My job alarm

FD वालों की इस बैंक ने कर दी बल्ले-बल्ले, लोन से भी ज्यादा ब्याज

Fixed Deposit :  इस महीने में कई बैंकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरें बढ़ा दी है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि RBL बैंक और फेडरल बैंक समेत कई बैंकों ने खास तरह की FD स्‍कीम शुरू की है. इन बैंकों की एफडी में निवेश कर आप तगड़ा रिटर्न पा सकते है.
 | 
FD वालों की इस बैंक ने कर दी बल्ले-बल्ले, लोन से भी ज्यादा ब्याज

My job alaram (Fixed Deposit: अगस्त के महीने में कई बैंकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें बढ़ाना या नई FD योजनाएं शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि RBL बैंक और फेडरल बैंक ने खास तरह की FD (Fixed Deposit) स्‍कीम शुरू की है. इन एफडी पर बैंक की तरफ से ज्यादा ब्याज द‍िया जा रहा है. लेकिन ये ऑफर ल‍िमिटेड टाइम पीर‍ियड के ल‍िए है. IDBI बैंक की तरफ से भी अपनी खास तरह की Fixed Deposit पर ब्याज दर बढ़ाई गई है।

 

आरबीएल बैंक (RBL Bank FD Rate) -

  • आरबीएल बैंक ने एक खास तरह की एफडी को शुरू क‍िया है, जिसका नाम है 'विजय फिक्स्ड डिपॉजिट्स'. यह ऑफर कुछ समय के लिए ही है. जिसकी दरें 8.1% से शुरू होकर 8.85% तक हैं।
  • बता दें कि निजी क्षेत्र का यह बैंक 500 दिन की एफडी योजना बुक करने वाले सामान्य एफडी ग्राहकों को 8.1% ब्याज दे रहा है।
  • सीनियर सिटीजन (60 वर्ष से अधिक लेकिन 80 वर्ष से कम आयु) को 8.6% और सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक आयु) को एफडी पर 8.85% की दर मिलेगी।
  • ग्राहक आरबीएल बैंक ऐप का उपयोग करके या बैंक शाखा में जाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट योजना बुक कर सकते हैं।

 

फेडरल बैंक FD RATE

  • फेडरल बैंक ने भी विशेष योजना (Fixed Deposit) की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहकों को 8.05% तक की सावधि जमा दरें प्रदान की जा रही हैं।
  • बैंक ने 400 दिन, 777 दिन और 50 महीने की अवधि वाली जमाओं के लिए नई दरों की घोषणा की है।
  • सामान्य नागरिकों को क्रमशः 7.35%, 7.40% और 7.40% की एफडी दरें प्रदान की जाएंगी।
  • वरिष्ठ नागरिकों को इन अवधियों की एफडी पर क्रमशः 7.85%, 7.90% और 7.90% ब्याज दरें मिलेंगी।
  • नॉन-कॉलेबल श्रेणी के अंतर्गत, बैंक सामान्य नागरिकों को क्रमशः 400 दिन, 777 दिन और 50 महीने की अवधि की एफडी पर 7.5%, 7.55% और 7.55% ब्याज दर दे रहा है।
  • सिनीयर सिटीजन को इन अवधि की FD पर क्रमशः 8%, 8.05% और 8.05% ब्याज दर दी जाएगी। ये दरें 1 करोड़ रुपये से अधिक की नॉन-कॉलेबल जमाराशियों पर लागू हैं।

 

IDBI Bank FD RATE

  • -IDBI Bank की आप 300 दिन वाली 'उत्सव FD' लेते हैं तो आपको 7.05% ब्याज मिलेगा. लेकिन अगर आप वरिष्ठ नागरिकों हैं तो आपको इसी FD पर 7.55% ब्याज मिलेगा.
  • अगर आप 700 दिनों के लिए 'उत्सव FD' लेते हैं तो आपको 7.20% ब्याज मिलेगा, और वरिष्ठ नागरिकों को 7.70% मिलेगा.
  • 375 दिनों वाली 'उत्सव FD' पर आम जनता के लिए ब्याज 7.15% से बढ़ाकर 7.25% कर दिया गया है, और वरिष्ठ नागरिकों  अब इस पर 7.75% (पहले 7.65%) पा सकते हैं.
  • 444 दिनों वाली 'उत्सव FD' पर आम जनता के लिए ब्याज 7.25% से बढ़ाकर 7.35% कर दिया गया है, और वरिष्ठ नागरिकों  अब इस पर 7.85% (पहले 7.75%) पा सकते हैं.
  • आप 444 दिन के लिए 'उत्सव FD' लेते हैं तो आम जनता को अब 7.35% ब्याज मिलेगा. पहले यह 7.25% का ब्‍याज था. वरिष्ठ नागरिकों इस पर पर 7.85% कमा सकते हैं, पहले यह 7.75% का था. नई दरें 15 अगस्त, 2024 से लागू हैं. 

 

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अमृत वृष्टि एफडी (SBI Amrit Vrishti FD)


देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई अमृत वृष्टि (Amrit Vrishti FD) एफडी 444 दिनों में मैच्योर होती है। इसमें सामान्य नागरिकों को सालाना 7.25 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटिजन को 7.75 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। आप इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। SBI की इस स्कीम में अधिकतम 3 करोड़ रुपये का ही निवेश कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now