Tomato Price : टमाटर के भाव में तगड़ा उछाल, इतने रुपये किलो पहुंच गई कीमत
Tomato Price : दिल्ली समेत देश की मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. मौजूदा समय में टमाटर सबसे ज्यादा 'लाल' यानी सबसे महंगा (Tomato Price Hike) है. बता दें कि टमाटर 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा है. आम तौर पर महंगा रहने वाला सेब इस वक्त काफी सस्ता है.
My job alarm-. देश में करोड़ों लोग व्रत-उपवास रख रहे हैं. दरअसल आज नवरात्रि का छठा दिन है इसी बीच लगभग पूरे देश में टमाटर के दाम (tomato price today) आसमान छू रहे हैं. हालात ये हैं कि लगभग सभी सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले टमाटर के मुकाबले आम तौर पर महंगा रहने वाला सेब इस वक्त काफी सस्ता है. कारोबरी से लेकर आम आदमी तक सब परेशान हैं. कम आवक और पूर्व में वर्षा की वजह से सब्जियों के भाव आसमान पर हैं.
50 से 80 रुपये किलो बिक रहा सेब-
बता दें कि इन दिनों बाजार में सेब 50 से 80 रुपये किलो बिक रहा है, तो वहीं टमाटर 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा है. बात अगर आलू की करें तो आलू (Potato Price) 30 से 40 जबकि शिमला 160 रुपये किलो, फूल गोभी भी 120 रुपये बिक रही है.
राजधानी दिल्ली में क्या है सब्जियों का हाल-
दिल्ली की सबसे बड़ी मंडियों आजादपुर और गाजीपुर में सबसे ज्यादा महंगाई तो सलाद और कई सब्जियों में प्रयोग होने वाले टमाटर पर है, थोक में बड़ी मंडियों में टमाटर का भाव (Tomato price hike) 100 रुपए प्रति किलो है जबकि सेब का थोक भाव 50 से 70 रुपये किलो है. राजधानी दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी हो या ओखला और आजादपुर सब्जी मंडी, सभी जगह इन दिनों टमाटर की सप्लाई कम होने से दाम बढ़े हैं.
वेजीटेबल सप्लायर्स (Vegetable Suppliers) ने मीडिया से बातचीत पर बताया कि इस समय सप्लाई बेहद कम है और डिमांड ज्यादा जिसकी वजह से महंगाई बढ़ गई है, अभी राहत मिलने में कम से कम 15 से 20 दिन का इंतजार करना पड़ेगा.
वहीं गाजीपुर मंडी में ही सेब का दाम 50 से 80 तक है. व्यापारियों का कहना है कि इन दिनों सेब की बिक्री खूब बढ़ गई, एक तो ये बेहद मुफीद मौसम है और दूसरा की त्योहारों में सब्जी महंगी है.
सरकारी आंकड़े-
अगर सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि बीते एक महीने में टमाटर के दामों में 50 से 60 रुपए की बढ़ाेतरी देखने को मिल चुकी है. उपभोग्ता मंत्रालय (Consumer Ministry) के मुताबिक 4 सितंबर को टमाटर की कीमत 43 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो बढ़कर 100 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर जा चुकी है.
क्या कहते हैं विक्रेता-
मौजूदा समय में टमाटर इतना महंगा की आजकल मंडी से भी गायब है, नवरात्रि में डिमांड (Demand) खूब बढ़ी और सप्लाई (Supply) खत्म हो गई इसलिए हालात खराब हैं.