My job alarm

Success Story : कुली का काम करते-करते स्टेशन के WiFi से की तैयारी, बिना कोचिंग लिए बना IAS

IAS Ki Success Story : पक्का संकल्प, कड़ी लगन और कुछ अलग करने का जज्बा हो तो UPSC जैसे एग्जाम के लिए भी महंगी कोचिंग और आधुनिक सुविधाएं कोई मायने नहीं रखती। इस बात को सच साबित करके दिखाया है इस आईएएस ऑफिसर ने। मेहनत का तमगा पहनकर कुली का काम करने वाले इस शख्स ने रेलवे स्टेशन पर ही वाईफाई के जरिये पढ़ते-पढ़ते बिना कोचिंग के न केवल यूपीएससी का एग्जाम क्रैक कर डाला, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गए।

 | 
Success Story : कुली का काम करते-करते स्टेशन के WiFi से की तैयारी, बिना कोचिंग लिए बना IAS

My job alarm (ब्यूरो)। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, आर्थिक हालात चाहे कितने भी कमजोर क्यों न हों, हौसले के साथ लगातार मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने वाले मुकाम को पा ही लेते हैं। ये बातें आईएएस ऑफिसर श्रीनाथ पर एकदम स्टीक बैठती हैं। श्रीनाथ (IAS Shrinath ki Success Story) ने कुली का काम करते हुए भी देश के सबसे कठिन एग्जाम UPSC में सफलता अर्जित करके आईएएस की कुर्सी को पाया है। यह उनकी सच्ची लगन और निष्ठा का ही परिणाम है। 

घर से निकले थे यह संकल्प लेकर

दरअसल श्रीनाथ आर्थिक तंगी से इतने मजबूर थे कि कुली का काम करना पड़ा और मन के इतने फौलादी निकले कि पहाड़ से टकराकर उसे गिराने की हिम्मत रखते हैं। बिना कोचिंग के ही UPSC का एग्जाम (UPSC Exam Ki taiyari kaise kren) क्लियर करने वाले श्रीनाथ केरल राज्य के एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली के रूप में काम करते थे। वे अपनी बेटी को कुछ बनाने की चाह में घर से कुछ भी काम करने का संकल्प लेकर निकले थे। 

बेटी की अच्छी परवरिश की चिंता से आया IAS बनने का ख्याल

कठिनाइयों का हौसले से सामना करते हुए उन्होंने अपने जीवन को पूरी तरह से बदलने का संकल्प किया। श्रीनाथ की कम आय के कारण उनकी बेटी को बेहतर शिक्षा देने की चिंता उन्हें सताती रहती थी। यही चिंता श्रीनाथ व उसकी बेटी के लिए वरदान बन गई। सिविल सर्विस परीक्षा पास करने का सपना श्रीनाथ (Shrinath ki Saflata Ki Kahani) ने इसी चिंता फिक्र में देखा था। आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद, श्रीनाथ ने अपनी बेटी की बेहतर जिंदगी के लिए आत्मनिर्भर होकर रेलवे स्टेशन पर फ्री WiFi और ईयरफोन की मदद से सेल्फ स्टडी की और चौथे प्रयास में UPSC का एग्जाम क्रैक करके IAS बनने का सपना पूरा किया।


स्टेशन पर ही ईयरफोन लगाकर बनाते थे नोट्स

श्रीनाथ की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह महंगी कोचिंग (UPSC) ले सकें। उन्होंने सेल्फ स्टडी करने का निर्णय लिया और रेलवे स्टेशन पर दी जा रही फ्री वाईफाई सुविधा का पूरा फायदा उठाया। इसका इस्तेमाल करके अपनी पढ़ाई की। ईयरफोन लगाकर और स्टेशन पर ही नोट्स बनाते हुए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी। श्री नाथ के पास स्टडी मटीरियल खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे, पर अपनी मेहनत और हौसले से इस बड़ी चुनौती को सफलता में बदल दिया।

केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी मिली थी सफलता

श्रीनाथ ने पहले केरल लोक सेवा आयोग (Kerala Public Service Commission) की परीक्षा में सफलता हासिल की, इससे उनका हौसला और आत्मविश्वास बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। श्रीनाथ पहले तीन प्रयासों में असफल रहे, लेकिन हार नहीं मानी और नोट्स से पढ़ाई करने का सिलसिला जारी रखा। परिणाम यह निकला कि  चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर डाली।

बेटी को देते हैं अपनी सफलता का श्रेय


श्रीनाथ अपनी सफलता (UPSC Success Story) का श्रेय अपनी बेटी को देते हैं। उनका कहना है कि बेटी को अच्छी परवरिश व कुछ बनाने की चाह से घर से निकला था। उसके बाद बेटी को पढ़ाने के लिए पैसा जुटाने के लिए IAS बनने का ख्याल आया था। श्रीनाथ (Shrinath) की मेहनत रंग लाई और चौथे प्रयास में उन्होंने UPSC परीक्षा पास कर अपने IAS अफसर बनने के सपने को पूरा किया।  सफलता के लिए किया गया श्रीनाथ का संघर्ष आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now