My job alarm

सीनियर सिटीजन को FD क्यों मिलता है ज्यादा ब्याज, जानिये इसमें बैंकों का फायदा

FD Interest rates for senior Citizens : आजकल निवेश के लिए काफी विकल्प मौजूद है। लेकिन अगर सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प की अगर बात आए तो आपको सब के मुंह से एफडी का जिक्र ही सुनने को मिलने वाला है। एफडी निवेश का सबसे सुरक्षित और बेहतरीन जरिया माना जाता है। लेकिन एक सवाल एफडी कराने वालों और सब के मन में उठता है कि आखिर सीनियर सीटिजन्स को एफडी पर इतना ब्याज (Fixed Deposit in Bank)  क्यों ऑफर किया जाता है इससे वरिष्ठ नागरिकों को तो फायदा होता ही है लेकिन इससे बैंक को क्या फायदा है? आइए नीचे खबर में जान लें अपने इन सवालों का जवाब। 
 | 
सीनियर सिटीजन को FD क्यों मिलता है ज्यादा ब्याज, जानिये इसमें बैंकों का फायदा

My job alarm -(Benefits of FD investment) निवेश की बात आए और एफडी का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नही सकता है। एफडी युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सबके लिए भरोसेमंद जरिया है। एफडी में निवेश को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। वैसे तो बेशक इन्‍वेस्‍टमेंट के कई ऑप्‍शंस मौजूद (investment options in market)  हैं, लेकिन लोग अब भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को अपने पोर्टफोलियो में शामिल जरूर करते हैं। खासकर बुजुर्ग लोग अपनी रकम को ज्‍यादातर एफडी में ही निवेश करते हैं। अधिकतर बैंक भी सीनियर सिटीजंस को एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज (Higher interest on FD for senior citizens) की पेशकश करते हैं। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि बुजुर्गों को ज्‍यादा ब्‍याज देकर बैंक को क्‍या फायदा होता है? आइए आपको बताते हैं-


कैसे मिलता है बैंकों को लाभ


अगर आपके घर में कोई बुर्जुग है और वो भी निवेश करते है तो आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि आखिर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को इतना ब्याज कैसे ऑफर करते ( Why do banks give more interest to senior citizens)  है और इसका उन्हे क्या लाभ पहुंचता है तो  बता दें कि बुजुर्ग लोग अपनी रकम को ऐसी जगह पर निवेश करना ज्यादा पसंद करते (Investment Options for Senior Citizens)  हैं, जहां उनकी जमा पूंजी सुरक्षित रहे और उन्‍हें उस पर गारंटीड ब्‍याज भी मिलता रहे। बैंक सीनियर सिटीजंस की इस सोच को अच्‍छे से समझते हैं और उन्‍हें लो रिस्‍क वाली कैटेगरी में लॉन्‍ग टाइम इन्‍वेस्‍टर मानते हैं। 


ऐसे में एफडी पर सामान्‍य नागरिकों की तुलना में सीनियर सिटीजंस को ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर (interest rates for ss) करके वो उन्‍हें निवेश करने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं। ज्‍यादा ब्‍याज के चक्‍कर में ज्‍यादा से ज्‍यादा बुजुर्ग उस बैंक में पैसा निवेश करते हैं और इससे बैंक को फायदा मिलता (What are the advantages of FD)  है। 


वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज


बैंकों की ओर से बड़े ही चुनाव के साथ अपनी प्रायोरिटी लिस्ट तैयार की जाती है। बैंक भरोसमंद ग्राहकों को अपनी सूची में सबसे ऊपर रखते है। इस सूची में सबसे पहला वर्ग सीनियर सिटीजन का ही होता है। अधिकतर बैंक सीनियर सिटीजंस को प्राथमिकता वाले ग्राहकों की लिस्‍ट में शामिल करते हैं और सीनियर सिटीजन को अलग-अलग टेन्योर वाले FD पर जनरल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के मुकाबले 50 बेसिस प्‍वॉइंट यानी 0.50% ज्यादा ब्याज देते ( Bank FD interest rates) हैं। 

सुपर सीनियर सिटिजन्स को उफड पर ब्याज


केवल इतना ही नही, कुछ बैंक 80 साल या उससे अधिक उम्र वाले ‘सुपर सीनियर सिटिजन्स’ को 0.25% का और अतिरिक्त ब्याज देते (interest rates)  हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफडी कराने का एक फायदा ये भी है कि इस पर जिस ब्‍याज दर के साथ पैसा जमा किया जाता है, उसी ब्‍याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है। बीच में अगर बैंक ब्‍याज दरों में बदलाव करे तो उसका फर्क आपकी एफडी (Fixed Deposit) पर नहीं पड़ता। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now