My job alarm

Success Story : 1500 रुपये की नौकरी छोड़कर शुरू किया यह काम, आज है कई करोड़ की कंपनी के मालिक

Success Story of Gagan Anand : किसी भी बिजनेस की शुरूआत तो बेहद आसान होती है, लेकिन उसे ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। कभी भी असफलताओं से या फिर कठिन परिस्थियों से हार नहीं माननी चाहिए। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से एक ऐसे शख्‍स की कहानी के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने महज छोटी सी शुरूआत से अपने होसलें के दम पर आज करोड़ो (Gagan Anand ki success Story) का कारोबार खड़ा कर दिया है।
 | 
Success Story :  1500 रुपये की नौकरी छोड़कर शुरू किया यह काम, आज है कई करोड़ की कंपनी के मालिक 

My job alarm - (Success Story) सफलता क‍िसी की मोहताज नहीं होती। किसी भी कारोबार को शुरू करना जितना आसान होता है उसको बनाए रखने में उतनी ही परेशानी होती है, लेकिन आपको बता दें कि लगन और ईमानदारी से क‍िया गया हर प्रयास आपको नई ऊंचाई पर ले जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है आइसक्रीम कंपनी के मालिक गगन आनंद (Success Story of Gagan Anand)ने। इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपने सपने को साकार कर दिखाया है।आज इनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर कई करोड़ रुपये का है। आइए जानते हैं इनकी कहानी के बारे में।


छोटी सी रकम के साथ आए थें दिल्ली-


37 वर्षीय गगन जब 17 साल की उम्र के थें तब वह जेब में मात्र 1,200 रुपये लेकर दिल्ली अपने भाई के पास आ आए थे। दिल्ली में वो इस छोटी सी रकम के साथ आखों में बड़ा सपना लेकर आए थें। दिल्ली आने के बाद उन्होंने पिज्जा हट में महज 1,500 रुपये महीने की नौकरी शुरू की, लेकिन आज इनकी तकदीर पूरी तरह से बदल चुकी है। आज गगन आनंद एक (Gagan Anand ki safalta ki kahani)कंपनी के मालिक हैं जो स्कूजो आइस-ओ-मैजिक (Scuzo Ice-O-Magic) नाम से आइसक्रीम बेचती है। आज इनका सालाना कारोबार करीब 8 करोड़ रुपये का है।


बचपन से देखा था एक्टर बनने का सपना-


गगन झारखंड (तब बिहार) के रहने वाले हैं। गगन एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबध रखते हैं। मध्यम वर्गीय परिवार में पले-बढ़े गगन चार भाई-बहनों में सबसे (Gagan Anand ki family condition)छोटे हैं। इनका बचपन से ही सपना एक्टर बनने का था। जब इन्होंने 10वीं की पढ़ाई पूरी की, उसके बाद उनके पिता रिटायर हो गए थे। पिता के रिटायरमेंट के पश्चात पेंशन से पूरे परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से हो पा रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए वह एक्टर बनने का सपना लेकर दिल्ली आ गए।


महज 21 साल की उम्र में बने रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर -


जब वह एक्टर बनने का सपना लेकर दिल्ली में आए तो उन्हें बहुत जल्दी  यह एहसास हो गया था कि उनका इस क्षेत्र में करियर बनाना संभव नहीं है। एक दिन जब गगन दिल्ली के कनॉट प्लेस में घूम रहे थें तो उनकी उनकी नजर पिज्जा हट के दरवाजे पर पड़ी। जहां उन्होंने अपनी पहली नौकरी शुरू की। वहां उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपनी मेहनत के दम पर गगन 21 साल की उम्र में रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर (Gagan Anand ne kaise ki bussiness ki suruwat)बन गए। कुछ साल की कड़ी मेहनत के दौरान ही इन्होंने दुनिया के कई देशों में कई इंडियन और इंटरनेशनल ब्रांड के साथ काम किया।


इस दौरान शुरू किया खुद का कारोबार-


गगन का आइसक्रीम (Gagan Anand ki kahani)का बचपन से शौक था। साथ ही पिज्जा हट और दूसरे कई ब्रांड के साथ काम करने के साथ ही उनको इस बारे में पूरी जानकारी हो गई थी। वह विदेश में नौकरी छोड़ वापस इंडिया आ गए। यहां आकर उन्होंने कुछ कंपनियों में काम किया।कंपनियों (Gagan Anand kaise bane crorpati)में काम करने के दौरान उन्होंने खुद का कारोबार शुरू करने पर विचार किया । इस दौरान साल 2020 में उन्होंने 'स्कूजो आइस-ओ-मैजिक'(Scuzo Ice-O-Magic) नाम से डेजर्ट कैफे शुरू कर दिया। चूंकि, उस समय कोरोना के कारण लॉकडाउन भी लगा था, जिस वजह से उन्हें थोड़ी मुश्किलें तो हुई पर उन्होंने इसका डटकर सामना किया।


जानिए कितना है आइसक्रीम कंपनी का टर्नओवर-


कोरोना लॉकडाउन में गगन को आइडिया आया कि वह ऐसी आइसक्रीम बनाएंगे जो पूरी तरह नेचुरल होगी और साथ ही उनके द्वारा बनाई गई आइसक्रीम में रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस छोटी सी शुरूआत के बाद आज ये कई तरह की आइसक्रीम बनाते हैं। इसमें ग्लूटेन फ्री आइसक्रीम भी शामिल है। आज उनके ब्रांड के देशभर के 15 राज्यों में 30 से ज्यादा (Gagan Anand ne kaise khdi kri croro ki company)स्टोर हैं। आपको बता दें कि गगन की कंपनी फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करती है। इन 30 स्टोर में कंपनी के खुद के 5 स्टोर हैं और बाकी 25 स्टोर फ्रेंचाइजी मॉडल पर दिए हुए हैं। इन 3, 4 सालों की कड़ी मेहनत के बाद आज वित्त वर्ष 2023-24 में इनकी आइसक्रीम कंपनी का टर्नओवर(Turnover of ice cream company) 8 करोड़ रुपये का रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now