My job alarm

IAS अफसर ने बताई अपनी पहली सैलरी, 40 साल पहले इतने मिलते थे पैसे

IAS Rohit kumar First salary : बात करीब चार दशक पहले की है। फिलहाल आईएएस के पद पर कार्यरत रोहित कुमार सिंह ने उस समय में मिले अपने पहले वेतन की जानकारी साझा की है। उनके अनुसार तब फोर डिजिट में सैलरी मिलना बहुत बड़ी बात थी। उसे रॉयल सैलरी यानी राजसी वेतन कहा जाता था। वे उस समय यह सैलरी पाकर भी बेहद संतुष्ट थे। आज की तुलना में वह सैलरी सैकड़ों गुना कम है। आइये जानते हैं इस बारे में डिटेल से इस खबर में।

 | 
IAS अफसर ने बताई अपनी पहली सैलरी, 40 साल पहले इतने मिलते थे पैसे

My job alarm -(IAS salary) : वर्ष 1984 में टाटा कंसलटेंसी सर्विस (TCS) में नौकरी कर चुके रोहित कुमार सिंह रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं। सबसे पहले उन्होंने IIT पास कर TCS में नौकरी की। उस समय उनकी सैलरी 1 हजार रुपये से थोड़ी सी ज्यादा थी, लेकिन यही तब हाई सैलरी व रॉयल सैलरी (IAS ki salary litni hoti hai) कही जाती थी। हालांकि रोहित कुमार सिंह ने बाद में टीसीएस की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा (UPSC exam) दी थी और आईएएस बनने का अपना सपना पूरा किया था। इस रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने अपने आईएएस बनने के बाद की भी पहली सैलरी बताई है। जानिये इस खबर में विस्तार से।


सोशल मीडिया पर शेयर किया पहला ऑफर लेटर 


अपने करियर के पलों को साझा करते हुए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रोहित कुमार सिंह (Retired IAS officer Rohit Kumar Singh) ने सोशल मीडिया पर अपने करियर के शुरुआती वेतन को लेकर जानकारी साझा की है। रोहित कुमार सिंह ने उस समय 1,300 रुपये प्रति माह वेतन वाली टीसीएस (TCS) की नौकरी के लिए अपने पहले ऑफर लेटर की तस्वीर शेयर की है। इस रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने कहा कि 40 साल पहले जब वे वर्क फोर्स में शामिल हुए थे, तो उस समय सिर्फ 1,300 रुपये अपने आप में एक राजसी वेतन (royal salary) था। 26 जून 1984 के उनके ऑफर लेटर से पता चलता है कि रोहित कुमार सिंह टीसीएस मुंबई (TCS Mumbai)में ट्रेनी के रूप में नियुक्त हुए थे और 1300 रुपये पहली सैलरी मिली थी।


कैंपस प्लेसमेंट के जरिये TCS में मिली थी पहली जॉब


बता दें कि रोहित कुमार सिंह 1989 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारी रहे हैं। इससे पहले वे मुंबई में ट्रेनी के रूप में टीसीएस में नियुक्त हुए थे। बाद में TCS की नौकरी छोड़  IAS बने थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (social media platform x) पर साझा की गई अपनी पोस्ट में  भारत सरकार के पूर्व सचिव रोहित कुमार ने इस पोस्ट के जरिये बताया है कि उन्होंने आईआईटी-बीएचयू (IIT-BHU) में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) मुंबई में पहली नौकरी ज्वाइन की थी। उन्होंने यह भी लिखा कि 1300 रुपये के शानदार वेतन के साथ यह नौकरी मिली थी। उन्होंने नरीमन पॉइंट पर एयर इंडिया (Air india) बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से दिखने वाले समुद्र के शानदार नजारे के बारे में भी इस पोस्ट में बताया


फिलहाल NCDRC के सदस्य हैं रोहित कुमार सिंह


भारत सरकार के पूर्व सचिव रहे रोहित कुमार सिंह फिलहाल राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) के सदस्य हैं। NCDRC की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। TCS में जॉब ज्वाइन करने के बाद रोहित ने अहम निर्णय लिया और न्यूयॉर्क की क्लार्कसन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई करने के लिए भारत छोड़ दिया।

आईएएस बनने के बाद इतनी थी पहली सैलरी


 रोहित कुमार सिंह ने न्यूयार्क की यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री लेने के बाद UPSC की परीक्षा दी और कड़ी मेहनत के दम पर IAS अधिकारी बने। उसके बाद करीब 30 साल से भी अधिक समय के अपने इस करियर के दौरान कई पदों पर कार्य किया है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने रोहित कुमार सिंह से आईएएस में प्रोबेशनर (IAS Rohit kumar singh ki first salary) के तौर पर शुरुआती सैलरी पूछी तो उन्होंने बताया कि 1989 में जब वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए थे, तब हर माह 2,200 रुपये वेतन मिलता था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now