My job alarm

Success Story : राजस्थान की इस खूबसूरत IAS अफसर के नाम से कांपते हैं माफिया, पहले ही प्रयास में किया था UPSC क्रैक

IAS Sonia Meena : यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है। पूरे देश में लाखों युवा कोचिंग आदि का सहारा लेकर यूपीएससी (IAS Success Story ) परीक्षा की तैयारी करते देखे जाते हैं। इनमें से जहां कई युवाओं को सफलता नहीं मिल पाती तो वहीं कुछ युवा ऐसे भी होते हैं, जो पहले ही प्रयास में (Passed UPSC exam in first attempt) यूपीएससी की परीक्षा पास करके कामयाबी हासिल कर लेते हैं। ठीक ऐसे ही राजस्थान की इस खूबसूरत बेटी सोनिया मीणा ने भी पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करके कामयाबी हासिल की है।

 | 
Success Story : राजस्थान की इस खूबसूरत IAS अफसर के नाम से कांपते हैं माफिया, पहले ही प्रयास में किया था UPSC क्रैक

My job alarm मध्य प्रदेश में माफियाओं की नींद उड़ाने वाली राजस्थान की खूबसूरत बेटी सोनिया मीणा ने (UPSC Success Story) कामयाबी की बहुत ही प्रेरक मिसाल पेश की है। राजस्थान की ये बेटी आज जहां देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत (Source of inspiration for millions of youth) बनी हुई है, वहीं मध्य प्रदेश में पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी निभाकर पूरे देश में सुर्खियां भी बटोर रही है। माफिया लोग सोनिया मीणा के नाम से कांपते हैं। क्योंकि उन्होंने कई माफिया लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को अंजाम भी दिया है। आइये विस्तार से जानते हैं सोनिया मीणा की सफलता की कहानी।


पहले ही प्रयास में किया UPSC Exam क्लीयर


राजस्थान की बेटी सोनिया मीणा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वो आज देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है। क्योंकि उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में 36 वां रैंक हासिल (Got 36th rank in UPSC exam) कर IAS अधिकारी बनने का सपना साकार किया था। देश में यूपीएससी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि सोनिया मीणा ने किस तरह से सच्ची लगन के साथ पढ़ाई करके ये मुकाम हासिल किया। ताकि वो भी सोनिया मीणा के पदचिह्नों पर चलकर कामयाबी हासिल कर सके।


सोनिया मीणा के नाम से कांपते हैं माफिया लोग


सोनिया मीणा मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं और पिछले दस सालों से (Sonia Meena Success Story) मध्य प्रदेश कैडर में अपनी सेवाएं दे रही हैं। आज वो एक दबंग IAS अधिकारी के रूप में भी जानी जाती हैं। क्योंकि उन्होंने मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ (Strict action against mafia) सख्त कार्रवाई से पूरे देश में हलचल मचा दी थी। खासकर माफिया अर्जुन सिंह के खिलाफ उनकी कार्रवाई ने माफिया लोगों की नींद हराम कर दी थी। आज माफिया लोग सोनिया मीणा के नाम से कांपते हैं।


न्याय और सच्चाई के साथ काम करती हैं सोनिया मीणा


सोनिया मीणा न्याय और सच्चाई के पक्ष में काम करती हैं। उनका प्रशासनिक (IAS success story) रवैया भी बहुत सख्त है। उनके अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी जहां गलत काम करने से डरते हैं, वहीं उनके सख्त रवैये के कारण माफिया लोग (fear among mafias) भी थर-थर कांपते हैं। सोनिया मीणा ना तो किसी से डरती हैं और ना ही किसी के दबाव में आकर काम करती हैं। वो हमेशा बेखौफ होकर ईमानदारी और निष्ठा से अपना काम करती हैं।


इन पदों पर दे चुकी सेवाएं


आईएएस अधिकारी सोनिया मीणा ने मध्य प्रदेश में एसडीएम, एडीएम और जिला पंचायत सीईओ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के राजनगर में एसडीएम (SDM) , उमरिया में एडीएम और जिला पंचायत की सीईओ (District Panchayat CEO) के पद पर भी काम किया है। अभी फिलहाल वो भोपाल मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे रही हैं।


युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल हैं सोनिया मीणा


यूपीएससी की तैयारी करने वाले हजारों युवा ऐसे हैं, जो कोचिंग आदि का सहारा लेकर भी परीक्षा में सफल नहीं हो पाते और कई प्रयास के बाद मुश्किल से उनको सफलता मिल पाती है। मगर सोनिया मीणा ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी (Education, Success Story) की परीक्षा पास करके एक मिसाल कायम की है। उन्होंने ये साबित भी कर दिया है कि अगर आप मन में कुछ करने की ठान लें तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती । उनकी इस मिसाल से लाखों युवा प्रेरित होकर कामयाबी हासिल कर सकते हैं। 


सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं IAS सोनिया मीणा 


IAS अफसर सोनिया मीणा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो यूपीएससी (UPSC IAS Success Story) की तैयारी करने वाले युवाओं को परीक्षा को क्रैक करने के बारे में टिप्स भी देती रहती हैं। आईएएस अधिकारी सोनिया मीणा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform instagram) इंस्टाग्राम पर 18 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फिलहाल वो मध्य प्रदेश के भोपाल मंत्रालय में सेवारत हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now