Today Silver Price - चांदी में आई 2,000 रुपये की गिरावट, सोने के भी गिरे दाम, चेक करें आज के रेट
Today Silver Price - अगर आपके घर में शादी है तो ये गोल्ड (Today Gold Price) खरीदने का अच्छा समय है। दरअसल आपको बता दें कि लगातार चौथे दिन सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी और चांदी के रेट में भी 2,000 रुपये की गिरावट आई है। ऐसे में खरीदारी करने से पहले जरूर चेक कर लें अपने शहर के रेट-
![Today Silver Price - चांदी में आई 2,000 रुपये की गिरावट, सोने के भी गिरे दाम, चेक करें आज के रेट](https://www.myjobalarm.com/static/c1e/client/117680/uploaded/b509e40f4ff1be238cd2484e6894bd8b.jpg)
My job alarm - (Gold Price Today) आज शनिवार 21 दिसंबर 2024 को सोना सस्ता हुआ है। गोल्ड लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ है। 24 कैरेट गोल्ड रेट 76,800 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में शादी है तो ये गोल्ड (Today Gold Price) खरीदने का अच्छा समय है। आज 21 दिसंबर को 10 ग्राम सोने के भाव में 350 रुपये तक का करेक्शन आया है। ऐसे में चेक करें कि आपके शहर में सोने का भाव क्या है। (Gold-Silver Price Hike)
21 दिसंबर को एक किलोग्राम चांदी का रेट-
बता दें कि, देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम (chandi ke daam) 90,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कल चांदी का भाव 92,500 रुपये पर था। चांदी के रेट में 2,000 रुपये की गिरावट आई है। (today silver price)
सोने-चांदी क्यों हुआ सस्ता-
व्यापारियों के अनुसार, लोकल ज्वैलर्स और इंडस्ट्रियल यूनिट (Local jewelers and industrial units) की कम मांग के कारण सोने की कीमतें घट रही हैं। वैश्विक बाजार में फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कम कटौती के संकेत से भी सोने की मांग में कमी आई है। घरेलू बाजार में 75,500 रुपये का स्तर कुछ हद तक समर्थन प्रदान कर रहा है, लेकिन ब्याज दरों की अनिश्चितता और आगामी आर्थिक आंकड़ों के परिणाम स्वरूप सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
क्या साल 2025 में आगे बढ़ेगा सोने का भाव?
बीते 2 हफ्तों का ट्रेंड देखें सोना एक रेन्ज में ही कारोबार कर रहा है। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि 10 ग्राम सोने का भाव साल 2025 में 90,000 रुपये तक जा सकता है। यानी, सोना अगले साल अच्छा रिटर्न देने वाला है। ऐसे में साल 2024 में ये गोल्ड में निवेश करने का बेस्ट टाइम हो सकता है। देश में सोने के भाव की कीमत लोकल और इंटरनेशनल कारणों से तय होती है। अमेरिका के मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर फैसले का असर सोने की कीमतों पर पड़ा है।
21 दिसंबर 2024 को ये रहा सोने का रेट-
शहर का नाम - 22 कैरेट गोल्ड रेट - 24 कैरेट गोल्ड रेट-
दिल्ली 70,550 76,950
नोएडा 70,550 76,950
गाजियाबाद 70,550 76,950
जयपुर 70,550 77,280
गुड़गांव 70,550 77,280
लखनऊ 70,550 77,280
मुंबई 70,400 76,800
कोलकाता 70,400 76,800
पटना 70,450 76,850
अहमदाबाद 70,450 76,850
भुवनेश्वर 70,400 76,800
बेंगलुरु 70,400 76,800