My job alarm

Success Story : उधार के पैसों से शुरू किया बिजनेस, खुद के बलबुते पर कड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

business success story : भारत में कई ऐसे लोग होते हैं जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन खराब परिस्थिति की वजह से वो लोग अपना बिजनेस (Business idea) शुरू करने से एक कदम पीछे हट जाते हैं। लेकिन हमारे बीच कई ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्होंने काफी मुश्कल परिस्थिति से निकलकर भी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत कर करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है। 

 | 
Success Story : उधार के पैसों से शुरू किया बिजनेस, खुद के बलबुते पर कड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी 

My job alarm - (business success story): आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने काफी छोठी उम्र से ही अपने घर की जिम्मेदारी को उठा लिया था और कड़ी मेहनत कर अपने खुद के बलबुते पर करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी। जी हां हम बात कर रहे हैं बिपिन हडवानी (bipin hadvani snacks business) की। बिपिन हडवानी गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के मालिक है। इन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत की है और आज के समय में ये जीरों से हीरो बन चुके हैं। बिपिन हडवानी आज के समय में करोड़ों की संपत्ती के मालिक है। 

पिता से ही सिखा बिजनेस करने का तरीका-


बिपिन हडवानी के पिता नमकीन के करोबारी थे उनकी गांव में नमकीन की एक छोटी सी दुकान थी। दुकान को संभालने के साथ ही में बिपिन हडवानी (bipin hadvani Biography) के पिता गली गली में घूम कर अपनी साइकिल पर भी नमकीन को बेचा करते थे। बचपन से ही बिपिन को अपने पिता के काम में दिलचस्पी थी।

वे हर रोज अपने स्कूल से आ जाने के बाद पिता के साथ उनके काम में हाथ बटाते थे और उनकी मदद करते थे। ऐसे में उन्होंने अपने पिता से ही नमकीन के बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त की और साल 1990 में बिपिन हडवानी (bipin hadvani ki success story) ने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया लेकिन बिजनेस को शुरू करने के लिए उनको कई परेशानी से गुजरना पड़ा। 

पिता से पैसे उधार लेकर शुरू किया कारोबार-


बिपिन ने अपने बिजनेस की शुरुआत साल 1990 से की थी। कारोबार को शुरू करने के लिए बिपिन के पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने अपने पिता से 4500 रुपये  उधार लेकर अपने एक दोस्त के साथ मिलकर ही स्नैक्स का बिजनेस करना शुरू कर दिया। जिसके बाद 4 साल तक बिपिन ने अपने दोस्त के साथ ही काम किया। 
लेकिन 4 साल बाद कुछ कारणों की वजह से दोनों दोस्त अलग हो गए और इन दोनों का ही करोबार बट गया। करोबार के बटते समय पर बिपिन (bipin hadvani kis company ke malik hai) की हिस्से में 2.5 लाख रुपये आए थे। 2.5 लाख रुपयों को लेकर बिपिन ने एक नई शुरुआत की।

बिपिन ने की गोपाल स्नैक्स की शुरुआत-


जब बिपिन अपने दोस्त से अलग हुए थे तो उसके बाद बिपिन ने एक नई शुरुआत की। कारोबार से मिले 2.5 लाख रुपये से बिपिन ने गोपाल स्नैक्स की शुरुआत की। बिपिन के इस फैसले में बिपिन हडवानी (bipin hadvani wife) की पत्नी ने भी उनका पूरा सहयोग किया। जिसकी वजह से साल 1994 में बिपिन ने अपने घर को ही फैक्टरी में तपदील कर दिया। पहले वह अपने पिता की ही तरह गली-गली में घूमकर नमकीन (Namkeen ka business) को बेचा करते थे।
 इसके अलावा बिपिन कई दुकानदारों और व्यापारियों से भी बातचीत करते थे। फिर इन्होंने बढ़ती मांग को देख शहर में फैक्ट्री लगाने का फैसला किया। लेकिन बिपिन हडवानी की यह फैक्ट्री किसी कारणवश बंद हो गई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक और यूनिट स्थापित की।

अब हैं 5540 करोड़ संपत्ति के मालिक-

जिस तरह बिपिन हडवानी का बिजनेस बढ़ता चला गया ठीक वैसे ही बिपिन ने अपने कारोबार का भी विस्तार करना शुरू कर दिया। मार्केट में गोपाल स्नेक्स (Gopal Snacks CEO) की मांग बढ़ती गई। ऐसे में आज के समय में गोपाल स्नैक्स लिमिटेड भारत का चौथा सबसे बड़ा पारंपरिक स्नैक्स ब्रांड है, जिसकी मूल्य करीब 5540 करोड़ रुपये है। ऐसे में ये बिपिन की मेहनत का नतीजा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now