My job alarm

Success Story : भाई-बहन की जोड़ी ने किया ऐसा कमाल, बन गए 84000 करोड़ की कंपनी के मालिक

Success Story :अकेला चना भाड़ नही फोड़ सकता, आजकल के समय में वैसे तो ऐसा नही है लेकिन इस बात में कहीं न कहीं सच्चाई भी है। व्यक्ति को कहीं न कहीं तो किसी एक सिंगल प्वाइंट पर भी किसी की भी जरूरत पड़ सकती है। फिर चाहे वो किसी छोटे से छोटे काम पर ही क्यो न हो। आज हम आपको एक एसी जोड़ी की कहानी के बारे में बताने वाले है जिन्होने कि एक दूसरे के स्पोर्ट के साथ ही 84000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर (motivational success story) दी है। आइए जान लेते है बहन-भाई की इस जोड़ी और उनके बिजनेस के बारे में विस्तार से...
 | 
Success Story : भाई-बहन की जोड़ी ने किया ऐसा कमाल, बन गए 84000 करोड़ की कंपनी के मालिक

My job alarm -  (Viswanathan success story) खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे मे सोचना जितना आपको आसान लगता है, करना उससे भी कहीं ज्यादा मुश्किल काम होता है। लेकिन अगर दृढ़निश्चय कर लिया जाए तो ऐसा कोई काम नही है जिसे न किया जा सके। बिजनेस के बारे में अगर सोचते भी है तो सालों की प्लानिंग और मेहनत के बाद कही जा के सफलता हाथ लगती (success story in hindi) है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो कि कम समय में ये कर के दिखा देते है। ऐसी ही एक कहानी के बारे में आज हम आपको बताने वाले है। 


आज हम आपको एक ऐसे भाई-बहन की जोड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्होने कि बिजनेस वर्ल्ड में धमाल मचा दिया है। ये बहन-भाई की जोड़ी है निकिल विश्वनाथन (who is Nikil Viswanathan ) और उनकी बहन तारा विश्वनाथन (Tara Viswanathan story)। ये बहन भाई बिजनस करने वालों के लिए मिसाल बन गए हैं। दोनों हजारों करोड़ रुपये की अलग-अलग कं  पनियों में मालिक हैं। दोनों भाई-बहन ने बिजनस की स्किल्स अपने माता-पिता से सीखी हैं। निकिल और तारा दोनों ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। निकिल का नाम फोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल (richest person list) है।


84 हजार करोड़ रुपये की कंपनी के बन गए है मालिक


निकिल विश्वनाथन (Nikil Viswanathan success story) और उनकी बहन तारा विश्वनाथन (Tara Viswanathan success story) की कंपनी को अक्सर 'ब्लॉकचेन का माइक्रोसॉफ्ट' कहा जाता है। इनकी कंपनी का मार्केट कैप 10 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार करोड़ रुपये) है। बता दें कि ये बिजनस की दुनिया (business world news) में आने से पहले निकिल फेसबुक, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों में जॉब (job opportunities in India) कर चुके हैं। एल्केमी की स्थापना से पहले निकिल ने सोशल ऐप डाउन टू लंच (Social app down to lunch) बनाई थी और इसमें सफलता पाई थी। निकिल ने साल 2020 में एल्केमी की स्थापना (Founding of Alchemy) की।


तारा के नाम है 1000 करोड़ रुपये की कंपनी शुरू करने का खिताब


ऐसा नही है कि सब काम भाई ने ही किए हो। निकिल विश्वनाथन की बहन 33 साल की तारा विश्वनाथन भी बिजनस (Tara Vishwanathan business startup) की दुनिया में तहलका मचा रही हैं। बता दें कि  तारा विश्वनाथन रूपा हेल्थ की सीईओ (CEO of Rupa Health) हैं। इनकी कंपनी हेल्थ सेक्टर में तेजी से बढ़ती कंपनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी कंपनी का मार्केट कैप करीब एक हजार करोड़ रुपये है। बिजनस की दुनिया में उतरने से पहले तारा ने भी कई कंपनियों में काम किया। यहां से अनुभव लेने के बाद उन्होंने बिजनस में कदम (business success story in hindi) रखा।


बहन-भाई ने किसे दिया सफलता का श्रेय


ये बात तो जग जाहिर है कि बच्चे जो भी सीखते है वो आपने माता पिता से ही सीखते है। बिजनेस वर्ल्ड में पहचान बना चूके दोनों भाई-बहन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता (Balu and Usha Vishwanathan) को देते हैं। इनका कहना है कि इन्होंने बिजनस में रिस्क लेना और मजबूती से आगे बढ़ने का हुनर माता-पिता से सीखा है। इनके पिता डॉक्टर और मां अकाउंटेंट रही हैं। इन्होने अपने बच्चों को हमेशा प्रेरित किया (business success story) है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now