FD में 10 लाख रुपये के निवेश पर 21 लाख दे रहा ये बैंक, जानिए पैसा डबल होने में कितना लगेगा समय
My job alarm - मौजूदा समय में आम लोगों के पास निवेश के लिए कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें म्यूचुअल फंड्स, पीपीएफ, एनपीएस, बैंक एफडी (Bank FD) जैसी कई स्कीम्स शामिल हैं। लेकिन आज भी ज्यादातार लो बैंक एफडी (Fixed Deposit)) को ही निवेश के लिए सबसे सुरक्षित निवेश मानते है। दरअसल, एफडी में एक बार अपनी सेविंग लगा देने के बाद तय दर के हिसाब से पूरे टेन्योर तक ब्याज का लाभ मिलता रहता है। यह बाजार के किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता है।
10 साल की FD पर डबल से भी ज्यादा हो जाएगा पैसा-
आमतौर पर लोग एफडी में 1 या 2 साल के लिए निवेश करते हैं। लेकिन अगर आप FD में लंबी अवधि के लिए निवेश करें तो आपको तगड़ा मुनाफा मिल सकता है। प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 10 साल की लंबी अवधि वाली एफडी स्कीम (FD Scheme) पर सामान्य ग्राहकों को 7 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इस अवधि की सबसे खास बात ये है कि इस ब्याज दर पर 10 साल की अवधि के लिए आप जितना मर्जी उतना पैसा लगा दें, मैच्यॉरिटी पर आपको डबल से भी ज्यादा पैसा मिलेगा।
Axis Bank में एफडी कराने पर मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे-
अगर आप इस बैंक में 10,00,000 रुपये की 10 साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर 20,01,597 रुपये मिलेंगे। बता दें कि, एक्सिस बैंक दस साल की अवधि वाली एफडी स्कीम पर सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को 7.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस अवधि की एफडी स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर 21,54,563 रुपये मिलेंगे।
HDFC बैंक में एफडी कराने पर मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे-
इसी तरह, अगर आप HDFC Bank में 10,00,000 रुपये की 10 साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर 20,01,463 रुपये मिलेंगे। बता दें कि, एचडीएफसी बैंक 10 साल की अवधि वाली एफडी स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 7.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अगर कोई सीनियर सीटीजन इस अवधि की एफडी स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर 21,02,197 रुपये मिलेंगे।