My job alarm

Income Tax: इनकम टैक्स ऑफिसर की कितनी होती है सैलरी, जानिये कौन सी मिलती है पावर

Income Tax Inspector Salary: इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी एक बेहद सम्मानजनक पद हैं। दरअसल युवाओं के बीच इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी बहुत लोकप्रिय है। इसे पाने के लिए लाखों (Tax Officer) लोग दिन रात की मेहनत करते हैं। इसी के चलते हम आपको इस आर्टिकल में इस नौकरी को पाने की सही तरीका और इसकी पावर के बारे में बताने जा रहे हैं...
 | 
Income Tax: इनकम टैक्स ऑफिसर की कितनी होती है सैलरी, जानिये कौन सी मिलती है पावर

My job alarm - Income Tax Inspector Salary: सरकारी नौकरी पाना अधिकतर लोगों का सपना होता है। ऐसे युवा जिनकी गणित के विषय पर (Sarkari Naukri) पकड़ मजबूत होती है और अगर वो इनकम टैक्स ऑफिसर बनने में रूचि दिखाते हैं तो इस राह पर उनकी पकड मजबुत हो जाती हैं। सरकारी (Income Tax Inspector) नौकरियों के हर विभाग में से युवाओं के बीच इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी बहुत लोकप्रिय है। साथ ही समाज में इस नौकरी वाले लोगों को काफी मान-सम्मान मिलता है। दरअसल, दो तरीके से इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax Officer) बनते हैं। इसमें एक है SSC CGL और दूसरा UPSC। आइए, इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का तरीका, पात्रता और इस नौकरी में मिलने वाली सैलरी के बारे में विस्तार से जानते हैं।


इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए हर साल SSC वैकेंसी निकालती है। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको SSC CGL की परीक्षा को पास करना होगा। इस परीक्षा (Income Tax power) को पास किए बगैर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर नहीं बन सकते हैं। अगर आप इस परीक्षा को पास करने में सफल हो जाते हैं, तो आपको अच्छी सैलरी के साथ कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है। 


इनकम टैक्स ऑफिसर का कार्य -
इनकम टैक्स ऑफिसर आयकर विभाग (Income Tax Department) का एक अधिकारी होता है। बता दें कि इस पद पर अनेकों जिम्मेदारियां होती हैं जिसके चलते अपने अधिकार क्षेत्र में आयकरदाताओं द्वारा दायर आयकर रिटर्न (Income Tax Return) की शुद्धता सुनिश्चित करना। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत CBDT (Central Board of Direct Taxes) द्वारा इस पद के लिए अधिकारी नियुक्त किया जाता है।


इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को मिलती हैं इतनी सैलरी -
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट जितनी सुविधाजनक हैं इसे पाना उतना ही मुश्किल हैं। इन पदों पर मिलने वाली अच्छी सैलरी की वजह से लोग इस नौकरी के पीछे आकर्षित होते हैं। इस सैलरी पैकेज (Income Tax Inspector Bharti) से कोई भी इंसान अपना पुरा जीवन सुख-सुविधाओं में गुजार सकता हैं। इसके साथ-साथ इस पद पर आसीन लोगों को अनेकों सुविधाएं भी जाती हैं। इन अतिरिक्त लाभों में विभिन्न भत्ते शामिल हैं, जिसकी वजह से सैलरी में बढ़ोतरी भी होती है। एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का मूल वेतन लगभग 44,900 रुपये है। हालांकि एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए इन-हैंड सैलरी हर महीने 58,956 रुपये से 69,396 रुपये तक हो सकता है।
 

पे लेवल पे लेवल-7 (44,900 रुपये से 1,42,900 रुपये)
ग्रेड पे 4600 रुपये
बेसिक पे 44,900 रुपये

 

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को मिलने वाले भत्ते और लाभ -
सैलरी स्ट्रक्चर में कई तत्व शामिल (Income Tax Inspector Job) होते हैं, जो ग्रॉस सैलरी में योगदान करते हैं। इसमें ग्रेड पे, भत्ते, कटौती आदि शामिल हैं। एक इनकम टैक्स को सामान्य निश्चित सैलरी के अलावा निम्नलिखित सुविधाएं लाभ और भत्ते मिलते हैं।

  • महंगाई भत्ता
  • पेंशन
  • हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए)
  • परिवहन भत्ता
  • मेडिकल फैसिलिटी


इसके अलावा कर्मचारियों को पेट्रोल भत्ता, मोबाइल बिल (सीमित) और अन्य महत्वपूर्ण भत्ते भी दिए जाते हैं।

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की भूमिका और जिम्मेदारियां -

  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के रूप में मूल्यांकन सेक्शन में प्राथमिक जिम्मेदारियां डेस्क से संबंधित सभी कार्य होंगी।
  • किसी व्यक्ति या प्रोफेशनल्स को भुगतान की जाने वाली इनकम टैक्स की राशि का निर्धारण करना उनका काम है।
  • इस जॉब प्रोफाइल में रिफंड दावों और टीडीएस से संबंधित पूछताछ से निपटना भी शामिल है।
  • उन्हें गैर-आकलन अनुभाग में फ़ील्डवर्क पूरा करने की आवश्यकता होगी।
  • जब गैर-मूल्यांकन जिम्मेदारियां (Income Tax Inspector Job) सौंपी जाती हैं, तो इनकम टैक्स इंस्पेक्टरों को आम तौर पर केवल क्लर्कियल कार्य करने की आवश्यकता होती है।
  • एकमात्र डेस्क जॉब के लिए संभावित डिफॉल्टरों के खिलाफ जानकारी और उचित सबूत प्राप्त करना आवश्यक होगा।
  • वे छापेमारी करने वाली रैपिड रिस्पांस टीम का भी हिस्सा हो सकते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now