Success Story : कभी बसों में बेचते थे पैन, आज करोड़ों की कंपनी के हैं मालिक, ऐसे फैलाया दुनिया में बिजनेस
Success Story in Hindi : कठिन हालात का हौसले के साथ सामना करने वाले अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी पूरी दुनिया में मिसाल दी जाती है। कुंवर सचदेव भी एक ऐसे ही शख्स हैं, जिन्होंने संघर्ष के रास्ते पर चलकर न केवल दुनिया में अपने बिजनेस को फैलाया बल्कि करोड़ों की कंपनी भी बना डाली। आइये जानते हैं इनकी सफलता की कहानी।
My job alarm (ब्यूरो)। कहा जाता है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, इस कथन को अपनी मेहनत के दम पर साबित कर दिखाया है कुंवर सचदेव ने। उन्होंने परिवार की आर्थिक स्थिति लचर होने के बावजूद कामयाबी (Kunwar Sachdev KI Success Story) की वो सीढ़ी पाई जिसे हासिल करने में कई लोगों को पीढ़ियों तक का समय लग जाता है।
कुंवर सचदेव ने हमेशा सफलता के मूल मंत्र पर काम किया कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। इसीलिए उन्होंने कंपनी (Kunwar Sachdev, Founder of Su-Kam Company) बनाने के लिए नौकरी को छोड़ दिया। इसके बाद अपने काम में जुटे और करोड़ों का कारोबार खड़ा करके ही दम लिया।
बचपन से ही शुरू हो गया था संघर्ष, ऐसे पाया मुकाम
कुंवर सचदेव को यह सफलता आसानी से नहीं बल्कि संघर्ष की राह पर चलकर मिली है। उनकी सफलता बहुत से लोगों को प्रेरणा देने वाली है। कुंवर सचदेव (Kunwar Sachdev) को बचपन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, उनका बचपन तंगहाली में बीता था। कुंवर के पिता रेलवे में क्लर्क का काम करते थे। परिवार को तमाम सुविधाएं देने लायक वेतन नहीं था। परिवार में और कोई कमाने वाला नहीं था। हालात ऐसे थे कि कुंवर को अपनी पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए घर-घर जाकर पेन बेचना पड़ता था। आखिर आत्मविश्वास के दम पर मुकाम पा ही लिया।
आज दुनिया में है कंपनी की पहचान
कुंवर सचदेव द्वारा स्थापित की गई पॉवर सोल्यूशन कंपनी Su-Kam (Sukam solar inverter ) भारत की पावर के फील्ड में मोस्ट लीडिंग कंपनी है। एक समय ऐसा था जब कुंवर सचदेव को बसों में पेन बेचने पड़ते थे लेकिन आज वह करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं। आज उन्हें इनवर्टर मैन ( Inverter man of India) के नाम से जाना जाता है।
परिवार का खर्च चलाने के नहीं थे सोर्स
कुंवर सचदेव के पिता छोटी सी नौकरी करते थे, वेतन भी बहुत कम था। इससे परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया था। उनके पिता रेलवे में सेक्शन ऑफिसर बन गए थे, तब भी उनकी तनख्वाह ज्यादा नहीं थी कि वो तीन भाईयों की सही परवरिश कर पाएं। हालांकि सचदेव बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी इसमें कुछ बाधा बनी।
पिता की छोटी सी नौकरी के अलावा परिवार में कोई और इनकम का सोर्स नहीं था। कुंवर सचदेव (Kunwar Sachdev)जब 5 वीं क्लास में थे तब स्टडी व स्कूली माहौल में चेंजमेंट हुई। उनके पिता ने उन्हें प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाना पड़ा। 12वीं के बाद कुंवर ने मेडिकल का एंट्रेस एग्जाम दिया, पर अच्छे नंबर नहीं आने के कारण मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं मिला और उनका सपना अधूरा रह गया।
डॉक्टर बनने का सपना नहीं कर पाए पूरा तो किया बिजनेस
कुंवर सचदेव पांचवीं कक्षा तक प्राइवेट स्कूल में पढ़े। इसके बाद फीस की समस्या थी और पैसों की तंगी के कारण आगे की पढ़ाई सरकारी स्कूल में पूरी करनी पड़ी। कुंवर का सपना डॉक्टर बनने का था। मेडिकल एंट्रेंस पास करने के लिए महंगी कोचिंग के पैसे उनके पास नहीं थे। इसलिए उन्होंने इससे अलग कुछ करने की सोची। शुरुआत में कुंवर ने अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए घर-घर जाकर पेन बेचे।
कंपनी में नौकरी करने के दौरान मिला बिजनेस का आइडिया
पेन बेचकर पढ़ाई का खर्चा निकाला और पढ़ाई पूरी करने के बाद केबल कम्युनिकेशन कंपनी में मार्केटिंग विभाग में नौकरी की शुरुआत की। यहीं पर उन्हें बिजनेस का आइडिया मिला। उन्हें लगा कि आने वाले समय में देश में केबल का बिजनेस काफी मुनाफे वाला हो सकता है। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर अपने बिजनस की शुरुआत की और मेहनत के दम पर कंपनी खड़ी कर दी।
ऐसे खड़ा किया करोड़ों का कारोबार
करीब 26 साल पहले वर्ष 1998 में कुंवर सचदेव ने सु-काम पॉवर सिस्टम (Su-Kam Power System) नाम से कंपनी बनाकर इनवर्टर बनाने शुरू किया था। आज सु-काम इंडियन मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन में बड़ा नाम है। सु-काम को भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री में माना जाता है। यह कंपनी मेक इन इंडिया का भी बड़ा उदाहरण है। सु-काम की पहुंच आज दुनिया के 90 से भी ज्यादा देशों में है।
अब बना रहे हैं कई तरह के सोलर और पावर प्रोडक्ट
हालांकि बाद में सु-काम (Su-Kam Company) विभिन्न कारणों से अब किसी और के हाथ में चली गई है, लेकिन कुंवर सचदेव ने दूसरी कंपनी बनाकर सोलर समेत अन्य पावर प्रोडक्ट्स बनाने शुरू कर दिए। इस समय कुंवर सचदेव की कंपनी कई तरह के सोलर व पावर प्रोडक्ट बनाती है। इनकी कंपनी के बनाए गए पावर प्रोडक्ट्स की डिमांड केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े स्तर पर है।