My job alarm

Personal Loan नहीं भरने पर क्या कर सकता है बैंक, लोन लेने वाले जान लें नियम

Personal Loan Rules : किसी न किसी काम में लिए हम पर्सनल लोन (Personal Loan) ले लेते हैं। पर्सनल लोन पर ब्याज (Personal Loan intrest) भी भारी भरकम लगता है। कई बार लोग किसी कारण से लोन नहीं चुका पाते। ऐसी स्थिति आने पर टेंशन अलग से हो जाती है। क्या आप जानते हैं कि अगर लोन नहीं चुकाया तो बैंक क्या कर सकता हैं। जानिए इस खबर में क्या है लोन (Loan repayment rules) न चुकाने पर नियम

 | 
Personal Loan Rules : पर्सनल लोन नहीं भरने पर क्या कर सकता है बैंक

My job alarm (Personal Loan Rules) :  अकसर परिस्थिति या इमरजेंसी आ जाती है, तब पर्सनल लोन काफी काम आता है। बैंक ग्राहकों को बड़ी आसानी से पर्सनल लोन (Personal Loan) दे देते हैं। वर्तमान में बैंक कुछ ही मिनटों में उपभोक्ता को पर्सनल लोन उपलब्ध करा देते हैं। हालांकि, बैंक (Bank Loan) के लिए पर्सनल लोन देना सबसे ज्यादा अनसिक्योर होता है। ग्राहक पर ही यह जिम्मेदारी बन जाती है कि वह समय पर इसका भुगतान कर दे। 

 

नहीं कर पाते लोन का भुगतान


कई बार बैंक उपभोक्ता किसी कारणवश लोन (Loan) को चुका नहीं भर पाता है। क्या आप जानते हैं कि ऐसे में बैंक को लोन न चुकाना महंगा पड़ सकता है। बात ये है कि भारत में पर्सनल लोन (Personal Loan) की अदायगी में चूक काफी गंभीर प्रभाव डाल सकती है। इससे बड़े वित्तीय और कानूनी परिणाम सामने आ सकते हैं। बैंकिंग सेक्टर के नियमों के अनुसार लोन न चुकाने वाले ग्राहकों पर बैंक कानूनी कार्रवाई (Legal case) अमल में ला सकता है। 

 

क्या कर सकता है बैंक 


जानकारी के अनुसार भारत में पर्सनल लोन (Personal Loan Defaulter) डिफॉल्टर के खिलाफ सिविल केस चलाया जा सकता है। बैंक (Bank Rules) की ओर से पुनर्भुगतान की मांग करते हुए उपभोक्ता पर ही सिविल कोर्ट में केस (Loan Case) दर्ज कराया जा सकता है। वहीं, लोन न चुकाने पर सामने वाले की संपत्ति जब्त की जा सकती है। इसके अलावा सैलरी भी जब्त की जा सकती है। 

 

आगे लोन लेना हो जाएगा मुश्किल


पर्सनल लोन (Personal Loan EMI) न भरने पर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर (Credit score) पर भी असर पड़ता है। इसके चलते भविष्य में लोन मिलने में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। बैंक उपभोक्ता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत भी केस दर्ज कराया जा सकता है। इसके तहत जेल भी देखनी पड़ सकती है। 

 

लोन लेने के लिए बैंक ये भी कर सकता है 


कई बार बैंक के सामने उपभोक्ता से लोन वसूलना चुनौती बन जाता है। बैंक लोन (Bank Loan Rules) की राशि जब वसूल नहीं कर पाते तो वे बकाया राशि वसूलने के लिए लोन वसूलने (loan collect) वाली एजेंसियों का सहारा ले सकते हैं। इससे उपभोक्ता को उत्पीड़न का सामना करना पड़ सकता है। उपभोक्ता की भी चिंता बढ़ सकती है।

जानिए क्या है आरबीआई के नियम 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए किस्त वसूली में निष्पक्ष व्यवहार करने को जरूरी करता है। लोन डिफॉल्ट (Loan Rules) के मामलों में बैंकों के लिए आरबीआई के नियमों (RBI Rules) का पालन करना जरूरी होता है। इन नियमों के अनुसार बैंक को कर्ज लेने वाले को वसूली शुरू करने से पहले नोटिस देना होगा। यहां हम आपको बता देते हैं कि ग्राहकों के हकों की रक्षा करते हुए बैंकों को आरबीआई ने गाइडलाइंस (RBI Guidlines) जारी की हुई है कि उचित और सम्मानजनक संपर्क करके कार्रवाई अमल में लाई जाए।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now