My job alarm

Tips for cheap loan : सस्ता लोन लेने के लिए अपनाएं ये टिप्स, झटपट होगा पास

Cheapest Personal Loan : आज के समय में महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अपना  खुद का घर खरीदना हो या फिर बेटी की शादी और बच्चों की पढ़ाई सभी कामों के लिए वित्तीय रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।किसी इमरजेंसी की स्थिती में व्यक्ति का एकमात्र सहारा होता है लोन लेना (Loan Tips)। अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से  कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए बैंक आपको आसानी से लोन दे सकती है।
 | 
Tips for cheap loan : सस्ता लोन लेने के लिए अपनाएं ये टिप्स, झटपट होगा पास

My job alarm - (personal loan) किसी इमरजेंसी में या फिर कोई महंगा सामान लेने में अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाए तो व्यक्ति लोन का ही सहारा लेता है। ऐसी स्थिती में पर्सनल लोन (Personal Loan)  बहुत काम का साबित हो सकता है, लेकिन इसमें इंटरेस्ट (Interest Rate)  रेट ज्यादा होते हैं ।  अगर आपको कम ब्याज दर पर लोन चाहिए तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बेहद सस्ती दर पर पर्सनल लोन पा सकेंगे। 

क्रेडिट स्कोर को रखें मेंटेन-


जब भी आप कभी सस्ती दर पर लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि आप अच्छा क्रेडिट स्कोर मेंटेन करें। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है तो आपको उतनी ही बेहतर दर पर लोन (tips to get personal loan) मिल सकता है। इसके लिए आपको दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ता । एक अच्छे क्रेडिट स्कोर का अर्थ है कि आप अपने बिल को समय से चुकता कर रहे हैं और कोई डिफॉल्ट नहीं करते हैं। ऐसे में बैंकों को ये आश्चासन मिल जाता है कि आप उनके पैसे समय पर चुका देंगे।

लोन लेने से पहले कई बैंकों की करें तुलना-


अगर आपको अपनी जरूरतों के लिए छोटा-मोटा लोन चाहिए तो आप बिना तुलना किए भी ऐसा लोन ले सकते हैं, क्योंकि उसमें काफी समय लगता है। वहीं, अगर आप बड़े लोन (Sasta Loan kaise milega)के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इसके लिए आपको पहले कुछ बैंकों की तुलना कर लेनी चाहिए। तुलना करते वक्त आपको ब्याज दरों के साथ दूसरे हिडन चार्ज भी देखने चाहिए। ध्यान रखें कि बैंक कितनी प्रोसेसिंग फीस ले रहा है, यानी की ध्यान रखें की ब्याज दर फिक्स है या रिड्यूसिंग बैंलेंस पर है या कोई दूसरा चार्ज तो नहीं लग रहा है। 

नेगोशिएशन कर मिल सकता बेहतर दर पर लोन -


लोन लेते समय में आपको कुछ बातों में जरूर गौर (personal loan lete samay kin bato ka dhyan rkhna chiye)करना चाहिए। गौर करें कि आप तमाम बैंकों से लोन की तुलना कर रहे हों, तो उस समय में ब्याज दर को लेकर बैंकों से नेगोशिएट कर सकते हैं। जब आप लोन के लिए बैंक से मोलभाव कर रहे हैं तो उस समय में बिल्कुल ना हिचकें। ऐसा हो सकता है कि नेगोशिएट(Negotiation se mil skt hai km byaj daro pr loan) कर के आपको एक बेहतर दर पर लोन मिल जाए।

सही टाइप के लोन का करें चुनाव-


अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इस बात पर ध्यान दें कि आप सही टाइप का लोन ही लें। आपको बता दें कि सिक्योर्ड लोन के तहत ब्याज दरें अनसिक्योर्ड से कम रहती हैं। यानी की पोसिबलिटी हो तो आप सिक्योर्ड लोन ही लें, ताकि आपके लोन पर ब्याज दरें (lowest interest rate personal loan) कम लग सकें। सिक्योर्ड लोन को आप आसानी से ले सकते हैं। ये लोन आप अपनी एफडी पर, म्यूचुअल फंड पर या किसी दूसरे निवेश के तहत ले सकते हैं।

लोन की अवधि का खास रखें ध्यान-


आप जब भी लोन लेते हैं तो आपने गौर किया होगा कि अधिक दिन के लिए ईएमआई बनवाने पर आपको बैंक की ओर से कम ब्याज ऑफर की जाती है तो इसका ये अर्थ बिल्कुल नहीं है कि आप कम ब्याज चुका रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आप कई दिनों तक ब्याज का भुगतान करते हैं, ना कि कम ब्याज (personal loan ke time period ka rkhe dhyan) चुकाते हैं। ऐसी स्थिती में आप  कोशिश करें की आपके लोन की अवधि आपकी अफॉर्डेबिलिटी के हिसाब से कम ही रहे, ताकि आप आसानी से लोन का भुगतान कर सकें और आपकी जेब पर कोई भार ना पड़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now