My job alarm

Success Story : IAS बनने के लिए 28 लाख की नौकरी को मारी ठोकर, पहले ही अटेंप्ट में क्लियर की UPSC परीक्षा

Ayush Goel UPSC Success Story: ऐसे लोगों की कहानियां तो हमने अक्सर सुनी या पढ़ी है जिन्होंने कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) देने का बड़ा फैसला लिया हो लेकिन ऐसी ज्यादातर कहानियों में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने इस सपने के लिए सिर्फ कुछ हज़ार की नहीं बल्कि महीने के लाखों रुपये देने वाली नौकरी को दांव (UPSC Exam Tips) पर लगाया हो। आज हम बात करें एक ऐसे ही व्यक्ति की जिन्होंने ऐसा ही रिस्क लिया और अपनी मेहनत और लग्न से यूपीएससी की परीक्षा में परचम लहराया।  

 | 
Success Story : IAS बनने के लिए 28 लाख की नौकरी को मारी ठोकर, पहले ही अटेंप्ट में क्लियर की UPSC परीक्षा

My job alarm (ब्यूरो)। UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Civil services Exam) को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों की सफलता की कहानियां लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती हैं। इन कहानियों से यह साबित होता है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और सही दिशा में प्रयास से इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को भी सफलतापूर्वक पार किया जा सकता है। ऐसी ही एक कहानी दिल्ली के रहने वाले आयुष गोयल की है, जिन्होंने आईएएस (How to become IAS)  बनने का सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए अपना ऐसा करियर भी पीछे छोड़ दिया जिसे पाने का आज भी करोड़ों लोग महज सपना ही देख पाते है। आयुष बचपन से ही काफी मेहनती थे और इसी के चलते उन्होंने दिन रात मेहनत करके देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक कैट की परीक्षा को पास किया और आईआईएम जैसे प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट से पढ़ाई करके लाखों रुपये की नौकरी हासिल करके दिखाई।

 

 लेकिन उनकी चाहत केवल यहीं तक सिमित नहीं रही, एक दिन उनके मन में ख्याल आया की एक आईएएस (IAS kaise bane) बनकर जो देशसेवा कोई कर सकता है वह लाखों रुपये की सैलरी वाली प्राइवेट नौकरी में नहीं हो सकती है। फिर एक दिन गहन विचार के बाद आखिरकार उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने का बड़ा फैसला लिया और जीतोड़ तैयारी करके हर बार की तरह पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की और अपना सपना पूरा किया। 

 

फैंसी प्राइवेट नहीं बल्कि सरकारी स्कूल से हुई पढाई 

आपको ये जानकर हैरानी होगी, अपने पहले ही प्रयास में देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी (UPSC Exam Strategy) में ऑल इंडिया 171 वीं रैंक हासिल करने वाले आयुष गोयल की स्कूली  पढ़ाई की बड़े प्राइवेट स्कूल में नहीं बल्कि एक साधारण से सरकारी स्कूल, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में हुई। जिसके बाद अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद उन्होंने कैट की परीक्षा की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में केरल स्थित आईआईएम कोझिकोड़ में सीट पाने में कामयाब हुए। आईआईएम (IIM) जैसे दिग्गज इंस्टिट्यूट से एमबीए (MBA) करने के बाद उन्हें जेबी मॉर्गन नाम की एक प्रसिद्ध कंपनी में सालाना 28 लाख रुपए के पैकेज की बढ़िया नौकरी हासिल हुई। आपको बता दें, एक बड़ी कंपनी का हिस्सा होने के बावजूद भी उनके मन में उभर रहा जनसेवा का सपना अभी भी अधूरा था। 

 

 आईएएस बनने को बनाया अपना लक्ष्य

महीने की लाखों रूपये की सैलरी होने के बाद भी आयुष की सफलता यहीं नहीं रुकी, और यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Success Story) की तरफ उनका रूझान बनना शुरू हुआ। आपको बता दें, एक अच्छी खासी नौकरी के बाद बहुत ही कम लोग होते है जो ऐसा कोई रिस्क लेने के बारे में ऐसा सोचते भी है। लेकिन आयुष ने ऐसा करके दिखाया और जिसका नतीजा यह रहा कि सिर्फ 8 महीने की नौकरी करने के बाद उन्होंने रिजाइन दे दिया और यूपीएससी के सिविल सर्विस एक्जाम की जमकर तैयारी शुरू कर दी। 

 

 पढाई के लिए पिता को लेना पढ़ा लाखों का कर्जा 

आयुष बेहद साधारण से परिवार से ताल्लुक रखते है। उनके पिता सुभाष चंद्र गोयल की दिल्ली में एक छोटी सी किरयाने की दुकान हैं। लें अपने बेटे की एमबीए की पढाई पूरी करवाने (CAT Exam Tips) के लिए उन्होंने आयुष पूरे 20 लाख रुपए का मोटा लोन लिया था। आयुष ने भी पिता का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने दिया और 28 लाख की नौकरी पाकर पिता का नाम रोशन किया। लेकिन जब एक दिन बेटे ने आईएएस (IAS Exam Tips) बनने के लिए नौकरी छोड़ने का अपना फैला सुनाया तो उन्हें बड़ा झटका जरूर लगा। जिसके बावजूद उन्होंने अपने बेटे की लगन और लक्ष्य के प्रति ईमानदारी देखते हुए परीक्षा के परिणाम का इंतजार करने का फैसला लिया और बेटे को प्रेरित किया। 

 

 

बचपन से ही होनहार छात्र थे आयुष 

सफलता एक दिन में हासिल नहीं होती, आयुष ने भी बचपन से ही अपनी जीत की नींव रखी थी। बता दें, आयुष स्कूल से ही पढाई में काफी होशियार थे। जहाँ दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने 91.2 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे। वहीं, 12वीं में भी  96.2% अंक पाकर उन्होंने बेहतरीन प्रदशन किया। फिर तो उनकी सफलता तो पंख ही लग गए और  कैट का एग्जाम (CAT Exam Tips) भी पास करके दिखाया। ऐसे में जब उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की तो परिवार को भी उम्मीद थी कि बेटा इस बार भी सफलता का परचम लहराएगा। और ऐसा ही हुआ जब परिणाम आए तो आयुष ने पहले ही प्रयास में बिना किसी कोचिंग के ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत परीक्षा पास कर ऑल इंडिया 171 रैंक हासिल (UPSC result 2024) की और एक बार फिर परिवार का नाम रोशन किया। 

 

 केवल सेल्फ स्टडी के बल पर हासिल की जीत अपना ही जैसा सपना देखें वाले छात्रों को मोटीवेट करते हुए आयुष बताते हैं कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए व्यक्ति का उसके लिए पहले खुद को तैयार करना महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने यह भी कहा कि आईएएस (UPSC Exam syllabus) बनने के लिए उन्हें खुद डेढ़ साल तक हर दिन 8 से 10 घंटे पढाई को देना पड़ा। उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली  बल्कि सेल्फ स्टडी को इम्पोर्टेंस दी और घर बैठकर खुद किताबें और ऑनलाइन रिसोर्स के के माध्यम से जमकर तयारी की। जिसके परिणामसवरूप वह पहले ही प्रयास में परीक्षा को क्रैक करने में सफल हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now