ये IAS कही जाती हैं ब्यूटी विद ब्रेन, खूबसूरती में टॉप बॉलीवुड हिराइनों को भी देती हैं मात
IAS Success Story : ब्यूटी विद ब्रेन (Beauty with Brain) का खिताब हर किसी को नहीं मिलता, इसके लिए तेज दिमाग और सफलता के साथ-साथ स्मार्टनेस व सुंदरता (Beautiful IAS Officer Photo) भी चाहिए। भारत में UPSC की परीक्षा पास करने वाली कई IAS Officer ऐसी हैं जो ब्यूटी के मामले में फिल्मी हिराइनों से कम नहीं हैं। बड़ी सेलिब्रिटी के रूप में ही इनको भी लोकप्रियता हासिल है। इन्होंने अपनी सक्सेस के लिए कड़ी मेहनत भी की है। आइये इनसे रूबरू होते हैं इस खबर में।
My job alarm (ब्यूरो)। अपनी मेहनत व कार्यों से लोगों के बीच फेमस कई महिला आईएएस ऑफिसर ऐसी भी हैं जो ब्यूटी में भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। इनमें कुछ चुनिंदा महिला आइएएस ऑफिसर (Beautiful IAS Officer Of India) ही शामिल हैं। ये अपने दम पर मुकाम को हासिल करके दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं। सोशल मीडिया पर भी ये अपने सराहनीय कार्यों से सुर्खियों में रहती हैं। कई महिला आइएएस ऑफिसरों का रुतबा (Beautiful IAS Officer Photo) तो यहां तक है कि जिनका नाम सुनते ही बड़े-बड़े अपराधियों की भी रुह कांप जाती है। इनमें से कुछ महिला आईएएस मॉडलिंग में भी काम कर चुकी हैं।
Tina dabi
Tina Dabi की पॉपुलरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है, टीना को टॉपर टीना डाबी भी कहा जाता है। ये पढ़ने में जितनी होशियार रही हैं, उतनी ही खूबसूरत भी हैं। इनके कार्यों की चौतरफा सराहना होती है।
IAS Srushti Deshmukh
IAS Srushti Deshmukh सोशल मीडिया पर अपने शानदार कार्यों की वजह से वायरल रहती हैं। साथ ही अपनी खूबसूरती की वजह से इंस्टाग्राम पर इनके लाखों फॉलोअर्स हैं। सृष्टि जैन ने साल 2019 में 5वें रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की थी।
IAS Aishwarya Sheoran
IAS Aishwarya Sheoran राजस्थान की रहने वाली हैं। ऐश्वर्या श्योरान ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास की थी। आईएएस बनने के लिए उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को खत्म कर दिया था। बता दें कि IAS ऐश्वर्या 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रही हैं.।
IAS Pari Bishnoi
IAS Pari Bishnoi ने करीब पांच साल पहले वर्ष 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। दिखने में परी बिल्कुल परी की तरह हैं। ये अपने बेहतर कार्यों व कुशल प्रशासिका होने के चलते इंटरनेट मीडिया पर भी छाई रहती हैं।
IAS Smita Sabharwal
IAS Smita Sabharwal देश की सबसे पॉपुलर महिला आईएएस ऑफिसर में से हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा वर्ष 2000 में पास की थी। उन्होंने एग्जाम में रैंक 4 हासिल किया था और अपने बैच की टॉपर्स में शामिल थीं।
Sonal Goyal
IAS सोनल गोयल को भी ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से जाना जाता है। ये 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में नई दिल्ली के त्रिपुरा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में तैनात हैं। ये स्लम बस्ती के बच्चों की शिक्षा के लिए कई सरानीय कदम उठा चुकी हैं।