LIC की ये स्कीम कर देगी मौज, 1 हजार के निवेश से 5 साल में 12 लाख की होगी कमाई
My job alarm - एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। हाल ही में एलआईसी की एक म्यूचुअल फंड स्कीम ने कम समय में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। जिसका नाम है - एलआईसी एमएफ डिविडेंड यील्ड फंड। इस म्यूचुअल फंड स्कीम में न्यूनतम एसआईपी निवेश सिर्फ 1,000 रुपये है। इसका बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई (TRI) है। यह स्कीम ऐसे लोगों के लिए है जो शेयर बाजार (Share market) में निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं है।
एलआईसी की MF स्कीम ने दिया शानदार रिटर्न-
ईटी नाउ डिजिटल ने एम्फी पर उपलब्ध म्यूचुअल फंड डेटा (Mutual Fund Data) का विश्लेषण किया। जिससे पता चलता है कि डिविडेंड यील्ड कैटेगरी (Dividend Yield Category) की कई योजनाओं ने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले तीन से पांच सालों में भी वे अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में कामयाब रही हैं।
पिछले एक साल में एलआईसी एमएफ डिविडेंड यील्ड फंड (डायरेक्ट प्लान) 60.25 प्रतिशत के सीएजीआर के साथ विजेता के रूप में उभरा है। इस स्कीम ने 37.13 प्रतिशत के बेंचमार्क रिटर्न को कहीं पीछे छोड़ दिया है।
म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Schemes) के पिछले रिटर्न के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने 5 साल से हर महीने इसमें दस हजार रुपये एसआईपी के जरिये लगाए होते तो उनका कॉर्पस (Corpus) बढ़कर 12,89,992 रुपये हो गया होता। इसमें सालाना रिटर्न 31.19 प्रतिशत होता।
म्यूचुअल फंड में निवेश न केवल अच्छा रिटर्न देता है, बल्कि चक्रवृद्धि की शक्ति को भी जोड़ता है। इससे निवेशकों को लंबी अवधि में एक अच्छा फंड बनाने में मदद मिलती है। म्यूचुअल फंड स्कीमों का प्रबंधन पेशेवर करते हैं। यह इन स्कीमों को निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प बनाता है।
टॉप होल्डिंंग्स में ये शेयर-
एलआईसी एमएफ डिविडेंड यील्ड फंड की टॉप होल्डिंग्स में
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services)
- रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन शामिल हैं।
टॉप 5 शेयरों में से प्रत्येक का स्कीम की संपत्ति का दो प्रतिशत से ज्यादा है। एलआईसी की डिविडेंड यील्ड योजना 21 दिसंबर, 2018 को शुरू हुई थी। इसने लॉन्च होने के बाद से 24.85 प्रतिशत रिटर्न दिया है।