My job alarm

Success Story : नौकरी छोड़ 1 लाख रुपये में शुरू किया बिजनेस, आज है करोड़ों की कंपनी का मालिक

Success Story Prince Shukla : खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना हर किसी का होता है। ऐसा ही सपना बिहार के प्रिंस शुक्ला देखा। लेकिन पारिवारिक कारणों की वजह से उनको नौकरी से करियर शुरू करना पड़ा, कुछ समय बाद नौकरी छोड़कर अपने सपने को पूरा करने के लिए बिजनेस शुरू कर ही दिया। प्रिंस ने छोटे लेवल पर बिजनेस की शुरूआत की थी और आज करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी। आइए जानते हैं इनकी सफलता की कहानी - 

 | 
Success Story : नौकरी छोड़ 1 लाख रुपये में शुरू किया बिजनेस, आज है करोड़ों की कंपनी का मालिक

My job alarm (ब्यूरो)। मजबूत इच्छाशक्ति और लगन के साथ बिजनेस करने का इरादा रखने वाले यह मंजिल भी पा ही लेते हैं। बहुत से शख्स ऐसे हैं जिन्होंने नौकरी छोड़कर बिजनेस (Success Story in Hindi) में नाम कमाया है। ऐसे ही एक शख्स का नाम है प्रिंस शुक्ला। मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले प्रिंस ने भी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस करने का न केवल सपना पूरा किया बल्कि करोड़ों की कंपनी बना डाली और दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा व मिसाल बन गए। हालांकि उनको यह सफलता किसी शॉर्टकट से नहीं बल्कि अथक मेहनत से मिली। इनके संघर्ष व सफलता से आइये रूबरू होते हैं इस खबर में।

छोटी सी उम्र में कमाया बड़ा नाम


छोटी सी उम्र में बड़ा बिजनेस (Apna business kaise kren) खड़ा करके नाम कमाने वाले प्रिंस शुक्ला किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 22 साल के इस शख्स ने हालांकि बेंगलुरु में लाखों की नौकरी भी की लेकिन अपना सपना पूरा करने के लिए नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया। आज इनका करोड़ों का कारोबार है। प्रिंस ने अपनी स्टार्टअप कंपनी महज एक लाख रुपये से शुरू की थी।

रिश्तेदारों से लेने पड़े थे रुपये

 प्रिंस शुक्ला ने बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई पूरी करने के बाद बेंगलुरू स्थित बड़ी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर काम किया। मगर बाद में वापस घर लौटकर अपने पिता और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर बिजनेस (Business Idea)शुरू किया। कई लोगों ने इनको बड़ा जोखिम मोल लेने की बात कही लेकिन इन्होंने सिर्फ अपनी मानी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। उन्होंने दिन रात मेहनत की तो परिणाम सार्थक ही निकले।

पढ़ाई के दिनों से ही था बिजनेस करने का सपना


पढ़ाई करने के दौरान ही स्टार्टअप (How To Start Own Business) के बारे में प्रिंस को ख्याल आया था और पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद इस स्टार्टअप की शुरुआत की सोची। लेकिन पैसों के अभाव में इसे शुरू नहीं कर सके। इसलिए कुछ समय तक नौकरी करने की सोची। यह प्लान उनका सफल भी हुआ। कुछ अनुभव व पैसा इकट्‌ठा होने के बाद नौकरी छोड़कर बिजनेस की लाइन में आ ही गए। शुरू में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन मेहनत से आखिरकार सफलता मिल ही गयी। इसमें घरवालों का भी पूरा समर्थन मिला। इनकी कंपनी एग्रीकल्चर बेस्ड है। अब इनकी कंपनी में काफी ऑर्डर आ रहे हैं और खूब कमाई कर रहे हैं।

एग्रीकल्चर की पढ़ाई का मिला स्टार्टअप में पूरा फायदा


प्रिंस ने बीएसी एग्रीकल्चर (B.sc. Agriculture ) की पढ़ाई की थी। उनकी यह शिक्षा उनके बिजनेस में खूब काम आई। यूं कह सकते हैं कि उनके स्टार्टअप का आधार बनी। यह तो आप जानते ही हैं कि कृषि में बीएससी का दायरा व्यापक और बहुआयामी है, डिग्री प्रोग्राम छात्रों को विभिन्न कृषि पद्धतियों, तकनीकों और सिद्धांतों की गहरी समझ पैदा करता है। इस चीज का ही फायदा लेते हुए प्रिंस ने ये स्टार्टअप (Business News) शुरू किया और आज अपनी नई पहचान बनाई है। एक तरफ जहां इस स्टार्टअप से इन्हें करोड़ों का मुनाफा हो रहा है वहीं किसानों को भी बहुत ही सहूलियत हो रही है। कभी कर्ज उठाकर बिजनेस शुरू करने वाले प्रिंस पर आज उनके परिवार व रिश्तेदारों को गर्व है।

प्रिंस को ऐसे मिली सफलता


भारत में जब से 'स्टार्टअप इंडिया' स्कीम (Startup India Scheme) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने शुरू की है तब से लेकर आज तक भारत में अनेक युवा अपना बिजनेस करके देश-दुनिया में नाम कमा चुके हैं। प्रिंस शुक्ला भी उन्हीं में से एक हैं। कृषि सदियों से भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही है, जो लाखों लोगों को जीविका और आजीविका प्रदान करती है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी के साथ, कृषि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और देश की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका (Business suru krne ke liye kya kren) निभाती है। इस बात को प्रिंस ने बखूबी समझा और अपनी पढ़ाई का फायदा भी इस स्टार्टअप में उठाया। इसके बाद उन्हें सफलता मिलती चली गई।

स्ट्रॉबेरी की पैकिंग का है कार्य


नौकरी छोड़कर प्रिंस ने जो निर्णय लिया उस पर आज उनको नाज है। उनका मानना है कि देश का युवा नयी सोच के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने से न डरे तो कहीं पर भी पहुंचा जा सकता है। जोखिमों से पार पाने वाले व इनसे न घबराने वाले स्टार्टअप के क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं। अब भारत में कृषि के क्षेत्र में हर रोज नए स्टार्टअप्स (Startups In India) सामने आ रहे हैं। इसका फायदा किसानों (Business Idea) को भी मिल रहा है। कृषि के क्षेत्र में जो भी नए स्टार्टअप्स खुल रहे हैं उन्हें शुरू करने वाले अधिकांश ऐसे युवा हैं जो अच्छी खासी नौकरी छोड़कर आ रहे हैं। यही सोचकर प्रिंस ने भी अपने बिजनेस की शुरुआत की थी और सफलता पाई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now