Saving Account में रख सकते हैं बस इतने पैसे, जान लें लिमिट, वरना आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस
Saving Account cash limit : आज के समय में बैंक में सेविंग्स अकाउंट सभी के लिए जरूरी हो गया है। बैंक अकाउंट के द्वारा आप वित्तीय लेन-देन करने के अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। लेकिन अधिकतर लोग इस बात से अनजान हैं कि बैंक खाते में कितना पैसा जमा कर सकते हैं और लिमिट पार होने पर इनकम टैक्स विभाग क्या कार्रवाई करेगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
My job alarm - (Income tax) आज के डिजिटल पेमेंट के जमाने में हर किसी के पास बैंक खाता है। इन खातों में जमा रकम की डिटेल बैंक के पास तो होती ही है, साथ ही हर खाते पर इनकम टैक्स विभाग की नजर भी होती है। इसमें कितने रुपयों का कब लेन-देन किया गया तथा कब कितने रुपये जमा किए गए आदि की पूरी डिटेल इनकम टैक्स विभाग के पास होती है। अब बात यह आती है कि बैंक खाते में किस लिमिट तक पैसे जमा (bank account me kitna cash rakh skte hain) किए जा सकते हैं, इसका कई लोगों को नहीं पता। एक लिमिट से ज्यादा पैसे रखने पर क्या होगा और इनकम का सोर्स नहीं बता पाने की स्थिति में इनकम टैक्स विभाग (Income tax rules for cash deposit) द्वारा क्या एक्शन लिया जा सकता है। इन सभी के बारे में आइये जानते हैं इस खबर में।
आ सकते हैं इनकम टैक्स के रडार पर
डिजिटल बैंकिंग (digital banking) का चलन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन व ट्रांजेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है। कई बार लोग ब्याज मिलने के चक्कर में अपनी लाखों की बचत सेविंग अकाउंट (saving account ki cash limit) में डाल देते हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं। एक लिमिट से ज्यादा पैसा बैंक खाते में रखने पर आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर आ सकते हैं।
सेविंग अकाउंट में कैश रखने की लिमिट
वैसे तो सेविंग अकाउंट में पैसे रखने (saving account cash limit rule) की कोई लिमिट नहीं है, आप अपने बचत खाते में चाहे जितना पैसा जमा कर सकते हैं। लेकिन, अगर आपको अकाउंट में जमा रकम इनकम टैक्स के दायरे में आती है तो आपको कमाई के स्रोत सहित इसकी आधिकारिक जानकारी देनी होगी। नियम के अनुसार अगर आप एक वित्त वर्ष में 10 लाख रुपये से अधिक बैंक में जमा करते हैं, तो उसकी जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) को देनी होती है। खाते में कैश जमा करने की लिमिट का यह नियम एफडी (FD) में कैश डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और शेयरों में निवेश करने को लेकर भी लागू होता है।
कमाई का स्रोस बताना जरूरी
मान लिया कि आपने अपने खाते में 10 लाख रुपये से अधिक कैश जमा (bank account case rules) किया और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा आपकी कमाई का सोर्स पूछ जाने पर आप संतुष्टिपरक जवाब नहीं दे पाए तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में आप इनकम टैक्स विभाग की जांच के दायरे में भी आ सकते हैं। अगर जांच में आप पकड़े गए तो भारी जुर्माना लगने के साथ अन्य कार्रवाई भी हो सकती है। अगर आप फ्रॉड पाए जाते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax rules) खाते में जमा रकम पर 60 प्रतिशत टैक्स, 25 प्रतिशत सरचार्ज लगा सकता है यानी आपकी वह जमा की गई रकम से भी ज्यादा अदा आपको करना पड़ सकता है।
ये विकल्प भी हैं बेस्ट
बचत खाते में मोटी रकम रखने के बजाय आप अन्य विकल्प पर भी विचार (best investment options) कर सकते हैं। आप इस पैसे को शेयर बाजार या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, जिसमें आपको एक निश्चित समय बाद शानदार रिटर्न भी मिल सकता है। अगर बैंक में ही पैसे रखना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करा सकते हैं। एफडी आज के समय में सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। उस पर अच्छा ब्याज भी बैंकों की ओर से दिया जाता है। इससे आपको खाते में कैश के नियमों को लेकर टेंशन नहीं रहेगी।