Car Loan लेने के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर, जान लें ये जरूरी बातें
CIBIL Score For Car Loan: आमतौर पर जब लोग कार लेने का विचार करते हैं और उनके बजट में कमी रहती है तो वो लोन का सहारा लेते हैं। अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि कार लोन (car loan kese le) पर आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर इस रेंज में हैं तो आप काफी कम समय में ही चमचमाती कार को अपना बना सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

My job alarm - (car loan credit score): किसी भी लोन को देने से पहले बैंक आपका सिबिल स्कोर चैक जरूर करता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो बैंक या कोई भी संस्थान आपको काफी आसानी से लोन दे देता है। वहीं सिबिल स्कोर खराब होने पर आपको लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। सभी लोन पर आपको सिबिल स्कोर (CIBIL Score for car loan) के अनुसार अलग-अलग इंटरेस्ट रेट देने होते हैं। आमतौर पर अनसिक्योर्ड लोन के इंटरस्ट रेट ज्यादा होते हैं तो वहीं सिक्योर्ड लोन पर आपको कम ब्याज देना पड़ता है। ऐसे में जानते हैं कि कार लोन लेने पर आपका कितना सिबिल स्कोर होना जरूरी है।
लोन देने से पहले देखी जाता है वेतन व आय-
जब भी कोई व्यक्ति कार को खरीदता है और उसके पास बजट की कमी हो जाती है तो आमतौर पर वे लोन का सहारा लेते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कार लोन (how much cibil score is good for car loan) लेना कोई बच्चों का खेल नहीं है। कार लोन में आपकी क्रेडिट हिस्ट्री से लेकर सिबिल स्कोर हर एक चीज का प्रभाव पड़ता है। यहां तब की बैंक द्वारा आपकी वेतन भी देखा जाता है। वहीं अगर आपका cibil स्कोर खराब होता है तो इस स्थिति में आपके कार लोन लेने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी-
अगर आप कार लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने सिबिल स्कोर (car loan ke liya cibil score kitna hona chahiye) पर ध्यान देना चाहिए। वहीं कार लोन लेने से पहले बैंक की पॉलिसी, आय, वर्तमान लोन, नौकरी की स्थिरता, डाउनपेमेंट की राशि आदि कई फैक्टरों को के बारे में ढंग से जांच लें। हर फैक्टर को देखने के बाद ही लोन लें।
इनको दी जाती है प्राथमिकता -
आमतौर पर बैंक या कंपनी उन लोगों को कार लोन देते हैं, जिनका cibil score 700 या फिर उससे ज्यादा हो, क्योंकि इन लोगों की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होती है। इसके साथ ही बैंक इन लोगों पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं। वहीं इस बात को भी जान लें कि सिर्फ अच्छा सिबिल स्कोर होना ही कार लोन (how much cibil score required for car loan) लेने के लिए जरूरी नहीं है। इनके अलावा भी कई चीजों को देखा जाता है।
कम सिबिल स्कोर वालों को भी दिया जाता है कार लोन-
सिबिल स्कोर (cibil score) के अलावा भी बैंक द्वारा लोन देने से पहले कई फैक्टरों को देखा जाता है। अगर आप सिबिल स्कोर 700 से कम भी है तो भी बैंक इस स्थिति में भी आपको काफी आसानी से कार लोन दे सकता है। हालांकि, कम सिबिल स्कोर होने की स्थिति में आपको कार लोन पर ज्यादा ब्याज देना पड़ता है।