Success Story : नौकरी छोड़कर उधार के रुपयों से शुरू किया था बिजनेस, आज हजारों करोड़ की कंपनी के हैं मालिक
My job alarm: (Jyoti Laboratories Business) पढ़ाई के दिनों से ही अपना खुद का बिजनेस करने की इच्छा रखने वाले मुथेदाथ पंजन रामचंद्रन (Muthedath Panjan Ramachandran) ने कड़ी मेहनत और विकट हालात से पार पाकर अपने इस सपने को पूरा भी किया है। किसी समय में रुपये उधार लेकर अपना कारोबार शुरू (Business tips)करने वाले रामचंद्रन आज करोड़ों की कंपनी के मालिक है। हालांकि रामचंद्रन ने कुछ दिनों तक नौकरी भी कि लेकिन उसे छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया और देखते ही देखते लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल बन गए।
पढ़ाई के बाद की थी अकाउंटेंट की नौकरी -
केरल राज्य से संबंध रखने वाले रामचंद्रन ने सेंट थॉमस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री पूरी करने के बाद अकाउंटेंट की नौकरी की लेकिन वे इस कार्य से संतुष्ट नहीं थे। मन में खुद का बिजनेस शुरू (Business idea) करने की ललक थी और इसके लिए प्लान भी कर रहे थे। अकाउंटेंट का काम छोड़ अपने घर से ही बिजनेस की शुरुआत (How to Start Business) करने की सोची। रामचंद्रन ने अपनी किचन में ही कपड़े चमकाने के लिए यूज होने वाला लिक्विड बनाने का प्रयास (New Business idea) भी किया लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में जानकारी लेकर व अध्ययन और रिसर्च करने से इसमें सफलता मिली।
मैग्जीन की एक लाइन ने बदल दी लाइफ -
रामचंद्रन को एक बार केमिकल इंडस्ट्री की मैग्जीन में पढ़ने को मिला कि कपड़ों को सफेद और चमकदार बनाने के लिए बैंगनी कलर यूज होता है। इसी लाइन ने रामचंद्रन (MP Ramachandran Success Story) की लाइफ को बदल दिया। इसके बाद वह कपड़े धोने के घोल को तैयार करने के लिए रिसर्च वर्क में जुट गए। कोई नया कपड़े धोने का शानदार प्रोडक्ट बनाने के लिए सालभर बैंगनी रंग के पदार्थों के साथ प्रयोग करते रहे। आखिर में सफलता (Business Idea In Hindi)मिल ही गई और उन्होंने उजाला सुप्रीम फैब्रिक वाइटनर बनाना निश्चित किया। उनका यह प्रोडक्ट बाजार में आते ही इतना फेमस हो गया कि 'चार बूंदों वाला उजाला' के नाम से इसे हर कोई जानने लगा।
5000 रुपये उधार लेकर शुरू किया था बिजनेस -
कंपनी स्थापित करने के लिए रामचंद्रन (MP Ramachandran success Business) के पास पैसों की कमी थी। इसके लिए उन्होंने अपने भाई से 1983 में 5000 रुपये उधार लेकर कारोबार को शुरू किया था। त्रिशूर में अपने घर में ही छोटा सा कारखाना बना लिया। अपनी बेटी ज्योति के नाम पर फैक्ट्री का नाम ज्योति लैब्स रखा। रामचंद्रन (MP Ramachandran ki safalta ki kahani) का कारोबार कुछ दिन ठीक ठाक चला और पहली सबसे बड़ी सफलता उजाला सुप्रीम लिक्विड फैब्रिक वाइटनर लॉन्च (Ujala Supreme Liquid Startup Story) करने पर मिली। कपडे़ धोने का यह प्रोडक्ट लोगों को खूब पसंद आया। यहीं से रामचंद्रन के दिन फिर गए।
रातों-रात छा गया कंपनी का यह प्रोडक्ट -
शुरु में ज्योति लैब्स (Jtoti labs)के प्रोडक्ट उजाला लिक्विड को साउथ इंडिया में लॉन्च किया तो इसे खूब पसंद किया गया। यह प्रोडक्ट लोग हाथों-हाथ खरीदने लगे और रातों-रात उजाला लिक्विड फेसम हो गया। धीरे-धीरे 1997 तक यह पूरे देशभर में पसंद किया जाने लगा। आज के समय में हर घर में कपड़े धोने के लिए ज्योति लैब्स के लिक्विड प्रोडक्ट्स (Jyothi Labs Liquid Products) मिल जाएंगे। मार्केट में इसका अब बड़ा नाम है। रामचंद्रन की कड़ी मेहनत के दम पर ज्योति लैब्स शिखर पर पहुंच गई। ज्योति लैब्स का मार्केट कैप इस समय करीब 17000 करोड़ (Moothedath Panjan Ramachandran Networth) रुपये का है।
अब कंपनी तैयार कर रही कई प्रोडक्ट -
केरल के त्रिशूर के रहने वाले ज्योति लैब्स के फाउंडर रामचंद्रन अब कंपनी के मानद चेयरमैन हैं। उनकी कड़ी मेहनत के बाद ज्योति लैब्स इंडिया का फेमस ब्रांड बन गया है। इनकी कंपनी ने कई बेहतरीन प्रोडक्ट तैयार किए हैं। इनकी कंपनी के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले प्रोडक्ट की बात करें तो उजाला सुप्रीम फैब्रिक वाइटनर और एक्सो डिश वॉश बार (EXO Dish Wash Bar) हैं, जो आपको लगभग हर घर में उपयोग होते दिखाई दे जाएंगे।