730 दिन की FD पर ये बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, लोग धड़ाधड़ कर रहे निवेश
My job alarm - आज के समय में हर कोई सुरक्षित निवेश के विकल्प का ही चयन करता है। कुछ प्रतिशत लोग ही ऐसे होते है जो कि रिस्क लेकर पैसा डबल करने का हौसला रखते (investment tips) है। हमारे देश में अधिकतर लोग अपने और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हुए निवेश करते है। सुरक्षित निवेश की जब बात आए तो हर कोई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है और इसके पीछे कई बड़ी वजहें भी हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) यानी एफडी में निवेश करने वाले निवेशकों को एक तय अवधि के लिए अपना पैसा निवेश (money invetment tips) करना होगा। जिस पर उन्हें फिक्स्ड और गारंटीड रिटर्न (guranted return schemes) मिलता यानि ब्याज मिलता है। देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट रेगुलर बैंकों की तुलना में अलग-अलग स्मॉल फाइनेंस बैंक (small finance banks) अपने ग्राहकों को एफडी (fd schemes) पर ज्यादा और आकर्षक रिटर्न दे रहे हैं। आज हम यहां उन स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में जानेंगे, जो ग्राहकों को एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।
1. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank)
अगर आप एफडी में निवेश करने का सोच रहे है तो यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिनों की अवधि वाली एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 9.00 प्रतिशत का सालाना ब्याज दे रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 1001 दिनों की एफडी पर 9.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा (Unity Small Finance Bank interest rates) है
2. सूर्योदय स्मॉल वित्त बैंक (Suryoday Small Finance Bank)
वहीं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी स्कीम के बारे में बता दें कि ये बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 2 साल और 2 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 8.60 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि की एफडी पर 9.10 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा (Suryoday Small Finance Bank interest rates) है।
3. उत्कर्ष स्मॉल वित्त बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)
आखिरी बैंक के बारे में बता दें कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 730 दिनों से 1095 दिनों की अवधि और 1500 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 8.50 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन दोनों अवधि वाली एफडी पर 9.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा (Utkarsh Small Finance Bank interest rates) है।
4. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)
इसके अलावा, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 8.50 प्रतिशत का सालाना ब्याज दे रहा है। ये स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों की एफडी पर 9.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा (Suryoday Small Finance Bank interest rates) है।