My job alarm

Success Story : इस आईएएस ऑफिसर के हर तरफ हैं चर्चे, कई बार असफलता मिलने के बाद ऐसे क्रैक की UPSC परीक्षा

IAS Priyanka Goel Success Story - देशभर में कई महिला आईएएस ऑफिसर ऐसी हैं जो खूबसूरती के साथ-साथ अपनी इंटेलीजेंसी के कारण भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। ऐसी ही एक आईएएस अधिकारी हैं प्रियंका गोयल। सोशल मीडिया पर भी अक्सर ये सुर्खियों में रहती हैं। ये तेज तर्रार दिमाग की तो हैं ही, साथ ही बेहद खूबसूरत भी। ब्यूटी में ये बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं।

 | 
Success Story : इस आईएएस ऑफिसर के हर तरफ हैं चर्चे, कई बार असफलता मिलने के बाद ऐसे क्रैक की UPSC परीक्षा 

My job alarm (ब्यूरो)। यूपीएससी (UPSC) देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। यह परीक्षा देशभर में हर साल लाखों लोग देते हैं। उनमें से तेज तर्रार दिमाग वाले चुनिंदा लोग ही इसे पास करके बड़े मुकाम तक पहुंच पाते हैं। उन्हीं चुनिंदा शख्सियतों में हैं दिल्ली की रहने वाली आईएएस प्रियंका गोयल (Priyanka Geol UPSC)। ये बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं। अब आईएएस (IAS) अफसर बनकर हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं। ये ब्यूटी विद ब्रेन का सबसे बड़ा उदाहरण कही जाती हैं। इंटेलीजेंसी के साथ ही ये बेहद खूबसूरत भी हैं। 

कठिन हालात को हराकर पाया मुकाम

प्रियंका गोयल दिखने में किसी मॉडल या एक्ट्रेस ये कम नहीं हैं। इनका कहना है कि यूपीएससी (UPSC Success Story) जैसे कठिन एग्जाम को पास करने के लिए लगातार मेहनत तो करनी  ही पड़ती है, साथ ही  टाइम मैनेजमेंट करते हुए स्टडी की स्ट्रेटेजी भी अपनानी पड़ती है। प्रियंका के लिए UPSC का सफर आसान नहीं रहा, बल्कि कई कठिन हालात को हराकर उन्होंने इस मुकाम को पाया है। कठिन समय में वे बिना हार माने अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रहीं।

आखिरी अटेंप्ट में पास की थी परीक्षा

दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित एक निजी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद प्रियंका ने  दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय से कॉमर्स की पढ़ाई कर बैचलर डिग्री प्राप्त की। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद से ही वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गई थीं। कई बार एग्जाम (UPSC Exam) दिया लेकिन सफल नहीं हो सकी। इस पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और असफलता को कही सफलता का मंत्र बना लिया। प्रियंका गोयल ने यूपीएससी के छठे व आखिरी अटेंप्ट में परीक्षा पास की थी। 2022 में अंतिम प्रयास में वे मंजिल तक पहुंचीं। 

मुश्किल भरा रहा सफर

यूपीएससी परीक्षा का उनका यह सफर बहुत मुश्किल था। प्रियंका (Priyanka Geol Ki success Story) का ऑप्शनल विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन था। पहले अटेंप्ट में उनका प्री भी क्लियर नहीं हुआ था। इससे उन्हें लगा कि वह कभी सफल हो भी पाएंगी या नहीं। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam Tips) के पहले प्रयास के दौरान प्रियंका को सिलेबस की भी सही जानकारी (UPSC Exam syllabus) नहीं थी।

दूसरे प्रयास में भी कुछ ही मार्क्स से कट ऑफ लिस्ट में जगह बनाने से चूक गई थीं। इससे वह निरुत्साहित तो हुई लेकिन खुद में उत्साह को जगाया और दोगुनी मेहनत से तैयारी शुरू की। अगली बार में परिणाम कुछ और अच्छा रहा लेकिन सफलता फिर भी नहीं मिली। थर्ड अटेंप्ट में प्रियंका मेंस तक पहुंचीं लेकिन असफल रहीं। अब वे समझ गई थीं कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। 

सपनों को ऐसे किया साकार, आईएएस की कुर्सी तक पहुंचीं


चौथे प्रयास में में CSAT में पीछे रह गई थीं। 5वें में कोविड काल में उनकी मां काफी बीमार हो गई थी। फेफड़े जवाब देने के करीब थे। काफी डिस्टर्ब हुई और फिर प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर पाई। 5वें अटेंप्ट में बिना तैयारी (UPSC Exam Tips) ही बैठी थी, यहां भी सफलता नहीं मिली। अब उन पर परिवार की ओर से शादी का प्रेशर भी बढ़ने लगा था।

उनके पास सिर्फ एक अटेंप्ट बचा था और उसी पर सारे सपने साकार होने व धूमिल होने की बात टिकी थी। अंतिम बार उन्होंने पूरी स्ट्रेटेजी लगाई और 2022 में UPSC परीक्षा में 369वीं रैंक हासिल कर बाजी मार ही ली और IAS की कुर्सी तक पहुंची। आज वे प्रेरणास्रोत बन गई हैं। इनकी मेहनत व खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर भी होते रहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now