इस बैंक ने FD पर घटाया ब्याज, SBI, HDFC और PNB में जानें कौन सा बैंक दे रहा है एफडी पर ज्यादा रिटर्न
Bank News - अगर आप भी एफडी में निवेश कर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में SBI, HDFC, ICICI, Canara Bank और PNB समेत सभी बैंकों की ब्याज दरें बताने जा रहे है... ऐसे में निवेश करने से पहले आप भी फटाफट चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें-

My job alarm - Yes Bank ने 3 करोड़ रुपये से कम की जमाराशि पर सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। यह संशोधन 5 नवंबर, 2024 से प्रभावी होगा। इसके अनुसार, आम नागरिक अब 3.25% से 7.75% की FD ब्याज दरों का लाभ उठा सकेंगे, जबकि वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को 3.75% से 8.25% तक की दरें मिलेंगी।
18 महीने की FD अवधि पर सबसे अधिक ब्याज दर 7.75% और 8.25% प्रदान की जा रही है। यस बैंक के अलावा SBI, HDFC, ICICI, Canara Bank और PNB में कौन दे रहा ज्यादा ब्याज, आइए ये जान लेते नीचे इस खबर में-
SBI-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सामान्य नागरिकों के लिए 3.50% से 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 7.60% ब्याज दरें प्रदान करता है। "अमृत कलश" योजना में 400 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज मिलेगा, जो 31 मार्च 2025 तक वैध है।
ICICI बैंक -
ICICI बैंक की सावधि जमा (FD) पर आम नागरिकों को 3% से 7.25% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.80% तक ब्याज मिलता है। 15 से 18 महीने की अवधि के लिए यह उच्चतम ब्याज दर 7.80% और 7.25% है, जो निवेशकों के लिए लाभकारी है।
HDFC -
एचडीएफसी बैंक आम नागरिकों को 3% से 7.35% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 7.85% के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 2 वर्ष 11 महीने से 35 महीने की अवधि के लिए 7.25% और 7.75% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है।
केनरा बैंक -
बैंक 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर सामान्य लोगों के लिए 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत की ब्याज दरें प्रदान करता है। 444 दिनों की अवधि के लिए 7.25% और 7.75% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है।
PNB-
पंजाब नेशनल बैंक आम जनता के लिए 3.50% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 7.75% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। 400 दिनों की अवधि के लिए 7.25% और 7.75% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है।