ATM से पीएफ का पैसा कब निकाल सकेंगे, EPFO Rule पर आया ताजा अपडेट
EPFO Rule - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि भारतीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय पीएफ (Pension Fund) निकालने के नियमों में बदलाव करने की योजना बना रहा है। नए नियमों के अनुसार, एक ATM कार्ड की तरह कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे कर्मचारी अपने PF के पैसे एटीएम से निकाल सकेंगे। इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

My job alarm - EPFO Rule: भारतीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) पीएफ (Pension Fund) निकालने के नियमों में बदलाव करने की योजना बना रहा है। नए नियमों के अनुसार, एक ATM कार्ड की तरह कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे कर्मचारी अपने PF के पैसे एटीएम से निकाल सकेंगे। हालांकि, निकाले जाने वाली राशि कुल राशि का एक निश्चित प्रतिशत ही होगा। यह प्रणाली 2025 में शुरू होने की संभावना है। लेबर मिनिस्ट्री की सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने इसे लेकर क्या अपडेट दिया है। आइए ये जान लेते है नीचे इस खबर में-
बनाया जा रहा सिस्टम को बेहतर-
पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने की प्रक्रिया अभी जटिल है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस समस्या को हल करने के लिए सरकार EPFO के नियमों में संशोधन करने का विचार कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, लाभार्थी एटीएम से अपने पीएफ का 50 प्रतिशत राशि निकाल सकेंगे। लेबर मिनिस्ट्री की सचिव सुमिता डावरा (Labor Ministry Secretary Sumita Dawra) ने कहा कि मंत्रालय पीएफ प्रणाली के आईटी सिस्टम (IT systems of the PF system) को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले EPFO की सेवाओं में कई सुधार किए गए हैं, जिससे निकासी प्रक्रिया को सरल बनाने की कोशिश की गई है।
ATM से कब तक निकलेगा पैसा?
सुमिता डावरा पीएफ के पैसे को एटीएम (ATM) से निकालने को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2025 तक ATM वाली सुविधा शुरू की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जो जरूरी नहीं है उस प्रोसेस को हटाया जाएगा। जनवरी 2025 से पीएफ सिस्टम (PF System) में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईटी 2.1 संस्करण जैसे ही लागू किया जाएगा, वैसे ही ईपीएफओ मेंबर्स ATM से सीधे तौर पर पैसे निकाल सकते हैं।
और कितने बदलाव किए जाएंगे?
आपको बता दें कि पैसे निकालने के अलावा सिस्टम में और भी कई एडवांस (advance) सुधार किए जाएंगे। EPFO ने EPFO 3.0 को लागू करने को लेकर भी अपडेट दिया था। जिसमें कहा गया कि इससे ऑर्गेनाइजेशन PF होल्डर्स को और भी बहुत सी सुविधाएं दी जाएंगी। इन बदलाव से यूजर्स को आसान एक्सेस और फ्लेक्सिबिलिटी (Access and Flexibility) होगी। ATM-इनेबल विड्रॉल, करेंट कॉन्ट्रिब्यूशन कैप को हटाना और पेंशन कन्वर्जन को शामिल किया जाएगा।