My job alarm

Sarkari Scheme के तहत मिल रही 300 यूनिट मुफ्त बिजली, सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी, फटाफट कर दें आवेदन

Government Scheme :बढ़ती महंगाई के साथ ही भारी भरकम बिजली बिलों ने भी लोगों के पूरे बजट को ही बिगाड़कर रख दिया है। आजकल घरों में अधिकाधिक बिजली उपकरण  उपयोग किए जाने लगे हैं, इनके उपयोग से तो उपभोक्ताओं पर और भी मार पड़ रही है। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार की एक खास योजना आपके बिजली खर्च को कम (bijli bill kaise kam kren)करने में मदद कर सकती है, जिससे आपको राहत मिल सकती है।

 | 
Sarkari Scheme के तहत मिल रही  300 यूनिट मुफ्त बिजली, सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी, फटाफट कर दें आवेदन 

My Job Alarm - (pradhan mantri bijli yojna): लगातार बढ़ते बिजली बिलों ने लोगों के लिए नई समस्याएं खड़ी कर दी हैं। सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य बिजली खर्च को कम करना है। इस योजना(pradhan mantri bijli yojna) के तहत, ऊर्जा कि बचत को बढ़ावा देना सौर ऊर्जा और ऊर्जा दक्ष उपकरणों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना है।

इससे न केवल बिजली के बिलों के खर्चों में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ होगा, जिससे लोगों को राहत मिल सकती है। इस योजना के तहत अब तक करीब 1.45 करोड़ पंजीकरण हो चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यदि आपने इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो जल्द आवेदन करें और इसका लाभ उठा सकते हैं।

 

कैसे उठाएं योजना का लाभ -

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फरवरी में शुरू की गई ‘सूर्य घर मुफ्त बिजली’ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) योजना के तहत पात्र परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। इसके साथ ही, सरकार घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी भी प्रदान करवा रही है। सोलर पैनल की स्थापना में बहुत ज्यादा लागत आती है, जिसे कम करने के लिए सरकार यह सब्सिडी दे रही है। इस योजना के तहत, सब्सिडी की रकम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। 
वर्तमान में, सब्सिडी को जारी करने में लगभग 30 दिनों का समय लगता है। सरकार इस प्रक्रिया को तेज करने की दिशा में काम कर रही है और इसका समय घटाकर केवल 7 दिन (kitne dino mein lagega solar panel) करने का निर्णय ले रही है। सरकार के इस सुधार से लाभार्थियों को सोलर पैनल (solar panel lagwaye) लगवाने में जल्दी मदद मिलेगी , जिससे वह लाभार्थी जल्दी से सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग कर सकेगा।

 

ऐसे होगी बिजली व रुपयों की बचत-

 

इस महंगाई के दौर में बिजली बिल (online billi bill bhrne ka treeka) भी लोगों कि कमर तोड़ने में पीछे नहीं है। लोगों का बिजली पर काफी खर्चा हो जाता है। गर्मियों में कूलर, AC का इस्तेमाल  तथा सर्दियों में रूम हीटर व इलेक्ट्रिक गीजर के यूज ने बिजली के मीटर को और खर्चे को तेज रफ़्तार से दौड़ने में सहायता की है। जिसके परिणामस्वरुप बिजली की मांग और उसके खर्चे आसमान छूने लगते हैं। 


यूपी में 20 प्रतिशत बिजली (UPPCL) महंगी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सरकार चाहती है कि ज्यादातर लोग सोलर पैनल लगवाने के पक्ष में हों क्योंकि सोलर पैनल बिजली की मांग और उसके खर्चे काे काफी हद तक कम कर देता है। इस विचार को ध्यान में रखते हुए लोग ज्यादा से ज्यादा सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके पैसे बचाएं सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली (muft bijli yojana) योजना की शुरुआत की है।

उपभोक्ताओं को मिलेगी सब्सिडी -

जैसे-जैसे मोदी सरकार (modi sarkar) की यह योजना चर्चा में आ रही है, वैसे ही इस योजना से जुड़ने वालों की संख्या में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। सुनने में यह भी आया है कि केंद्रीय मंत्री ने कुल 1.45 करोड़ पंजीकरण और 6.34 लाख रूफटॉप सोलर (solar panel roof top) इंस्टॉलेशन के आंकड़ों को लिखित उत्तर प्रदेश में राज्यसभा को दिया है। उन्होंने 3.66 लाख आवेदकों को जारी की गई सब्सिडी के बारे में भी बताया है।

यह राज्य है इस योजना का लाभ उठाने में आगे -

सरकारी आंकड़ाें से पता चलता है कि इस योजना का लाभ (muft bijli yojna) उठाने में गुजरात सबसे आगे है। गुजरात में 2,86,545 सोलर पैनल लगाए गए हैं। इसके बाद 1,26,344 महाराष्ट्र में और 53,423  सौलर पैनल उत्तर प्रदेश में इंस्टॉल किए हैं। इस बारे में केंद्रीय मंत्रालय का कहना है कि REC, DISCOMs और विक्रेताओं जैसे सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ समाधान व सफलता के लिए मंत्रालय समन्वय कर रहा है। इस सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आधिकारिक(official website) वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी, जिसके बाद आपके पात्र होने न होने का पता चल सकेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now