My job alarm

खराब CIBIL Score सुधारने का ये तरीका है सबसे आसान, चुटकियों में मिल जाएगा लोन

How to Improve CIBIL Score : अगर आप लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो लोन लेने से पहले आपको अपने सिबिल स्कोर को मेंटेन करना पड़ता है। अगर आपका Cibil score खराब है तो कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देता है। वहीं इस स्थिति में किसी तरह से आपको लोन मिल भी जाता है तो इस पर आपको काफी ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। आइए विस्तार से जानते हैं क्रेडिट स्कोर सुधारने के तरीकों के बारे में। 

 | 
खराब CIBIL Score सुधारने का ये तरीका है सबसे आसान, चुटकियों में मिल जाएगा लोन 

My job alarm - कोई भी बैंक आपको लोन या कर्ज देने से पहले आपका सिबिल स्कोर चैक करता है।  ऐसे में एक बढ़िया सिबिल स्कोर मेंटेन करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। सिबिल स्कोर के खराब होने की कई वजह हो सकती है। ऐसे में आप इस सुधारने (Credit Score kaise sudhare) के लिए कुछ तरीकों को भी अपना सकते हैं। इससे आपको लोन मिलने में सुविधा रहेगी।

जानिये क्या होता है सिबिल स्कोर-


सिबिल स्कोर की निगरानी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी Credit Information Bureau India Limited करती है। इस कंपनी को आरबीआई की ओर से लाइसेंस दिया गया है। सिबिल स्कोर के लिए कंपनी के द्वारा लोगों की लोन व क्रेडिट हिस्ट्री आदि को ट्रेक किया जाता है। आपकी लोन हिस्ट्री को देखते हुए एक स्कोर तैयार किया जाता है। इस रेटिंग को ही सिबिल स्कोर कहा जाता है।

अच्छे व खराब सिबिल स्कोर के मानक-


सिबिल स्कोर एक पैमाना होता है, सिबिल स्कोर की मदद से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपको लोन लेने और उसको वापस चुकाने में कैसी गतिविधि निभाई है। इस रिकॉर्ड की रैंज 300 से 900 के बीच होती है। जिसमें से अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Rating Hindi) 300 से 600 की रैंज में हैं तो ये इस बात को दर्शाता है कि आप लोन चुकाने में सही नहीं रहे हैं। वहीं, 750 से 900 के बीच का सिबिल स्कोर इस बात को बताता है कि आपका कर्ज लौटाने का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। 750 से कम स्कोर खराब सिबिल स्कोर (kharab CIBIL Score) माना जाता है। 

वक्त पर करें इएमआई की पेमेंट-


अगर आप एक निश्चित समय पर कर्ज को नहीं चुकाते, तो इससे आपका सिबिल स्कोर काफी ज्यादा खराब हो सकता है। वहीं आपको EMI की पेमेंट (EMI payment kab karni chahiye) करते समय इस बात का ध्यान रखना आप उस लोन की किस्तों को वक्त पर चुका दें। अगर आप किस्तों को चुकाने में देरी करते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। 

अच्छा क्रेडिट बैलेंस बनाएं-


आपके पास होम लोन और कार लोन जैसे सिक्योर्ड लोन के साथ पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे अनसिक्योर्ड लोन का ठीकठाक तालमेल होना चाहिए। बैंक और NBFC (Non-bank financial companies) अमूमन सिक्योर्ड लोन वालों को ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आपने अनसिक्योर्ड लोन ज्यादा लिये हैं तो अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए ऐसे लोन का भुगतान पहले कर दें। ऐसा करने से आपको क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score increase) बेहतर होगा। अगर आपने क्रेडिट कार्ड का यूज किया है तो इस बात की कोशिश करें कि आप उसे तय तारीख से पहले भर दें। 

तय तारीख से पहले भरें क्रेडिट कार्ड बिल


अगर आपने कोई पेमेंट क्रेडिट कार्ड का यूज करके की है तो आपको सबसे पहले इस बात की कोशिश करनी चाहिए कि आप क्रेडिट कार्ड (Credit card) की पेमेंट को रिपेमेंट की तय तारीख से पहले ही भर दें। ऐसा करने से आपको क्रेडिट स्कोर सुधारने में मदद मिलेगी।

गारंटर बनाने से बचें-

अगर आप कोई भी ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) खुलवाते हैं या फिर कोई लोन लेते हैं तो ऐसी परिस्थिति में आपको गारंटर बनाने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर गारंटर बनने वाली पार्टी कोई डिफॉल्ट करती है, तो उसका प्रभाव आपके सिबिल स्कोर पर भी पड़ सकता है। साथ ही में आपको एक साथ कई लोन नहीं लेने चाहिए। अगर आप कोई दूसरा लोन (Loan) लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस बात की कोशिश कि आप नए लोन की राशि से पहले पुराने लोन को चुकाएं ताकि आपके ऊपर कर्ज का भार कम हो। ऐसा करने से भी आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ सकता है। 

इससे ज्यादा न करें क्रेडिट कार्ड का यूज-


अगर आपने किसी भी बैंक से कोई Credit Card लेते हैं तो ध्यान दें कि आप इस क्रेडिट कार्ड का यूज लिमिट से ज्यादा न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप काफी कम समय में ही अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकते हैं। वहीं कोशिश करें कि आप हर महीने अपनी क्रेडिट लिमिट (Credit Card limit) का सिर्फ 30 प्रतिशत अमाउंट ही यूज करें। वहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड का यूज बिना सोचे समझे करते हैं तो इससे आपको मुश्किलें हो सकती हैं और आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। 

रीपेमेंट करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान


अगर आप कोई लोन लेते हैं तो आपको रीपेमेंट (Loan News) करने की अवधि को ज्यादा रखना चाहिए। ऐसा करने से आप आसानी किस्तों में अपने लोन को चुका सकते हैं। अगर किस्ते छोटी होगी तो आपको लोन (Long term loan benefits) चुकाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इससे EMI कम रहेगी और आपको कर्ज चुकाने के लिए लंबा वक्त मिल जाएगा। इस स्थिति में लोन के डिफॉल्ट होने का खतरा काफी कम हो जाता है और आपका सिबिल स्कोर भी बेहतर होता जाएगा।

इतने वक्त में सुधर जाता है सिबिल स्कोर

अगर आप CIBIL Score के सुधरने में लगने वाले वक्त के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ये पूरी तरह से ही आपकी आर्थिक स्थिति के ऊपर निर्भर करता है। वहीं अगर आप कुछ समय के बाद अपने कर्ज को चुका देते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर (Credit score) 4 से 13 महीनों में ही सुधरने लग जाता है। लेकिन ध्यान दें कि आपको अपने पैसों को खर्च करने के मामले में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। 

सिबिल स्कोर चैक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप


- सबसे पहले आपको https://www.cibil.com पर जाना होगा। 
- लिंक पर जाने के बाद आप यहां पर दिख रहे 'Get your CIBIL Score' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप्शन पर क्लिक करने के बाद इसमें अपना नाम, ई-मेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें। ऐसे करने के बाद अपनी एक आईडी को सबमिट करें। जिसके बाद आपको पिन कोड, जन्म तिथि और फोन नंबर को लिखना होगा। 
- इतना काम करने के बाद आपको 'accept and continue' पर विकल्प पर क्लिक करें।
- यहा पर आपको दर्ज किये हुए रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। आपको इस ओटीपी को टाइन करना है। जिसके बाद आप 'Continue' के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- इसके बाद आपको go to dashboard के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इतना करने के बाद अपना क्रेडिट स्कोर चैक करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now