My job alarm

2 साल की FD पर ये बैंक दे रहा बंपर ब्याज, लोग खूब पैसे कर रहे निवेश

Highest FD interest Rates : निवेश करने के लिए अकसर लोग ऐसे विकल्प की तलाश मे रहते है जिससे कि उनका डबल मुनाफा हो। ऐसी ही स्कीम और उनको ऑफर कर  रहे बैंक के बारे में आज हम आपको बताने वाले है। निवेश करने वालों के लिए ये खबर बड़े ही काम की है। 2 साल तक की एफडी पर बेहतरीन ब्याज चाहते है तो आइए चेक कर लें कौन सा है ये बैंक और कितनी है एफडी पर ब्याज (FD interest rates of bank) दरें....
 | 
2 साल की FD पर ये बैंक दे रहा बंपर ब्याज, लोग खूब पैसे कर रहे निवेश

My job alarm - FD Interest Rate : आजकल की महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। जैसे-जैसे समय आगे जा रहा है इसके और भी ज्यादा बढ़ने की पूरी-पूरी संभावनाएं है। ऐसे में आने वाले समय में अपने और अपने बचों के खर्चो को मेंटेन करने के लिए सेविंग्स करना बहद जरूरी है। इतना ही नही, आपको ऐसा निवेश प्लान (investment plan) तैयार करना है जिससे कि बचत के साथ ही आपका मुनाफा भी हो, आपके सेविंग्स डबल हो। ऐसे में सुरक्षित निवेश के तौर पर आपके सामने एक ऑप्शन ऐसा है जिससे कि सेविंग्स (saving schemes) के साथ ही आपका पैसा बढ़ता भी रहता है। आपको एफडी में निवेश (Invest in fixed deposit) करने पर अपनी सेविंग्स पर उचित ब्याज मिलता है। आज हम आपको उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको जमा रकम पर सबसे ज्यादा ब्याज (Highest interest rates on fd) मिलता है।  आम तौर पर जहां एफडी पर 6 से 7 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है, वहां ये बैंक आपको जमा रकम पर 9.5 फीसदी का इंटरेस्ट रेट देते हैं।  इन बैंकों में जमा रकम पर आप मोटा पैसा बना सकते हैं। एफडी जो हमेशा से सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है उस पर 9.5 फीसदी के दर से ब्याज मिल रहा है। आइए जान लें कौन से है ये बैंक....


1. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक  (Utkarsh Small Finance Bank)


अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर बपंर रिटर्न ऑफर कर रहा है। 2 से 3 साल के जमा पर ही यह बैंक सामान्य नागरिकों को 8.5 फीसदी का ब्याज मिलता है तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 9.10 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा (Utkarsh Small Finance Bank fd rates) है।  


2. नार्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक  (North East Small Finance Bank)


बंपर रिर्टन ऑफर कर रहे बैंकों में नार्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल है जो आपको 1111 दिनों के जमा पर 9.5 फीसदी का अधिकतम ब्याज देता है। इस जमा पर जहां सामान्य नागरिकों को 9 फीसदी तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 9.5 फीसदी का अधिकतम ब्याज मिलता (North East Small Finance Bank fd rates) है। वहीं इस बैंक में एक साल के जमा पर 7 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। 


3. सूर्योदय फाइनेंस बैंक  (Suryoday Finance Bank)


इन बैंकों की लिस्ट में सूर्योदय फाइनेंस बैंक भी शामिल है जो कि  2 साल के समान पर 9.15 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। इस टेन्योर के एफडी पर जहां सामान्य नागरिकों को 8.65 फीसदी का ब्याज मिलता है तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 9.15 फीसदी का ब्याज मिल रहा  (Suryoday Finance Bank fd rates) है। 


4. यूनिट स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unit Small Finance Bank)


जैसे कि हमने ऊपर बताया कि जो बैंक एफडी पर बंपर ब्याज दे रहे है वो ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक ही है। बड़े बैंकों के बजाए छोटे बैंक एफडी पर बपंर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक उनमें से एक है, जो 1001 दिन के जमा पर आपको 9.5 फीसदी का ब्याज देता है। इस टेन्योर के जमा पर जहां आम नागरिकों को 9 फीसदी तो वहीं वरिष्ट नागरिकों को 9.5 फीसदी का ब्याज मिलता (Unit Small Finance Bank fd rates)  है। 


5. शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक  (Shivalik Small Finance Bank)


शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक की अगर बात करें तो ये बैंक 18 महीने से 24 महीने के जमा पर जहां सामान्य नागरिकों को 8.55 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 9.05 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य लोगों की तुलना में अधिक ब्याज मिलता (Shivalik Small Finance Bank fd rates) है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now