010 बैच की IPS अधिकारी हैं। 


डांस और एक्टिंग में हैं माहिर


IPS अफसर सिमाला प्रसाद डांस और एक्टिंग (Actress and IPS Simala Prasad)में भी माहिर हैं। स्कूल-कॉलेज के दिनों में वह नाटक आदि में खूब भाग लिया करती थीं। डांस व एक्टिंग में रुचि होने के कारण ये फिल्मों में आई और दो फिल्मों (Simala Prasad ki film)में काम किया। फिल्म अलिफ और नक्काश में उन्होंने एक्टिंग का जलवा बिखेरा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now