My job alarm

संभलकर करें credit card का यूज, नहीं तो फंस जाओगे कर्ज के जाल में

credit card using tips : डिजिटल युग के चलते कैशलेस पेमेंट का चलन अब काफी जोरों से चल रहा है, जिनमें कुछ ऑनलाइन पेमेंट की ऐप्लिकेशन हैं और क्रेडिट कार्ड भी हैं। क्रेडिट कार्ड सुविधाजनक होने के साथ ही मुश्किल समय में मददगार है तथा इसके इस्तेमाल से हमें हर ट्रांजैक्शन पर काफी छूट मिलती है, लेकिन अगर इस कार्ड का सही से इस्तेमाल (credit card ka use kaise kre) नहीं किया गया तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल के सही तरीके।
 | 
संभलकर करें credit card का यूज, नहीं तो फंस जाओगे कर्ज के जाल में

My job alarm - (credit card tips) आमतौर पर हर व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड होता है, लेकिन सभी लोग इसके जरिये खरीददारी पर मिलने वाली छूट के फायदे के बारे में ही जानते हैं। आपको बता दें कि इसके गलत तरीके से इस्तेमाल करने से आप बड़ी मुसीबत में भी फंस सकते हैं। गलत ढंग से क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर आपको इन पर मिलने वाले ऑफर (time pe bill kaise bhre) से ज्यादा कर्ज चुकाना पड़ सकता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।

 

 


समय पर करें बिल का भुगतान-


क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय हमेशा उसके बिल पेमेंट की डेट ध्यान में रखें या फिर 1 से 2 दिन पहले का बिल पेमेंट की डेट का अपने फोन के कैलेंडर में रिमाइंडर सेट करें (tips to pay credit card bil on time) जिससे अपको उस डेट को भुलने की कोई गुंजाईश न हो। अगर आप बिल पेमेंट की डेट पर बिल भुगतान करने में असफल होते हैं, तो आपको बैंक की इच्छा अनुसार पेनाल्टी पर भुगतान करना पडे़गा। जो आपकी वित्तिय समस्या को भी बढ़ा सकता है।

 


पर्सनल लोन लेकर करें बिल का भुगतान-


कई बार क्रेडिट कार्ड या दूसरे क्रेडिट कार्ड (how to use credit card) का बिल इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि उसे चुका पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप पर्सनल लोन लेकर भी कार्ड के बिलों को चुका सकते हैं। क्योंकि पर्सनल लोन के ब्याज दर क्रेडिट कार्ड (credit card news) से कम होते हैं। वहीं इसको चुकाने के लिए भी आपको ज्यादा वक्त दिया जाता है। जिसकी वजह से ईएमआई भी काफी कम हो जाती है। इसके अलावा पर्सनल लोन को मैनेज करना भी आसामन होता है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि जब तक आप पर्सनल लोन के बिलों को भर रहे हैं तब तक आप क्रेडिट कार्ड का यूज न करें।

 


बिल को करा लें EMI में कंवर्ट


अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल को नहीं चुका पा रहे हैं तो आप कंपनी से बात करके भी लोन की बाकि राशि की ईएमआई बनवा सकते हैं। जिसका मतलब है कि अगर आपके क्रेडिट कार्ड (how to clear credit card debt) का बिल 1 लाख रुपये का है और आप उसे नहीं चुका पा रहे हैं तो आप उसकी ईएमआई बनवा सकते हैं और इन किश्तों का धीरे-धीरे भुगतान कर सकते हैं। ईएमआई (simple ways to pay credit card bill) बनवाने पर आपको 42 फीसदी ब्याज देने की जरूरत नहीं होती है। 

 


कमाई को ध्यान में रखकर ही करें शॉपिंग-


अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो निश्चित रूप से आप इसके फायदों के बारे में भी जानते होंगे। लेकिन क्रेडिट कार्ड (interest rate on credit card balance) का यूज करते वक्त की गई एक छोटी सी भी गलती आपको भारी पड़ सकती है और आप कर्ज के जाल में फस सकते हैं। इसलिए आपको क्रेडिट कार्ड का यूज करते वक्त स्मार्ट तरीके को अपनाना होगा। आपको क्रेडिट कार्ड (credit card trap) से उतनी ही शॉपिंग करनी चाहिए, जितनी आपकी कमाई हो क्योंकि कई बार लोग बिना सोचे समझे ही क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते ही चले जाते हैं जिसकी वजह से वो क्रेडिट के जाल में फंस जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now