My job alarm

Gold पर लोन लेने वालों को जरूर पता होनी चाहिए ये बात, वरना बाद में हो सकती हैं परेशानी

Gold Loan Tips : सोना एक ऐसी चीज है जो आपको भविष्य के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। सोने में निवेश करना ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता होती है और आगे चलकर यही सोना आपको आर्थिक परेशानियों से बाहर निकलने में काफी मदद करता है। जैसे की कुछ लागों को अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी के लिए गोल्ड पर लोन लेने के बारे में सोचते हैं। लेकिन गोल्ड लोन लेने से पहले आपको इसके फायदे और नुकसान अच्छे से जान लेने चाहिए ताकि आपको बाद में कोई नुकसान न हो। जानिए...
 | 
Gold पर लोन लेने वालों को जरूर पता होनी चाहिए ये बात, वरना बाद में हो सकती हैं परेशानी

My Job Alarm - (Gold Loan) : आपको बता दें कि गोल्ड लोन एक ऐसा लोन होता (what is gold loan) है जो कि आपको बैंक द्वारा आपके सोने की कीमत के आधार पर दिया जाता है। तो अगर आप भी सोने को गिरवी रख लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले आपको इससे संबंधित कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है । ये जानकाररी आपको भविष्य में आने वाली मुसीबतों से बचने में काफी मदद करने वाली है। 


लेकिन अगर ऐसे में देखा जाए तो आज भी किसी देश की आर्थिक ताकत का अंदाजा इस बात से लगता है कि उसके पास कितना गोल्ड भंडार (country's gold storage) है। कभी-कभी तो सरकारें सोना गिरवी रखकर कर्ज भी लेती हैं। आम लोग भी अक्सर गोल्ड लोन लेते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है, इसे कहां से लेना लिया जाता है और गोल्ड लोने (gold loan) लेते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।


कब लेना चाहिए Gold Loan

दरअसल, अधिकतर लोग लोन का विकल्प तभी चुनते है जब उन्हे एकदम से या किसी बड़े काम के लिए पैसों की जरूरत होती है। आप बच्चों की पढ़ाई, शादी या फिर इमरजेंसी में मेडिकल खर्च जैसे कामों के लिए गोल्ड ले सकते (gold loan for medical emergency) हैं। इसे दूसरे अन्य लोन की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। लेकिन, गोल्ड लोन लेना तभी सही होता है, जब कुछ वक्त के लिए ही पैसों की दरकार हो।लेकिन घर या जमीन खरीदने जैसे बड़े खर्च के लिए गोल्ड लोन का इस्तेमाल (use of gold loan) करने से जोखिमों पर पहले अच्छे से सोच विचार कर लेना चाहिए।


बैंक या NBFC, जानिए कहां से लोन लेना हैं सही

अगर लोन लेने के बारे में आप सोच लें तो इससे अगला स्टेप ये हे कि आपको कहां से लोन लेना ठीक रहेगा तो आपको बता दें कि यह चीज आपकी सहूलियत पर निर्भर करती है। बैंक में कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन मिल जाता है। वहीं, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (Non-Banking Finance Companies) ब्याज ज्यादा लेती हैं, लेकिन कर्ज की रकम भी ज्यादा देते हैं।


NBFC का मुख्य धंधा ही सोने के बदले कर्ज देना होता है, इसलिए वहां गोल्ड लोन जल्दी अप्रूव भी हो जाता है। हालांकि, आपके कर्ज लेने से अलग-अलग बैंकों और NBFC में ब्याज दर पता (interest rates in NBFC's) कर लेनी चाहिए। गोल्ड लोन की अच्छी बात है कि यह अनसिक्योर्ड लोन (unsecured loan) जैसे पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉर्पोरेट लोन की तुलना में सस्‍ता पड़ता है।


Loan लेते समय एक्स्ट्रा चार्जेज पर दें ध्यान

आपकी इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि गोल्ड लोन में भी दूसरे आम लोन की तरह प्रोसेसिंग फीस (gold loan processing fees) लगती है, जो बैंकों और NBFC के हिसाब से अलग-अलग होती है। कुछ वित्तीय संस्थान इसमें रियायत भी देते हैं। प्रोसेसिंग फीस पर GST भी लगता है। कुछ बैंक वित्तीय संस्थान वैल्यूएशन फीस भी लेते हैं, जिसकी शुरुआत 250 रुपये से होती है। सर्विस चार्ज, SMS चार्ज और सिक्योर्ड कस्टडी फीस जैसे कुछ अन्य खर्चे भी होते (service charges on loan) हैं।


सही री-पेमेंट ऑप्शन चुनें

कर्ज देने वाले संस्थान आपको कर्ज की रकम और ब्याज का भुगतान (loan repayment) करने के लिए ढेरों विकल्प देते हैं। अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपके पास हर महीने पैसे आते हैं, तो EMI में पेमेंट कर सकते हैं। आपके पास एकमुश्त मूल भुगतान के साथ ब्याज भरने का विकल्प भी रहता है। बैंक अमूमन 3 महीने से 3 साल तक के लिए गोल्ड लोन देते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आपके कितने समय के लिए कर्ज चाहिए या फिर आप उसे कितने समय में लौटा सकते हैं।


जानिए गोल्ड पर कैसे मिलता है लोन

सोने के बदले कर्ज लेने की पहली शर्त है कि जिस गोल्ड को आप गिरवी रख रहे हैं, वो कम से कम 18 कैरेट शुद्ध होना (conditions for taking gold loan) चाहिए। बैंक या NBFC गहनों और सोने के सिक्कों के बदले ही लोन देते हैं। आप 50 ग्राम से ज्यादा वजन के सोने के सिक्के गिरवी नहीं रख सकते। वित्तीय संस्थान गोल्ड बार को भी गिरवी नहीं रखते।


Gold Loan पर डिफॉल्ट कर गए तो

यहां भी कर्ज वाला सामान्य नियम लागू होता है, अगर आप समय कर्ज नहीं चुका पाते, तो वित्तीय संस्थान को आपका सोना बेचने का हक है। साथ ही, अगर सोने का भाव (gold rate) गिरता है, तो आपसे अतिरिक्त सोना गिरवी रखने के लिए भी कहा जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now