IAS Success Story : मॉडलिंग करियर छोड़ केवल 10 महीने की तैयारी, मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चूकी ऐश्वर्या अब बन गई IAS अफसर

My Job Alarm - (Success Story) देश में आए साल यूपीएससी की परिक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें की देश के लाखों विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। देश के न जाने कितने ही कोचिंग सेंटर यूपीएससी के उम्मीदारों से भरे पड़ें है। हर साल परिक्षा के आयोजन के बाद ऐसा नही है कि सभी के हाथ सफलता ही लगती है। कुछ उम्मीदवार तो आए सल अपना भाग्य आजमाते है। आज हम आपको एक ऐसी महिला की युपीएससी की सफलता की कहानी (success story in hindi) के बारे में बताने वाले हे जिसने कि महज 10 महीने के तैयारी में ही ऐसा कमाल कर दिया कि उनकी सफलता आज सुर्खियों में बनी हुई है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण (IAS Officer Aishwarya Sheoran story) की, जो कि साल 2015 में मिस दिल्ली (Miss Delhi) का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह अगले ही साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है। इनको अपने मॉडलिंग करियर से बेहद प्यार है।
ऐश्वर्या का शुरूआती जीवन
आईएएस ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली एक लड़की है जिसने कि बिना किसी कोचिंग की सहायता के ही ये मुकाम हासिल किया (Aishwarya's early life) है। ऐश्वर्या ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE Exam preparation) की तैयारी महज 10 महीने के भीतर ही कर ली थी। इसके लिए उन्होंने घर पर रह कर ही तैयारी की थी, जिसके परिणामस्वरूप वो अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर (IAS Officer story) बनने में सफल हुईं।
मॉडलिंग से की करियर की शुरूआत
इनके करियर के बारे में बता दें कि ऐश्वर्या यूपीएससी की तैयारी से पहले मॉडलिंग (Modelling carrer) किया करती थीं। ऐसा नही हे कि उनके करियर में उन्हे कुछ स्कोप नही नजर आ रहा था। उनका मॉडलिंग करियर भी काफी अच्छा चल रहा था और वह साल 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस चुनी गई थीं। इसके बाद उन्होंने इसी प्रकार मॉडलिंग में कई बेहतरीन मुकाम हासिल किए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी (UPSC preparation) करने का फैसला किया। उन्होंने साल 2018 में सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam preparations tips) के लिए तैयारी शुरू की और महज 10 महीने की तैयारी में ही परीक्षा पास कर सफलता हासिल कर ली।
ऐश्वर्या का परिवार
इनके परिवार के बारे में बता दें कि ऐश्वर्या की पूरी फैमिली (IAS Aishwarya's family) शुरू से दिल्ली में रहती थी। वह पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छी थीं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की थी। उन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97।5 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था। 12वीं करने के बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Sri Ram College of Commerce Delhi) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
ऐश्वर्या की क्वालिफिकेशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद ऐश्वर्या ने साल 2018 में कैट का एग्जाम भी दिया था और उनका आईआईएम इंदौर (IIM Indore) में सेलेक्शन भी हो गया था, लेकिन उन्होंने एडमिशन नहीं लिया, क्योंकि उनका पूरा फोकस सिविल सेवा की परीक्षा (UPSC Exam) पर था।