My job alarm

IAS Success Story : खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है ये महिला IAS ऑफिसर, कभी करती थीं मॉडलिंग

IAS Aishwarya Sheoran : ब्यूटी विद ब्रेन का जब भी जिक्र आता है तो इस महिला आईएएस ऑफिसर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। देश के सबसे कठिन एग्जाम UPSC को पास करने वाली ये ऑफिसर कभी मॉडलिंग भी करती थीं। ब्यूटी के मामले में तो ये कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। आइये जानते हैं इनकी सफलता की कहानी इस खबर में।

 | 
IAS Success Story : खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है ये महिला IAS ऑफिसर, कभी करती थीं मॉडलिंग

My job alarm (ब्यूरो)। सपनों को पंख लगाने के लिए सोचना ही काफी नहीं होता, बल्कि उसे करके दिखाना पड़ता है। लीक से हटकर कुछ करने के लिए जज्बा, हौसला और हिम्मत भी जरूरी है। आईएएस एश्वर्या श्योरेन (IAS Aishwarya Sheoran Success Story) भी जज्बे की वो प्रतिमूर्ति हैं, जिन्होंने अपने दो-दो सपनों को पूरा किया है। पहला मॉडलिंग के फील्ड में नाम कमाया और दूसरा आईएएस बनने का सपना पूरा किया। इन सपनों को पूरा करने वाली एश्वर्या श्योरेन मॉडल  (IAS Aishwarya Sheoran) से आईएएस अफसर बनीं और खूबसूरती तथा तेज दिमाग की मिसाल कायम की।

सेल्फ स्टडी के दम पर पहले ही प्रयास में पास की UPSC की परीक्षा


 
कई शख्स ऐसे भी होते हैं जो यूपीएससी की तैयारी (UPSC Ki Taiyari Kaise Kren) के लिए अपनी अच्छी खासी नौकरी भी छोड़ देते हैं। कई ऐसे भी हैं जो अपने दूसरे करियर को इसके लिए दांव पर लगा देते हैं। उन्हीं में से एक हैं ऐश्वर्या श्योरेन। इन्होंने पहले तो मां के सपनों को पूरा करने के लिए मॉडलिंग को चुना और बाद में यूपीएससी के लिए मॉडलिंग को अलविदा कहकर यूपीएससी की तैयारी (UPSC ki Coaching) की और परीक्षा पास कर आईएएस (IAS Kaise bn skte hain) बनीं। खूबसूरती में अव्वल होने के साथ-साथ दिमाग से भी इतनी तेज निकलीं कि इन्होंने 10 महीने की सेल्फ स्टडी के दम पर ही यूपीएससी की परीक्षा पास (Success Story of Aishwarya Sheoran) कर ली थी।

मिस इंडिया फेमिना का मिल चुका है खिताब

मिस इंडिया फेमिना का खिताब हासिल करने वाली ऐश्वर्या साल 2018 में अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास करने वाली आईएएस (IAS) अधिकारी हैं। ये बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहती थीं। शुरुआती शिक्षा दिल्ली में ही पूरी की। बारहवीं में अच्छे अंक लेकर टॉप भी किया। ऐश्वर्या ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shriram College of Commerce)से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। इसके बाद ऐश्वर्या ने मां का सपना पूरा करने के लिए मॉडलिंग को चुना। ऐश्वर्या की मां ने ही उनका नाम रखा था। 

खूबसूरती के दम पर मॉडलिंग में झंडे गाड़े

ऐश्वर्या ने साल 2014 में दिल्ली में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस का खिताब भी अपने नाम किया था। इसके बाद वह साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) प्रतियोगिता में शामिल हुईं और फाइनलिस्ट रहीं। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर छोड़ दिया तथा यूपीएससी की तैयारी (UPSC interview Coaching) में जुट गईं। ऐश्वर्या ने 2018 में कैट की परीक्षा भी दी और चयन भी हो गया था, लेकिन उनका सपना IAS बनने का था, इसलिए प्रवेश नहीं लिया।

फॉलाअर्स करते रहते हैं खूबसूरती व इंटेलीजेंसी की तारीफ

अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास करने वाली ऐश्वर्या कई घंटों तक सेल्फ स्टडी करती थीं। मॉडलिंग करियर छोड़कर यूपीएससी के लिए ऐश्वर्या ने 10 महीने घर पर ही रहकर सेल्फ स्टडी की थी। बिना कोचिंग (UPSC Ki Coaching) के ही उन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास कर ली और 93वीं रैंक हासिल करके प्रेरणास्रोत बन गई। ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। वह खूबसूरती में भी किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।  वह अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। फॉलोअर्स उनकी खूबसूरती व ब्रेन यानी इंटेलीजेंसी की खूब तारीफ भी करते हैं। इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के अनेक फॉलोअर्स हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now